ट्रक में कोयला लोड कर रही पोकलैंड मशीन में अचानक लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थितकटरा रेलवे स्टेशन पर कोयले को ट्रक में लोड कर रही पोकलैंड मशीन में अचानक लगी आग मचा हड़कंप किसी तरह आग पर पाया काबू। आग की चपेट में आने सेमशीन जलकर खाक बाल-बाल बचा ड्राइवर । आग की सूचना के घंटों बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू ।
फिलहाल पोकलैंड में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।और चर्चा का विषय बना हुआ है। यह स्टेशन इस समय आस्था स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों केलिए आती जाती रहती है शुक्र है कोई बडी दुर्घटना नही हुआ। रेलवे परिसर मे हुई इस घटना को लेकर लोग चर्चा करते नजर आये।जी आरपी इंस्पेक्टर उदयराज से बात करने का प्रयास किया गया पर उनका मोबाइल नही उठा और इसके बाबत बात नही हो पाया।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर कोयले को ट्रक में पोकलैंड मशीन के माध्यम से लोड किया जा रहा था। लोड करते समय अचानक पोकलैंड मशीन में भीषण आग लग गई आग लगते ही ड्राइवर ने किसी तरीके से कूद कर अपनी जान बचाई और मशीन में लगी भीषण आग को देखते ही आसापास लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर काफी देर तक नहीं पहुंची तो कोयले को लोड कर रही जेसीबी और प्रेशर ट्रकों में लदे कोयले को ही पोकलैंड मशीन पर गिरा करके आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन फिर भी आग पर काबू नहीं पाया गया घंटों पोकलैंड मशीन लगी आग को कड़ी मशक्कत केबाद मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया।
दरअसल इस रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 4-5 माल गाड़ी से कोयले आते है और उन कोयलों को पोकलैंड मशीनों के माध्यम से उतर करके कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर स्टोर किया जाता है। और बड़े-बड़े ट्रैकों के माध्यम से इन कोयलों को पोकलैंड मशीन से लोड करके बजाज हिंदुस्तान पावर प्लांट कुंदुरखी भेजा जाता है। जहां पर इन कोयलों के माध्यम से बिजली का उत्पादन करके उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई किया जा रहा है। घटना बाबत थाना अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर कोयला का स्टोर करके अलग-अलग जगह पर ट्रकों के माध्यम से भेजा जाता है। आज एक पोकलैंड मशीन के द्वारा कोयले को ट्रक में लोड किया जा रहा है इसी से इसी दौरान मशीन में आग लग गई थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है केवल पोकलौंड मशीन का ही नुकसान हुआ है। मौके पर काम कर लोगों को अग्निशमन यंत्र पोकलैंड मशीन में भी रखने के शक्ति सख्त निर्देश दिए गए हैं।फिलहाल इस घटना को लेकर लोग चर्चा कर रहे इस समय यह स्टेशन जिले का सबसे वीआईपी स्टेशन है, यही से अयोध्या धाम जाने के लिए आस्था ट्रेनो का ठहराव होता है, शुक्र है कोई बडा हादसा नही हुआ।
Mar 09 2024, 16:12