/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz 1,040 गरीबों को मिलेगा उनके सपनों का घर, नवीनतम तकनीकी से बने मकान आपदारोधी पर्यावरण के अनुकूल narsingh481
1,040 गरीबों को मिलेगा उनके सपनों का घर, नवीनतम तकनीकी से बने मकान आपदारोधी पर्यावरण के अनुकूल
लखनऊ। सबके लिए आवास के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अभियान वर्ष 2014 से शुरू किया है। उसी का परिणाम है कि आज देश भर में करोड़ों गरीबों को उनके सपनों का घर मिल सका है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उपहार देंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री अपने उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान वर्चुअल माध्यम से लाइट हाउस प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे। आपको बताते चलें कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्लोबल हाऊसिंग टेक्नोलॉजी चैलेन्ज-इण्डिया के अन्तर्गत लाइट हाऊस प्रोजेक्ट अवध विहार योजना, लखनऊ के सेक्टर-5 में निर्मित किया गया है, जिसका क्षेत्रफ ल दो हेक्टेयर है। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 01 जनवरी 2021 को किया गया एवं 04.जनवरी 2021 से लाइट हाउस प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का निर्माण नवीन तकनीक PVC Formwork with Pre-Engineered Steel Structural System के माध्यम से किया गया है। इस तकनीकी का प्रयोग दुनिया के चुनिंदा देशों में होता है। इसके माध्यम से बेहद कम समय भवन निर्माण का कार्य पूरा किया जाता है। उक्त तकनीकी से मकान टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल एवं आपदारोधी होते हैं। इस तकनीकी का प्रयोग कनाडा जैसे देशों में किया जा रहा है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 34.50 वर्गमी. कारपेट एरिया के कुल 1040 भवन सम्मिलित हैं, जो स्टिल्ट प्लस 13 प्रकार के चार बहुमंजिला ब्लाकों में निर्मित हैं। उक्त परियोजना में आवास के साथ-साथ कम्यूनिटी सेन्टर, कॉमर्शियल सेन्टर, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (एसटीपी), पेयजल, डे्रनेज, आन्तरिक सडक़ें, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर लाईट, खुले हरित क्षेत्र, पार्किंग इत्यादि सुविधाएँ भी लाभार्थियों को मिलेंगी। परियोजना की कुल निर्माण लागत 130.90 करोड़ रुपए है, जिसमें समस्त अवस्थापना सहित प्रति आवास लागत 12.59 लाख रुपए है। परियोजना के लिए भारत सरकार द्वारा केन्द्रांश 1.50 लाख रुपए के अतिरिक्त केन्द्रीय टीआईजी के रूप में 4.00 लाख रुपए अतिरिक्त दिया गया है। इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा देय राज्यांश 1.00 लाख रुपए के अतिरिक्त राज्य टीआईजी के रूप में 1.33 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा दिया गया है। इस प्रकार परियोजना में कुल 7.83 लाख रुपए प्रति आवास का शासकीय अनुदान दिया गया है। अवशेष धनराशि 5.26 लाख रुपए लाभार्थी द्वारा वहन की गयी है। परियोजना में निर्मित होने वाले 1040 आवासों के सापेक्ष समस्त आवासों का आवंटन नियमानुसार पूर्ण कर लिया गया है।
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय की मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न
लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय के लिए निर्दिष्ट सामग्रियों के क्रय व अन्य बिंदुओं पर मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में हुई। इस अवसर पर शीलधर यादव अपर आयुक्त न्यायिक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सर्वप्रथम उप श्रमायुक्त लखनऊ ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय का शैक्षणिक सत्र 01 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ होगा, इसके लिए कक्षा नौवीं व कक्षा छठवीं में प्रवेश प्रक्रिया के लिए 13/03/2024 को मण्डल के राजकीय विद्यालयों के जिला स्तर पर परीक्षा आयोजित होगी, जिसमे लखनऊ मण्डल के सभी जिलों से कक्षा छठवीं के लिए 502 तथा कक्षा नौवीं के लिए 345 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिसके लिए आवश्यक प्रबन्ध कर दिए गए हैं, इसी प्रकार से फर्नीचर व अन्य सामाग्री क्रय करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए चर्चा हुई तथा विद्यालय मे उपलब्ध इण्टरनेट की स्पीड 10 mbps से 100 mbps करने पर सहमति बनी, जिससे कि विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक के द्वारा शिक्षा प्रदान की जाये।

