/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz पिछली बार से अधिक अंतर से विजय का लक्ष्य लेकर करें कार्य : डा बीबी मणि Ayodhya
पिछली बार से अधिक अंतर से विजय का लक्ष्य लेकर करें कार्य : डा बीबी मणि

अयोध्या‌।भाजपा में लोक सभा चुनाव के प्रबंधन को 40 विभागों में बांटा है। जिसमें सभी व्यवस्थाओं के लिए एक प्रमुख नामित किए गए है। जो चुनाव के दौरान उस व्यवस्था का संचालन करेंगे। चुनाव प्रबंधन समिति के व्यवस्था प्रमुखों की बैठक केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में की गई।

बैठक सांसद लल्लू सिंह, लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, सह संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने व्यवस्था प्रमुखों को उनके दायित्व के बारे में बताया। 9 मार्च को मिल्कीपुर तथा बीकापुर तथा 10 मार्च को अयोध्या विधान सभा के कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।

लोक सभा संयोजक डा बीबी मणि त्रिपाठी ने कहा सभी व्यवस्थाओं के प्रमुख अपने जिम्मेदारी का पूर्ण पालन करें। पिछले बार की तुलना के अधिक मतों से इस बार विजय का लक्ष्य लेकर सभी को कार्य करना है।लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहा कि कि लोक सभा चुनाव का संचालन ठीक ढ़ग से हो जिसके लिए सभी व्यवस्था प्रमुख को अपने दायित्व को समझ लेना चाहिए।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि एक समान प्रकृति के व्यवस्थाओं के प्रमुख आपस में लगातार सम्पर्क में रहें। तथा समन्वय बना कर चुनाव का प्रबंधन करें। चुनाव अभियान के तहत डोर टू डोर जा कर सरकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए प्रचार करना है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा लोक सभा के ही अनुसार विधान सभा स्तर पर भी प्रबंधन समिति का जल्द गठन किया जाए। जिस विधान सभा में चुनाव कार्यालय नही खुला है वहां कार्यालय का उद्घाटन कर समिति की बैठक की जाए। लोक सभा तथा विधान सभा की प्रबंधन समिति लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में रहें।

बैठक में ऋषिकेश उपाध्याय, अवधेश पाण्डेय बादल, कमला शंकर पाण्डेय, पूर्व चेयर मैन विजय गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, सुशील जायसवाल, रामकृष्ण तिवारी, अभिषेक मिश्र, शैलेन्द्र कोरी, ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, इंद्र भान सिंह, हरभजन गौड़, तिलकराम मौर्या, राधेश्याम त्यागी, अशोका द्विवेदी, सरोज मिश्रा, दिवाकर सिंह, अमित मिश्र सहित अन्य व्यवस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।

परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी अब सीखेंगे व्यावसायिक शिक्षा

अयोध्या।सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के आदेश के क्रम में राज्य पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अम्बिकेश त्रिपाठी को उनके लेखन कौशल व अन्य शैक्षणिक क्षेत्रों के अनुभवों के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत कक्षा 6 से कक्षा 8 तक व्यावसायिक शिक्षा को लागू करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए एन सी ई आर टी नई दिल्ली की इकाई, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार पण्डित सुन्दर लाल शर्मा केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान, भोपाल, मध्य प्रदेश भेजा गया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत प्रत्येक बच्चे की रुचि का विकास करने हेतु मिडिल स्तर से ही व्यावसायिक शिक्षा को विद्यालयों में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाए और सिखाए जाने की चरण बद्ध योजना का निर्माण राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें एन एस क्यू एफ अर्थात नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क को उत्तर प्रदेश राज्य में लागू किया जाना है। इसके लिए राज्य संदर्भदता समूह उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ अम्बिकेश त्रिपाठी व्यावसायिक शिक्षा को उत्तर प्रदेश राज्य में लागू करने में अपना योगदान प्रदान करेंगे तथा जनपद एवं उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को प्रशिक्षित भी करेंगे ।

सामूहिक नकल के मामले में सिटी लाॅ कालेज की 27 फरवरी को सम्पन्न हुई एलएलबी प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर गुरूवार को परीक्षा समिति की आपात बैठक हुई। बैठक में सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी में 27 फरवरी को विधि त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय प्रथम पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया।

