/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने आउट रीच कैंप में ग्रामवासियों को किया जागरूक Ayodhya
अवध विवि के छात्र-छात्राओं ने आउट रीच कैंप में ग्रामवासियों को किया जागरूक

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सिप्सा लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को ग्राम हाशापुर अयोध्या में आउट रीच कैंप लगाया गया। जिसमें गांव की महिलाओं, वृद्धो, किशोरियों एवं स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, गुड एंड बैड टच, सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार सिंह ने संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए आसपास किस प्रकार स्वच्छता रखे। इससे उन्होंने लोगों अवगत कराया। इसी क्रम में डॉ0 प्रज्ञा ने सरकारी योजनाओं से परिचित कराते हुए लोगों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

इसी क्रम में डॉ0 प्रभात कुमार सिंह ने बाल विकास के महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया। इसी दौरान छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरुक किया। इस अवसर पर सीमा तिवारी, स्वतंत्र कुमार त्रिपाठी, मंगलम, प्रिया, अनुष्का, प्रदीप, वात्सल्य, समृद्धि, साक्षी, सुमित सहित अन्य मौजूद रहे।

अविवि में श्रीराम का अर्थशास्त्र पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में ‘श्रीराम का अर्थशास्त्र‘ पुस्तक के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ।

अवध विश्वविद्यालय एवं भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला के अंतिम दिन गुरूवार को अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग में उक्त विषय से संबंधित विद्वानों का जमावड़ा रहा।

इस कार्यशाला में एनसीईआरटी, दिल्ली के सामाजिक विज्ञान शिक्षा विभाग की शोध परियोजना समन्वयक डॉ. प्रतिमा कुमारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में अन्तर्विषयी स्कूली शिक्षा के लिए वाल्मीकि रामायण में वर्णित ‘श्री राम के आर्थिक चिंतन‘ एवं उसकी स्कूली शिक्षा में आवश्यकता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

उन्होंने श्रीराम का अर्थशास्त्र पुस्तक के लिए विभिन्न विषयों एवं उनकी रुपरेखा पर स्थानीय विद्वानों से गहन चर्चा की । कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. आशुतोष सिन्हा ने श्रीराम का अर्थशास्त्र विषय पर उनके सकारात्मक संदर्भो से परिचित कराया। इस कार्यशाला में प्रो. प्रमोद कुमार दूबे ने बाल्मीकि रामायण एवं रामचरित मानस के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता पर चर्चा की।

इसी क्रम में बलदेवानंद सागर ने भारतीय संस्कृति के मूल्यों की चर्चा की। डॉ. वेद प्रकाश ने पुस्तक से संबंधित विभिन्न सन्दर्भों की चर्चा की। कार्यशाला में डॉ. रामानंद शुक्ल ने राम के काल को धर्म से अनुप्राणित बताते हुए कहा कि राम का कोई भी कार्य धर्म विवर्जित नहीं था। वहीं प्रो. मंशाराम वर्मा ने कहा कि श्रीराम के सन्दर्भ में अर्थशास्त्र व्यापक अर्थों वाला है। डॉ. राकेश शुक्ल ने कहा कि भगवती सीता की संकल्पना के बिना त्रिवर्ग की कल्पना नहीं की जा सकती है। प्रो. प्रज्ञा मिश्रा ने ऐतिहासिक सन्दर्भों की चर्चा करते हुए श्री राम की नीतियों की चर्चा की ।

इस कार्यशाला में भारत संस्कृति न्यास के संजय तिवारी ने कहा कि भारतीय संस्कृति के बिना भारत का आर्थिक विकास संभव नहीं है। एम.एल.सी. लखनऊ के अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि रामायण में वर्णित शल्य चिकित्सा को इस पुस्तक का भाग बनाया जाना बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रा.शै.अनु.प्र.प. दिल्ली के सा.विशि.वि. की विभागाध्यक्ष प्रो. गौरी श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यशाला में डॉ. मुकेश वर्मा, डॉ. अमित मिश्र, प्रो. मृदुला मिश्र, रामलाल विश्वकर्मा, विजय कुमार शुक्ल, कुमार मंगलम सिंह एवं डॉ. राजेश्वर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विषय के विद्वान मौजूद रहे ।

रौनाही थाना पुलिस ने किया घटना का खुलासा

अयोध्या ।रौनाही पुलिस की कार्रवाई में चोरी की 8 मोटरसाइकिल के साथ मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी मोहित पांडे प्रमोद पांडे गिरफ्तार।