मण्डलायुक्त ने सुझाव दिया कि विद्यालय की समस्त गतिविधियों की कमेटी बनायी जाये और उन कमेटियों में विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। मण्डलायुक्त ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय की भूमि का परीक्षण करें, जिससे कि वहां पर लगाये गये पेड-पौधों की वृद्धि उचित प्रकार से हो सके तथा विद्यालय प्रांगण हरियाली से भरपूर लगे, मण्डलायुक्त ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि विद्यालय में उपलब्ध बजट के अनुरूप विद्यार्थियों के खेलने के लिए खेल के मैदान निर्मित किये जाये। विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के लिए विद्यालय में निर्मित कैन्टीन को प्रारम्भ किया जाये, जिससे कि सभी को उचित सुविधाएं उपलब्ध हो सके। विद्यालय मे कम्प्यूटर शिक्षक का एक पद रिक्त है, सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि इस पद को प्राप्त एसओपी के अनुसार शीघ्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय का विद्युत लोड विद्यालय के विद्युत खपत के अनुरूप किया जाये, तथा छतों पर सोलर सिस्टम लगवाये जाये।
नुक्कड़ नाटक के जरिए संरक्षा जागरूकता अभियान
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य के लिए मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया के निर्देशन में लखनऊ-बाराबंकी खंड में समपार संख्या 06 स्पेशल, 03 एएमएल स्पेशल एवं 04 एमएल स्पेशल तथा लखनऊ जं0 स्टेशन पर संरक्षा जागरूकता अभियान के तहत संरक्षा सलाहकारों द्वारा समपार/रेल उपयोगकर्ताओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संरक्षा ज्ञान दिया गया।

संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत रेल/समपार उपयोगकर्ताओं को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पार न करने, समपार अथवा उपरिगामी सेतु से ट्रैक पार करने एवं रेलगाड़ियों में चैन पुलिंग न करने तथा ज्वलनशील पदार्थों को साथ लेकर यात्रा न करने के लिए जागरुक किया गया। इसके साथ ही गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने, रेलवे ट्रैक व विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा लाइन किनारे मवेशियों को न आने देने के संबंध में संरक्षा जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर 200 संरक्षा जागरुकता संबंधित पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया।
घायलों का हाल-चाल लेने पहुंची मंडलायुक्त और जिलाधिकारी
लखनऊ। राजधानी के हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। जिससे 9 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान पांच लोगों की मृत्यु हो गयी और 4 लोग अभी घायल है। हादसे में घायल लोगों का हाल चाल और उनको उपलब्ध कराए जा रहे इलाज का जायज़ा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डा रोशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार केजीएमयू स्थित बर्न वार्ड पहुंचे। जहां मंडलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उन्हें उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही नायब तहसीलदार सदर को एक अधिकारी की ड्यूटी अस्पताल में लगाने के निर्देश दिए।

मृतकों के नाम

1- मुशीर पुत्र पुत्तू उम्र करीब 50 वर्ष निवासी हाता हजरत साहब कस्बा काकोरी थाना काकोरी
2-हुस्न बानो पत्नी मुशीर उम्र करीब 45 वर्ष निवासी उपरोक्त
3- रइया पुत्री बबलू उम्र करीब 7 वर्ष निवासी उपरोक्त
4- हुमा पुत्री अजमद उम्र करीब 04 वर्ष निवासी उपरोक्त
5- हिना पुत्री अजमद उम्र करीब 02 वर्ष निवासी उपरोक्त

घायलों के नाम-
01- ईशा पुत्री मुशीर उम्र करीब 17 वर्ष
2- लकब पुत्री मुशीर उम्र करीब 21 वर्ष
3- मुशीर के बहनोई अजमद उम्र करीब 34 वर्ष 4-अनम पुत्री बबलू(मुशीर के भाई) उम्र करीब 18 वर्ष
राज्य राजधानी क्षेत्र बनने से लखनऊ सहित आसपास के सभी जिलों का और अधिक गति से होगा विकास : संजय गुप्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने हरदोई, सीतापुर ,बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली को जोड़कर लखनऊ को राज्य राजधानी क्षेत्र के रूप में विकसित किए जाने के प्रस्ताव पास होने पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने प्रसन्नता जाहिर की।

