जिला विधिज्ञ संघ में अधिवक्ताओ ने आयोजित किया विदाई समारोह
जहानाबाद व्यवहार न्यायालय जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय सभागार में स्थानांतरित जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह को न्यायालय के वरीय एवं युवा अधिवक्ताओं के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि यहां काम किये लगभग 2 वर्ष 2 माह 22 दिन बीत गए। मैं भले ही आज इस जिले से जा रहा हूं लेकिन मेरा सिर्फ तन जा रहा है मन यही है , जब भी अवसर मिलेगा मै आपलोगो के बीच जरूर आऊंगा ! सर्विस में आना-जाना लगा रहता है, हम लोग कई दरवाजे के दस्तक होते हैं ! साथ ही उन्होंने बताया कि व्यवहार न्यायालय का परिसर एक मंदिर के समान होता है इसलिए हमें न्यायालय में आने और जाने के समय इनको प्रणाम करना चाहिए ! समारोह को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरजानंद प्रसाद ने जिला जज के कार्यों कि सराहना करते हुए बताया कि उनका स्वभाव एवं कार्यशैली बहुत ही शानदार रहा है, वह जहां भी जाएंगे अधिवक्ताओं और न्यायिक पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे । अधिवक्ताओं ने बताया कि जिला जज युवा अधिवक्ताओं में नया उमंग और जोश भरते थे मुस्कुराकर युवा अधिवक्ताओं को अपने कार्य करने के लिए प्रेरित किया करते थे ! वही विदाई समारोह में मौजूद परिवार न्यायाधीश मोतीस कुमार सिंह,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जावेद अहमद खान, राजेश कुमार वर्मा, रश्मि, राजेश पांडेय, कौशल किशोर,सीजीएम, एसडीजीएम, सभी न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे। सचिव अवधेश कुमार, वरीय अधिवक्ता नरेश शर्मा, अनिल शर्मा,महेंद्र सिंह, रामदयाल शर्मा, गफ्फार खान, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रामाश्रय शर्मा, बिंदुभूषण प्रसाद,रामबिंदु सिन्हा, विजय मिश्रा, सुधीर कुमार, रामलाडू प्रसाद, राकेश कुमार, समेत काफी संख्या में वरीय एवं कनीय अधिवक्ता इस विदाई समारोह में मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने जिला जज की उज्वल भविष्य की कामना की।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 08 2024, 21:20