तीर्थों के पुनरुद्धार के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध पर्यटन मंत्री
नैमिषारण्य।केंद्र की स्वदेश दर्शन 2.0 और प्रासाद स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत नैमिष वैदिक वेलनेस एक्सपीरियंस परियोजना के शुभारंभ पर नैमिष तीर्थ के सत्संग भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया । गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैमिषारण्य तीर्थ में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए श्रीनगर से किया ।
इस अवसर पर नैमिष के सत्संग भवन में प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की उपस्थिति में मोदी जी के भाषण का सीधा प्रसारण किया गया । पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत नैमिष के विकास के लिए 15.50 करोड़ रुपए दिए हैं ।
जिसके लिए प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए और तीर्थों का पुनरोद्धार करने के लिए प्रतिबद्ध है । काशी कॉरिडोर बनने के बाद लाखों लोग काशी आए हैं । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के राजस्व में वृद्धि हुई है ।
उत्तर प्रदेश में अपार संभावना है । नैमिषारण्य को हम प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में विकसित कर रही है । इसके अंतर्गत इसे सड़क के साथ ही हवाई व्यवस्था से जोड़ा जा रहा है । इस अवसर पर सांसद अशोक रावत, एमएलसी पवन सिंह, विधायक रामकृष्ण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, डिप्टी सेक्रेटरी इरशाद आलम, प्रोजेक्ट मैनेजर दिलीप चक्रवर्ती, प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर विजय प्रकाश, अमित नायक आदि जन मौजूद रहे ।
"नदी किनारे बनेगी ऋषि मुनियों जानकारी देने वाली वैदिक ट्रेल"
पौराणिक भूमि नैमिषारण्य के पुनरोत्थान और पुनरोद्धार के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों के समन्वय से विकास कार्य किए जा रहे हैं । यहां वैदिक ट्रेल के माध्यम से ऋषि मुनियों की परंपरा, सनातन धर्म में उनके योगदान को सहजने और प्रदर्शित करने का काम किया जा रहा है । गोमती नदी के राजघाट पर यात्री इस यात्रा को घने वन के बीच इस मनोरम यात्रा में शामिल हो सकेंगे ।
Mar 09 2024, 16:45