उन्होंने कहा कि इससे लखनऊ सहित आसपास के जिलों का विकास और अधिक गति से होगा तथा व्यापारियों को लाभ होगा प्रदेश एवं विशेष रूप से लखनऊ में व्यापार और तेजी से बढ़ेगा तथा रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने योगी सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएं।
संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
लखनऊ। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर सोमवार को अपनी 17 सूत्रीय मांगों के लेकर कर्मचारी प्रेरणा स्थल स्व बाबू बीएन सिंह जी की प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता इं आरके भाटिया ने किया।

धरने को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि तमाम पत्राचार के बावजूद सरकार पेंशनरों की समस्याओं को नजरंदाज कर रही है। जिससे पेंशनर्स में काफी रोष है। उन्होंने अपनी निम्नलिखित 17 सूत्रीय मांगों पर सरकार का ध्याना आकृष्ट करने में लिये एक दिवसीय धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।


प्रमुख मांग
1. प्रमुख सचिव, वित्त विभाग, उप्र शासन की अध्यक्षता में गठित पेंशनर सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन।
2. 30 जून, व 31 दिसम्बर, को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को काल्पनिक वेतनवृद्धि का लाभ।
3. 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर क्रमशः 05 प्रतिशत, 10 प्रतिशत व 15 प्रतिशत की पेंशनवृद्धि।
4. सेवानिवृत्ति के समय राशिकृत धनराशि की 15 वर्ष के बजाय 12 वर्ष में बहाली।
5. विधवा पुत्रवधू को पारिवारिक पेंशन का लाभ।
6. तदर्थ सेवाओं को पेंशन लाभ।
7. केन्द्रीय कर्मचारियेां की भॉति अप्रैल, 2005 के पूर्व विज्ञाप्ति पदों के सापेक्ष्य नियुक्त कार्मिकोें को पुरानी पेंशन योजना का लाभ।
8. नई पेंशन योजना के अन्तर्गत नियुक्त कार्मिकों को सेवानिवृत्ति के बाद भी पूर्ववत् निःशुल्क चिकित्सा सुविधा।
9. प्राथमिक शिक्षा विभाग तथा सार्वजनिक उपक्रमों के सेवानिवृत्त पेंशनर्स को सिविल पेंशनर्स की भॉति चिकित्सा सुविधा।
10. विधवा पुत्रवधू को आश्रित मानते हुये चिकित्सा सुविधा।
11. चिकित्सा परिचर्या नियमावली 2011 में अंकित आश्रित की न्यूनतम् आय में वृद्धि।
12. पं0 दीनदयाल उपाध्याय निःशुल्क चिकित्सा योजना के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन-पत्र प्रेषित करने तथा हेल्थ कार्ड डाउनलोड कराने की प्रक्रिया का सरलीकरण।
13. प्रदेश से बाहर आवासित पेंशनर्स को पंडित दीनदयाल उपाध्याय निःशुल्क चिकित्सा योजना का लाभ।
14. प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना से सम्बद्ध निजी चिकित्सालयों में सभी प्रकार की विशिष्ट चिकित्सा सुविधा।
15. विभिन्न प्रदेशों की भॉति उ0प्र0 के पेंशनर्स को भी परिवहन निगम की बसों के किराये में छूट।
16. शासन द्वारा गठित विवाद समाधान फोरम में पेंशनर प्रतिनिधि का नामॉकन।
17. प्रदेशीय पेंशनर संगठनों के दो पदाधिकारियों को सचिवालय प्रवेश-पत्र।
धरने में इं0 दिवाकर राय, इं बी0के0 सिंह, इं0 रतन सिंह, एनपी, आरएस ओझा, ओकार त्रिपाठी, श्रीमती रीता अवस्थी सहित तमाम पेंशनर्स उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का संचालन उप्र कल्याण समिति लखनऊ मण्डल के अशोक कुमार दुबे ने किया।
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी से लखनऊ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे एडवोकेट पंकज सिंह
लखनऊ। राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी नें आज लखनऊ लोकसभा सीट से एडवोकेट पंकज सिंह को प्रत्याशी घोषित किया