लोहिया पुल से हुए गिरफ्तार। तलाशी में दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस सहित आठ मोटरसाइकिल बरामद।मोटरसाइकिल पिरखौली के चारागाह स्थित बसवार से हुई बरामद। गिरोह का तीसरा साथी बरसैंडी निवासी कवीन्द्र नारायण यादव पहले ही पहुंच चुका है जेल। तीनों मिलकर घटना को देते थे अंजाम। पूछताछ में हुआ खुलासा।

रौनाही थाना क्षेत्र के दक्षिणपारा के रहने वाले हैं पकड़े गए दोनों आरोपी।

अयोध्या में 10 मार्च को होगी रन फार राम दौड़ प्रतियोगिता

अयोध्या।राम के लिए रामनगरी में दौड़ेंगे 10 हजार लोग।10 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन "रन फॉर राम" होने जा रहा आयोजित। 7,000 से 10,000 की भागीदारी की है उम्मीद।कीड़ा भारती अवध प्रांत के उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा का बयान।

रन फॉर राम' विभिन्न स्तरों के धावकों के लिए तीन दौड़ की होंगी श्रेणियां।आरामदायक 3 किमी की दौड़,चुनौतीपूर्ण 10 किमी दौड़ और एक पेशेवर स्तर की 21 किमी की दौड़,प्रत्येक श्रेणी की शुरुआती से लेकर अनुभवी एथलीटों तक सभी को ध्यान मे रखकर किया गया डिजाइन।देश की जानी मानी रेस प्रबंधन कंपनी 'इंडिया रनिंग' इस रेस की है प्रबंधक।

जो सारी व्यवस्थाएं का पूर्ण रूप से ध्यान रखने वाली। 21 किमी श्रेणी में प्रथम स्थान के विजेता को 1.5 लाख, दूसरे स्थान के विजेता को 75 हजार तीसरे स्थान विजेता को 50 हजार की धनराशि।10 किलो की श्रेणी के विजेता के लिए पुरस्कार 51 हजार उपविजेता के लिए 21 हजार व तीसरा स्थान पर 11,000 की धनराशि।अयोध्या धाम के राम कथा पार्क से शुरू होंगी दौड़। जाएगी हाईवे स्थित केटी पब्लिक स्कूल तक।फिर वापसी मे पहुंचेगी रामकथा पार्क।विजेताओं को दिया जाएगा मेडल औऱ धन राशि।

www.runforram.com पर ऑनलाइन कर सकते है रजिस्ट्रेशन। सर्किट हाउस के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नगर निगम महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी कीड़ा भारती के अध्यक्ष अवनीश,सनी कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

पिछली बार से अधिक अंतर से विजय का लक्ष्य लेकर करें कार्य : डा बीबी मणि

अयोध्या‌।भाजपा में लोक सभा चुनाव के प्रबंधन को 40 विभागों में बांटा है। जिसमें सभी व्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख नामित किए गए है। जो चुनाव के दौरान उस व्यवस्था का संचालन करेंगे। चुनाव प्रबंधन समिति के व्यवस्था प्रमुखों की बैठक केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में की गई।

बैठक सांसद लल्लू सिंह, लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने व्यवस्था प्रमुखों को उनके दायित्व के बारे में बताया। 9 मार्च को मिल्कीपुर तथा बीकापुर तथा 10 मार्च को अयोध्या विधान सभा के कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।

लोक सभा संयोजक डा बीबी मणि त्रिपाठी ने कहा सभी व्यवस्थाओं के प्रमुख अपने जिम्मेदारी का पूर्ण पालन करें। पिछले बार की तुलना के अधिक मतों से इस बार विजय का लक्ष्य लेकर सभी को कार्य करना है।लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहा कि कि लोक सभा चुनाव का संचालन ठीक ढ़ग से हो जिसके लिए सभी व्यवस्था प्रमुख को अपने दायित्व को समझ लेना चाहिए।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि एक समान प्रकृति के व्यवस्थाओं के प्रमुख आपस में लगातार सम्पर्क में रहें। तथा समन्वय बना कर चुनाव का प्रबंधन करें। चुनाव अभियान के तहत डोर टू डोर जा कर सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्रचार करना है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा लोक सभा के ही अनुसार विधान सभा स्तर पर भी प्रबंधन समिति का जल्द गठन किया जाए। जिस विधान सभा में चुनाव कार्यालय नही खुला है वहां कार्यालय का उद्घाटन कर समिति की बैठक की जाए। लोक सभा तथा विधान सभा की प्रबंधन समिति लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में रहें।

