जहानाबाद के स्थानांतरित जिला जज को दी गई भावभीनी विदाई, लोक अभियोजक ने की कार्यों की सराहना
जहानाबाद : व्यवहार न्यायालय के कॉन्फ्रेंस सभागार में स्थानांतरित जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह को जिला लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह, न्यायालय के सभी अपर लोक अभियोजक, विषेश लोक अभियोजक, एव सरकारी अधिवक्ता, के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर जिला जज ने कहा कि यहां काम किये लगभग दो वर्ष दो माह हो गए। यहां अधिवक्ताओं के सहयोग से शांतिपूर्ण और तनाव रहित होकर कार्य करने का मौका मिला। जिला लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजक से मिला सहयोग हमेशा याद रहेगा।
लोक अभियोजक सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिला जज के कार्यों कि सराहना करते हुए बताया कि उनका स्वभाव एवं कार्यशैली एकदम भिन्न हैं। वे हमेशा दूसरों को सम्मान देने के साथ-साथ सभी की बातों को ध्यान से सुनकर कार्य करने में ज्यादा पसंद करते थे, साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोगों को कभी यह महसूस नहीं हुआ कि कार्य निष्पादन में न्यायालय से कुछ परेशानी हुई हो।
विदाई समारोह में मौजूद परिवार न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह, उत्पाद न्यायाधीश राकेश कुमार प्रथम,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंदिता सिंह, जावेद अहमद खान, राजेश कुमार वर्मा, रश्मि,राजेश पांडे, कौशल किशोर, सीजीएम विकास झा, एसडीजीएम अदिति कुमारी, मुंशीफ प्रेरणा कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी अनीश कुमार, वैभव कुमार, आलोक कुमार के साथ-साथ अपर लोक अभियोजक बिंदुभूषण प्रसाद,रामबिंदु सिंहा, शैलेंद्र कुमार, शारदानंद कुमार, जीपी सच्चिदानंद प्रसाद, वीरेंद्र सिंह बिंदु,अजय कुमार कमलेश कुमार, राकेश कुमार, बुन्देल यादव,अवधेश कुमार, अफाक आलम, साधना शर्मा, किरण कुमारी, अमरनाथ कुमार, शिव चौधरी, सुनील कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार सिंह, राजीव रंजन, समेत सभी अभियोजक विदाई समारोह में मौजूद रहे।
जहानाबाद से वरुण कुमार
Mar 07 2024, 21:41