प्रत्याशी की फोटो ही उसका चुनाव चिन्ह होगा, इसी सिद्धांत के आधार पर राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी चुनाव लड़ाती रही है, इस बार भी लोकतान्त्रिक मूल्यों को मजबूत करने और क्लीन पॉलिटिक्स के लिए पार्टी स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को ही टिकट दे रही है |

विदित हो कि एडवोकेट पंकज सिंह गत विधानसभा चुनाव में लखनऊ के बक्शी तालाब क्षेत्र से राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे |

ऑटो टेंपो संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों ने मंडलायुक्त और जेसीबी कानून व्यवस्था से की मुलाकात
लखनऊ। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त के साथ ही जेसीपी कानून व्यवस्था से मुलाकात की।उनको ऑटो/टेम्पो के ठहराव स्थलों के संचालन में आ रही प्रमुख समस्याओं जैसे ठहराव स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण और स्थानीय और यातायात पुलिस से अपेक्षित सहयोग न मिलने के संबंध में बताया और समस्याओ के निराकरण की मांग की।

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने तत्काल अपर नगर आयुक्त पंकन श्रीवास्तव को संबंधित सभी जोनल अधिकारियों सहित संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियो के साथ मे बैठक कर संवाद करने और सहयोग करने के निर्देश दिए। जेसीपी कानून व्यवस्था ने इंस्पेक्टर कृष्णानगर को अवध नहर चौराहे पर व्यवस्था में बाधक बन रहे दो ऑटो चालकों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने के कड़े निर्देश दिए। सोमवार की मुलाकात में संयुक्त मोर्चा की ओर से पंकज दीक्षित(अध्यक्ष), राजेश राज (महामंत्री), शतावक्षी अवस्थी, मारूफ खान, सतनाम सिंह, आरिफ अली आदि मौजूद रहे।
49वीं में अंतर डिस्काम एवं परियोजना की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ के चौक स्टेडियम में 4 मार्च से 7 मार्च तक जाएगी खेली
लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की 49वीं में अंतर डिस्काम एवं परियोजना की टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ के चौक स्टेडियम में आगामी 4 मार्च से 7 मार्च तक खेली जाएगी।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश बिजली विभाग की नौ टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) अजय कुमार श्रीवास्तव होंगे। जबकि वरिष्ठ अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार होंगे। उद्घाटन समारोह 4 मार्च को सुबह 10 बजे से चौक स्टेडियम लखनऊ में होगा।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खंगरौत(IAS) होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक (काप्र एवं प्रशा)विकास चंद्र अग्रवाल होंगे। समापन समारोह आगामी 7 मार्च को शाम 3 बजे चौक स्टेडियम लखनऊ में होगा।
सनातनी संगठनों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी भारतीय जन जन पार्टीः मनीष महाजन
लखनऊ। भारतीय जन जन पार्टी की रविवार को फैजाबाद रोड के गोयल प्लाजा पार्टी मुख्यालय पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक बैठक हुई।

जिसमें पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय संयोजक पं मनीष महाजन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटी है पार्टी कई प्रदेशों में अपने कैंडिडेट खड़ी करेगी। उनकी पार्टी का गठबंधन कई सनातनी संगठन विचार वाली पार्टी से बात करके एक मंच तैयार किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से हिंदू महासभा, हिंदू समाज पार्टी, हिंदू वानर सेना, विश्व सनातन व कल्याण मंच आदि पार्टियों से बात हुई है। भारतीय जन जन पार्टी बिहार, महाराष्ट्र, वह उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। साथ ही जल्द एक मंच पर सभी पार्टी एक हो कर चुनाव लडेगी।

बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव रजत राम प्रजापति, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ उमाशंकर मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्निहोत्री, जिला अध्यक्ष लखनऊ, अभिषेक दुबे मंडल अध्यक्ष अयोध्या, अमित सिंह जिला प्रभारी, अतुल द्विवेदी अरविंद गुप्ता, सर्विस चौरसिया आकाश आदि लोग मौजूद रहे।