वहीं दूसरी ओर पं० महाराजदीन शुक्ल शिक्षण संस्थान, मटेराकला, बहराइच द्वारा आन्तरिक परीक्षक शैलेन्द्र कुमार शुक्ला (आन्तरिक परीक्षक) को सूचित किये बिना ही मोबाइल नम्बर बदलकर भूगोल विषय की प्रायोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराये जाने सम्बन्धी प्रकरण पर तत्सम्बन्धी प्रयोगात्मक परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया।बताते चले कि सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी में 27 फरवरी को प्रथम पाली की परीक्षा में सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के प्रकरण पर कुलपति ने जाॅच समिति गठित की थी। जाॅच समिति की रिपोर्ट पर परीक्षा समिति ने सिटी लॉ कालेज की 27 फरवरी को प्रथम पाली की विधि त्रिवर्षीय पंचम सेमेस्टर एडमिनिस्ट्रेटिव लाॅ, विधि पंचवर्षीय पंचम सेमेस्टर पोलिटिकल सांइस एवं विधि पंचवर्षीय नवम् सेमेस्टर इन्वायरनमेटल लाॅ प्रश्नपत्रों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है। उक्त निरस्त परीक्षाएं पुनः यथाशीघ्र सम्पन्न करायी जायेगी। जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी।

इस बैठक में सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी को आगामी 06-वर्षो तक परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जायेगा तथा तत्सम्बन्धित केन्द्राध्यक्ष, आन्तरिक सचल दल एवं परीक्षा कक्ष निराक्षकों को आगामी 06-वर्षों तक परीक्षा सम्बन्धी कार्यों से प्रतिबन्धित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त इस परीक्षा केन्द्र द्वारा शुचितापूर्ण परीक्षाओं के सम्पादन में लापरवाही बरतने के तारतम्य में विश्वविद्यालय की छवि धूमिल होने तथा उक्त प्रथम प्रथम पाली की निरस्त एल०एल०बी० परीक्षाओं को पुनः सम्पन्न कराये जाने में विश्वविद्यालयीय व्यय के दृष्टिगत सिटी लॉ कालेज, बाराबंकी पर दो लाख का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। वही दूसरी ओर परीक्षा समिति की बैठक में पं० महाराजदीन शुक्ल शिक्षण संस्थान, मटेराकला, बहराइच द्वारा आन्तरिक परीक्षक शैलेन्द्र कुमार शुक्ला (आन्तरिक परीक्षक) को सूचित किये बिना ही मोबाइल नम्बर बदलकर भूगोल विषय की प्रायोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराये जाने सम्बन्धी प्रकरण कुलपति के समक्ष आया था इस मामले को कुलपति ने गंभीरता से लेते हुए 05 फरवरी को तीन सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया। इस परीक्षा समिति की बैठक में उक्त केन्द्र पर सम्पादित हुई स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर भूगोल विषय की तत्सम्बन्धी प्रयोगात्मक परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया। उक्त प्रयोगात्मक परीक्षा किसान पी० जी० कालेज, बहराइच केन्द्र पर पुनः सम्पन्न होगी। इस परीक्षा समिति की बैठक में समिति के सदस्य मौजूद रहे ।

जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निरीक्षक मत्स्य पालक विकास अभिकरण श्रीमती सुषमा निषाद द्वारा उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना का संक्षिप्त विवरण व गत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु एकल आवास सहित मछुआ आवास हेतु नियमानुसार पात्र आवेदन कर्ताओं के भूमि के सत्यापन कराकर उनके आवास निर्माण हेतु नियमानुसार उपयुक्त भूमि का चयन कर यथाशीघ्र समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में मछुआ बाहुल्य आबादी में सोलर लाइट/हाई मास्ट लाइट की स्थापना कर गलियों/मार्गों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए नियमानुसार 11 स्ट्रीट लाइटों एवं 02 हाई मास्ट लाइट को विभिन्न चयनित ग्रामों में लगाने की समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, सी.टी.ओ. व निरीक्षक मत्स्य आदि उपस्थित रहे।

रूदौली में समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की हुई बैठक

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के तहसील रुदौली का पदाधिकारी मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न । अधिवक्ता सभा के मनोनसन पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां व समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा की जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने मनोनयन पत्र वितरित किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देते हुए सभी को बधाई व सभी से आशा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पी डी ए गठबंधन के प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाएं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने नव नियुक्त पदाधिकारी को आने वाले लोकसभा चुनाव मे मजबूती से एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के अयोध्या लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद को भारी मतों से विजई बनाने को कहा ।

तहसील रुदौली के पदाधिकारियो के द्वारा पूर्व मंत्री व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता शावेज जाफरी का ऐतिहासिक स्वागत किया ।

