हाई-स्कूल की परीक्षा देने आया बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार
नवाबगंज (गोण्डा)। कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज में कारागार से हाई - स्कूल की परीक्षा देने आया बाल अपचारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज में गुरूवार को हाई-स्कूल की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान का पेपर था। प्रथम पाली की परीक्षा देने के लिए गोंडा के बाल सुधार गृह में निरुद्ध बाल अपचारी ओमप्रकाश निषाद पुत्र राम दीन निवासी टिकरी थाना वजीरगंज भी पुलिस अभिरक्षा में परीक्षा देने आया था। परीक्षा के दौरान वह लघु शंका करने के बहाने गया और वहीं से पुलिस को चकमा देकर विद्यालय की चाहरदीवारी लांघ कर फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से बंदी के फरार होने की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गये। उपनिरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि बंदी बाल सुधार गृह में निरुद्ध था और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया है। विद्यालय में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Mar 08 2024, 16:36