बैठक में ऋषिकेश उपाध्याय, अवधेश पाण्डेय बादल, कमला शंकर पाण्डेय, पूर्व चेयर मैन विजय गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, सुशील जायसवाल, रामकृष्ण तिवारी, अभिषेक मिश्र, शैलेन्द्र कोरी, ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, इंद्र भान सिंह, हरभजन गौड़, तिलकराम मौर्या, राधेश्याम त्यागी, अशोका द्विवेदी, सरोज मिश्रा, दिवाकर सिंह, अमित मिश्र सहित अन्य व्यवस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।

परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब सीखेंगे व्यावसायिक शिक्षा

अयोध्या।सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के आदेश के क्रम में राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी को उनके लेखन कौशल व अन्य शैक्षणिक क्षेत्रों के अनुभवों के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक व्यावसायिक शिक्षा को लागू करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एन सी ई आर टी नई दिल्ली की इकाई, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार पण्डित सुन्दर लाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान, भोपाल, मध्य प्रदेश भेजा गया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे की रुचि का विकास करने हेतु मिडिल स्तर से ही व्यावसायिक शिक्षा को विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाए और सिखाए जाने की चरण बद्ध योजना का निर्माण राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें एन एस क्यू एफ अर्थात नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क को उत्तर प्रदेश राज्य में लागू किया जाना है। इसके लिए राज्य संदर्भदता समूह उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ अम्बिकेश त्रिपाठी व्यावसायिक शिक्षा को उत्तर प्रदेश राज्य में लागू करने में अपना योगदान प्रदान करेंगे तथा जनपद एवं उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को प्रशिक्षित भी करेंगे ।

सामूहिक नकल के मामले में सिटी लाॅ कालेज की 27 फरवरी को सम्पन्न हुई एलएलबी प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर गुरूवार को परीक्षा समिति की आपात बैठक हुई। बैठक में सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी में 27 फरवरी को विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया।

वहीं दूसरी ओर पं० महाराजदीन शुक्ल शिक्षण संस्थान, मटेराकला, बहराइच द्वारा आन्तरिक परीक्षक शैलेन्द्र कुमार शुक्ला (आन्तरिक परीक्षक) को सूचित किये बिना ही मोबाइल नम्बर बदलकर भूगोल विषय की प्रायोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराये जाने सम्बन्धी प्रकरण पर तत्सम्बन्धी प्रयोगात्मक परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया।बताते चले कि सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी में 27 फरवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के प्रकरण पर कुलपति ने जाॅच समिति गठित की थी। जाॅच समिति की रिपोर्ट पर परीक्षा समिति ने सिटी लॉ कालेज की 27 फरवरी को प्रथम पाली की विधि त्रिवर्षीय पंचम सेमेस्टर एडमिनिस्ट्रेटिव लाॅ, विधि पंचवर्षीय पंचम सेमेस्टर पोलिटिकल सांइस एवं विधि पंचवर्षीय नवम् सेमेस्टर इन्वायरनमेटल लाॅ प्रश्नपत्रों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। उक्त निरस्त परीक्षाएं पुनः यथाशीघ्र सम्पन्न करायी जायेगी। जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी।

इस बैठक में सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी को आगामी 06-वर्षो तक परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जायेगा तथा तत्सम्बन्धित केन्द्राध्यक्ष, आन्तरिक सचल दल एवं परीक्षा कक्ष निराक्षकों को आगामी 06-वर्षों तक परीक्षा सम्बन्धी कार्यों से प्रतिबन्धित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा केन्द्र द्वारा शुचितापूर्ण परीक्षाओं के सम्पादन में लापरवाही बरतने के तारतम्य में विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होने तथा उक्त प्रथम प्रथम पाली की निरस्त एल०एल०बी० परीक्षाओं को पुनः सम्पन्न कराये जाने में विश्वविद्यालयीय व्यय के दृष्टिगत सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी पर दो लाख का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। वही दूसरी ओर परीक्षा समिति की बैठक में पं० महाराजदीन शुक्ल शिक्षण संस्थान, मटेराकला, बहराइच द्वारा आन्तरिक परीक्षक शैलेन्द्र कुमार शुक्ला (आन्तरिक परीक्षक) को सूचित किये बिना ही मोबाइल नम्बर बदलकर भूगोल विषय की प्रायोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराये जाने सम्बन्धी प्रकरण कुलपति के समक्ष आया था इस मामले को कुलपति ने गंभीरता से लेते हुए 05 फरवरी को तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया। इस परीक्षा समिति की बैठक में उक्त केन्द्र पर सम्पादित हुई स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर भूगोल विषय की तत्सम्बन्धी प्रयोगात्मक परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया। उक्त प्रयोगात्मक परीक्षा किसान पी० जी० कालेज, बहराइच केन्द्र पर पुनः सम्पन्न होगी। इस परीक्षा समिति की बैठक में समिति के सदस्य मौजूद रहे ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निरीक्षक मत्स्य पालक विकास अभिकरण श्रीमती सुषमा निषाद द्वारा उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना का संक्षिप्त विवरण व गत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु एकल आवास सहित मछुआ आवास हेतु नियमानुसार पात्र आवेदन कर्ताओं के भूमि के सत्यापन कराकर उनके आवास निर्माण हेतु नियमानुसार उपयुक्त भूमि का चयन कर यथाशीघ्र समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में मछुआ बाहुल्य आबादी में सोलर लाइट/हाई मास्ट लाइट की स्थापना कर गलियों/मार्गों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए नियमानुसार 11 स्ट्रीट लाइटों एवं 02 हाई मास्ट लाइट को विभिन्न चयनित ग्रामों में लगाने की समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, सी.टी.ओ. व निरीक्षक मत्स्य आदि उपस्थित रहे।