सपा अधिवक्ता सभा तहसील रुदौली के अध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन तहसील रुदौली के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन एडवोकेट ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी ।

अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय यादव ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल हई खा ने किया । इस अवसर पर रुदौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि नारायण यादव कपिंलजल निषाद आकिब खा सतीश वर्मा , गुल्लू सिंह ,पूर्व प्रमुख मुनव्वर अली ,नंदकिशोर यादव,महामंत्री संतोष पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता धनीराम यादव,मोहम्मद आमिर खा, पूर्व अध्यक्ष साहब शरण वर्मा ,अब्दुल जब्बार अंसारी दीपक रावत ,वकार अहमद गोरखनाथ तिवारी ,राम रतन राम भोला तिवारी अलाउद्दीन खां सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा की राम दर्शन यात्रा अयोध्या जनपद में पहुंची,जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या।जौनपुर के बदलापुर से अयोध्या धाम 125 किलोमीटर पैदल चलकर श्री राम दर्शन संकल्प यात्रा बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा के नेतृत्व में अपने लगभग हजारों कार्य कर्ता साथियों के साथ जाते समय अंबेडकरनगर ज़िले से अयोध्या जनपद की विधानसभा गोसाईगंज में प्रवेश करते ही नंसा बाजार, तारून ,रसूलाबाद, सनेथु,दर्शननगर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थानीय जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

विधायक रमेश मिश्रा ने बताया की श्री राम दर्शन यात्रा का उद्देश्य विधानसभा बदलापुर वासी भगवान श्री राम का दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाए, श्री मिश्र ने कहा की 500 साल बाद भगवान श्री राम अपने मूल जगह पर विराजमान हुए है। जिसकी प्रतीक्षा समस्त देश वासियों को थी,जिसके लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करते है ।

इस मौक़े पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व ज़िलाध्यक्ष राम सहाय पांडेय, मण्डल अध्यक्ष गण शनि शुक्ला, सिकंदर मौर्य, लवकुश सिंह, बलबीर गौड़, प्रयास उपाध्याय, वैभव सिंह, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे । विधानसभा गोसाईगंज क्षेत्र के , तारून बाजार में स्वागत समारोह परशुराम महाविद्यालय में खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुए ।

रमन दुबे,बलराम दुबे ,रामायण पाण्डेय हरिशंकर तिवारी शैलेन्द्र अनु बाबा, राजेश दुबे मुनीलाल वर्मा प्रेम वर्मा दिलीप वर्मा रत्नेश तिवारी ,सतेंद्र कोरी, जीलेश निषाद, गोरख नाथ दुबे, महेंद्र दुबे मंजीत निषाद दुर्गा शंकर मिश्रा समेत हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे ।

प्लास्टिक मुक्त अयोध्या के हस्ताक्षर अभियान का हुआ अनावरण

अयोध्या ।अयोध्या धाम स्थित लक्ष्मण घाट वार्ड के अन्तर्गत आने वाले राम की पैड़ी पर सरयू नदी के किनारे टॉवर विज़न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के CSR पहल के अन्तर्गत लक्ष्य संस्था द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी रहे, एवं अन्य अथितिगण के तौर पर लक्ष्मणघाट वार्ड पार्षद महेन्द्र शुक्ला , मुख्य जोनल अधिकारी अयोध्या धाम अशोक कुमार गुप्ता , अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय (पी सी एस), भोजपुरी कवि एवं गंगा सेवक कृष्णानन्द राय ।

क्षेत्रिय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारी मौजूद रहे। लक्ष्य संस्था से कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रदेश डायरेक्ट प्रवीण कुमार दुबे ने किया व लोगो को रिसाइकिल के महत्व को समझाया । कार्यक्रम के आरम्भ में संस्था के मार्केटिंग हेड मनुज कुमार ने संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया व संस्था का परिचय अतिथिगणों से करवाया ।

इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर प्रवीण कुमार दुबे ने अतिथिगणों का सम्मान अंगवस्त्र एवं हरियाली का प्रतीक पौधे देकर किया। इस अवसर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के करकमलों द्वारा प्लास्टिक लाओ थैला ले जाओ अभियान, प्लास्टिक बैंक, एवं प्लास्टिक मुक्त अयोध्या के हस्ताक्षर अभियान का अनावरण किया गया ।

इस दौरान भोजपुरी कवि एवं गंगा सेवक कृष्णानन्द राय ने अपनी कवितापाठ से सभी को मंत्रमुग्ध किया और लोगों ने प्रभु राम जी के स्वरूप पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फ़ोटो भी खिंचवाई । कार्यक्रम को सफल बनाने मे लक्ष्य संस्था के राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक प्रेम प्रकाश शर्मा, परियोजना प्रबंधक मोइन खान, श्याम सुंदर द्विवेदी एवं विष्णु शुक्ला एवं नगर निगम अयोध्या के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

गोसाईंगंज विधान सभा में अपना दल एस प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने दर्जनों जगहों पर किया सांसद रितेश पांडे का स्वागत

अयोध्या।अम्बेडकर नगर से बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने पर सांसद रितेश पांडे के आगमान पर एन डी ए के घटक दल अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह गोसाई गंज विधान सभा में सैकड़ो गाड़ियों के काफिले और हजारों की भीड़ के साथ स्वागत कर अपनी ताकत का एहसास कराने के साथ जनता में अपनी मजबूत पकड़ का नजारा पेश किया ।

कार्यक्रम में रामजी वर्मा, डाo राम सजीवन वर्मा, राम बक्स वर्मा, हर्षित पटेल, सनी पटेल, रोहित पटेल, सभाजीत पटेल, हिमांशु गुप्ता, गुड्डू जैसवाल, नदीम खान, मुस्तफा खान, राजमणि यादव, शुभम श्रीवास्तव, बनवारी यादव, अखिलेश वर्मा, चंद्रजीत वर्मा, कामता पाल, राजकुमार पाल, राहुल भारती,वेद निषाद, देवी मौर्या आदि अपना दल एस के नेता मौजूद रहे ।

अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक

अयोध्या।जिला पंचायत की मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के विकास के लिए पास हुआ 30 करोड़ के ऊपर का बजट ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहा कि भगवान रामलला का भव्य कार्यक्रम संपन्न होने के बाद इस पहली बैठक में सभी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया गया और जिला पंचायत से संबंधित विषय पर बजट पास किया गया। उन्होने बताया कि जिले के विकास से संबंधित शासन के द्वारा 30 करोड़ के ऊपर का बजट पास किया गया।अधिकारियों की उपस्थिति में हमारे सभी जिला पंचायत के सदस्यों ने अपनी समस्या रखी और उसका जल्द निस्तारण करने का दिया आश्वासन दिया गया ।

ग्रामीण क्षेत्र में सोलर सिटी ज्यादा से ज्यादा लगाई जाए उसके संदर्भ में आगे चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री का जो विजन है उसके अनुरूप जिला पंचायत काम करेगी। आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोलर सिटी लाइट को लगाने का काम किया जाएगा।

विकास कार्यों के लिए शासन से मिली स्वीकृति की जिलाधिकारी- नितीश कुमार ने दी जानकारी

अयोध्या।अयोध्या जिला में विकास कार्यों के लिए मिली स्वीकृति की जानकारी जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी है । उन्होंने बताया कि अपनी ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहरों को सहेजने एवं संवारते हुये क्लीन, ग्रीन एवं व्यूटीफुल सिटी एवम् विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में तीव्र गति से विकसित हो रही अयोध्या में विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक कुण्डों, मठ-मंदिरों, घाटों, आश्रमों को संरक्षित करने का कार्य भी प्रगति पर है।

इसी के क्रम में शासन द्वारा तहसील मिल्कीपुर के रामपुरवा में स्थित प्राचीन शिवाला शिव मंदिर के पर्यटन एवं जन सुविधाओं के विकास हेतु उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित करते हुये अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि 173.18 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 0.75 लाख (पचहत्तर हजार रूपये) अवमुक्त कर दिया गया है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में स्थित पार्किंग काम्पलेक्स रामघाट में पर्यटन कार्यालय की स्थापना कार्य हेतु शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना हेतु शासन द्वारा उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित करते हुये अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि रूपये 283.05 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति करते हुये प्रथम किश्त के रूप में 150 लाख रूपये अवमुक्त कर दिया है।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जनपद के तहसील एवं ब्लाक रूदौली में स्थित बाबा मुढ़राज मंदिर, ऐहार के विकास हेतु भी शासन अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि रूपये 24.70 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही रूपये 0.50 लाख (पचास हजार रूपये) अवमुक्त कर दिया गया है। इस कार्य हेतु उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को शासन द्वारा कार्यदायी संस्था नामित किया है।