रूदौली में समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की हुई बैठक

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के तहसील रुदौली का पदाधिकारी मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न । अधिवक्ता सभा के मनोनसन पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां व समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा की जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने मनोनयन पत्र वितरित किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देते हुए सभी को बधाई व सभी से आशा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पी डी ए गठबंधन के प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाएं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने नव नियुक्त पदाधिकारी को आने वाले लोकसभा चुनाव मे मजबूती से एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के अयोध्या लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद को भारी मतों से विजई बनाने को कहा ।

तहसील रुदौली के पदाधिकारियो के द्वारा पूर्व मंत्री व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता शावेज जाफरी का ऐतिहासिक स्वागत किया ।

सपा अधिवक्ता सभा तहसील रुदौली के अध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन तहसील रुदौली के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन एडवोकेट ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी ।

अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय यादव ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल हई खा ने किया । इस अवसर पर रुदौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि नारायण यादव कपिंलजल निषाद आकिब खा सतीश वर्मा , गुल्लू सिंह ,पूर्व प्रमुख मुनव्वर अली ,नंदकिशोर यादव,महामंत्री संतोष पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता धनीराम यादव,मोहम्मद आमिर खा, पूर्व अध्यक्ष साहब शरण वर्मा ,अब्दुल जब्बार अंसारी दीपक रावत ,वकार अहमद गोरखनाथ तिवारी ,राम रतन राम भोला तिवारी अलाउद्दीन खां सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा की राम दर्शन यात्रा अयोध्या जनपद में पहुंची,जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या।जौनपुर के बदलापुर से अयोध्या धाम 125 किलोमीटर पैदल चलकर श्री राम दर्शन संकल्प यात्रा बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा के नेतृत्व में अपने लगभग हजारों कार्य कर्ता साथियों के साथ जाते समय अंबेडकरनगर ज़िले से अयोध्या जनपद की विधानसभा गोसाईगंज में प्रवेश करते ही नंसा बाजार, तारून ,रसूलाबाद, सनेथु,दर्शननगर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थानीय जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

विधायक रमेश मिश्रा ने बताया की श्री राम दर्शन यात्रा का उद्देश्य विधानसभा बदलापुर वासी भगवान श्री राम का दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाए, श्री मिश्र ने कहा की 500 साल बाद भगवान श्री राम अपने मूल जगह पर विराजमान हुए है। जिसकी प्रतीक्षा समस्त देश वासियों को थी,जिसके लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करते है ।

इस मौक़े पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व ज़िलाध्यक्ष राम सहाय पांडेय, मण्डल अध्यक्ष गण शनि शुक्ला, सिकंदर मौर्य, लवकुश सिंह, बलबीर गौड़, प्रयास उपाध्याय, वैभव सिंह, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे । विधानसभा गोसाईगंज क्षेत्र के , तारून बाजार में स्वागत समारोह परशुराम महाविद्यालय में खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुए ।

रमन दुबे,बलराम दुबे ,रामायण पाण्डेय हरिशंकर तिवारी शैलेन्द्र अनु बाबा, राजेश दुबे मुनीलाल वर्मा प्रेम वर्मा दिलीप वर्मा रत्नेश तिवारी ,सतेंद्र कोरी, जीलेश निषाद, गोरख नाथ दुबे, महेंद्र दुबे मंजीत निषाद दुर्गा शंकर मिश्रा समेत हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे ।