/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक Ayodhya
जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में निरीक्षक मत्स्य पालक विकास अभिकरण श्रीमती सुषमा निषाद द्वारा उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना का संक्षिप्त विवरण व गत बैठक की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 हेतु एकल आवास सहित मछुआ आवास हेतु नियमानुसार पात्र आवेदन कर्ताओं के भूमि के सत्यापन कराकर उनके आवास निर्माण हेतु नियमानुसार उपयुक्त भूमि का चयन कर यथाशीघ्र समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

बैठक में मछुआ बाहुल्य आबादी में सोलर लाइट/हाई मास्ट लाइट की स्थापना कर गलियों/मार्गों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए नियमानुसार 11 स्ट्रीट लाइटों एवं 02 हाई मास्ट लाइट को विभिन्न चयनित ग्रामों में लगाने की समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, सी.टी.ओ. व निरीक्षक मत्स्य आदि उपस्थित रहे।

रूदौली में समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा की हुई बैठक

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के तहसील रुदौली का पदाधिकारी मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न । अधिवक्ता सभा के मनोनसन पत्र वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां व समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा की जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने मनोनयन पत्र वितरित किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देते हुए सभी को बधाई व सभी से आशा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पी डी ए गठबंधन के प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाएं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने नव नियुक्त पदाधिकारी को आने वाले लोकसभा चुनाव मे मजबूती से एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के अयोध्या लोकसभा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री व विधायक अवधेश प्रसाद को भारी मतों से विजई बनाने को कहा ।

तहसील रुदौली के पदाधिकारियो के द्वारा पूर्व मंत्री व विधायक सैयद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता शावेज जाफरी का ऐतिहासिक स्वागत किया ।

सपा अधिवक्ता सभा तहसील रुदौली के अध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन तहसील रुदौली के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीमुद्दीन एडवोकेट ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी ।

अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय यादव ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल हई खा ने किया । इस अवसर पर रुदौली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि नारायण यादव कपिंलजल निषाद आकिब खा सतीश वर्मा , गुल्लू सिंह ,पूर्व प्रमुख मुनव्वर अली ,नंदकिशोर यादव,महामंत्री संतोष पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता धनीराम यादव,मोहम्मद आमिर खा, पूर्व अध्यक्ष साहब शरण वर्मा ,अब्दुल जब्बार अंसारी दीपक रावत ,वकार अहमद गोरखनाथ तिवारी ,राम रतन राम भोला तिवारी अलाउद्दीन खां सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा की राम दर्शन यात्रा अयोध्या जनपद में पहुंची,जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या।जौनपुर के बदलापुर से अयोध्या धाम 125 किलोमीटर पैदल चलकर श्री राम दर्शन संकल्प यात्रा बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा के नेतृत्व में अपने लगभग हजारों कार्य कर्ता साथियों के साथ जाते समय अंबेडकरनगर ज़िले से अयोध्या जनपद की विधानसभा गोसाईगंज में प्रवेश करते ही नंसा बाजार, तारून ,रसूलाबाद, सनेथु,दर्शननगर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थानीय जनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

विधायक रमेश मिश्रा ने बताया की श्री राम दर्शन यात्रा का उद्देश्य विधानसभा बदलापुर वासी भगवान श्री राम का दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाए, श्री मिश्र ने कहा की 500 साल बाद भगवान श्री राम अपने मूल जगह पर विराजमान हुए है। जिसकी प्रतीक्षा समस्त देश वासियों को थी,जिसके लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करते है ।

इस मौक़े पर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व ज़िलाध्यक्ष राम सहाय पांडेय, मण्डल अध्यक्ष गण शनि शुक्ला, सिकंदर मौर्य, लवकुश सिंह, बलबीर गौड़, प्रयास उपाध्याय, वैभव सिंह, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे । विधानसभा गोसाईगंज क्षेत्र के , तारून बाजार में स्वागत समारोह परशुराम महाविद्यालय में खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुए ।

रमन दुबे,बलराम दुबे ,रामायण पाण्डेय हरिशंकर तिवारी शैलेन्द्र अनु बाबा, राजेश दुबे मुनीलाल वर्मा प्रेम वर्मा दिलीप वर्मा रत्नेश तिवारी ,सतेंद्र कोरी, जीलेश निषाद, गोरख नाथ दुबे, महेंद्र दुबे मंजीत निषाद दुर्गा शंकर मिश्रा समेत हजारों की संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे ।

प्लास्टिक मुक्त अयोध्या के हस्ताक्षर अभियान का हुआ अनावरण

अयोध्या ।अयोध्या धाम स्थित लक्ष्मण घाट वार्ड के अन्तर्गत आने वाले राम की पैड़ी पर सरयू नदी के किनारे टॉवर विज़न इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के CSR पहल के अन्तर्गत लक्ष्य संस्था द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी रहे, एवं अन्य अथितिगण के तौर पर लक्ष्मणघाट वार्ड पार्षद महेन्द्र शुक्ला , मुख्य जोनल अधिकारी अयोध्या धाम अशोक कुमार गुप्ता , अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय (पी सी एस), भोजपुरी कवि एवं गंगा सेवक कृष्णानन्द राय ।

क्षेत्रिय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कर्मचारी मौजूद रहे। लक्ष्य संस्था से कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रदेश डायरेक्ट प्रवीण कुमार दुबे ने किया व लोगो को रिसाइकिल के महत्व को समझाया । कार्यक्रम के आरम्भ में संस्था के मार्केटिंग हेड मनुज कुमार ने संस्था के द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया व संस्था का परिचय अतिथिगणों से करवाया ।

इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर प्रवीण कुमार दुबे ने अतिथिगणों का सम्मान अंगवस्त्र एवं हरियाली का प्रतीक पौधे देकर किया। इस अवसर पर महापौर गिरीश पति त्रिपाठी के करकमलों द्वारा प्लास्टिक लाओ थैला ले जाओ अभियान, प्लास्टिक बैंक, एवं प्लास्टिक मुक्त अयोध्या के हस्ताक्षर अभियान का अनावरण किया गया ।

इस दौरान भोजपुरी कवि एवं गंगा सेवक कृष्णानन्द राय ने अपनी कवितापाठ से सभी को मंत्रमुग्ध किया और लोगों ने प्रभु राम जी के स्वरूप पर बने सेल्फी प्वाइंट पर फ़ोटो भी खिंचवाई । कार्यक्रम को सफल बनाने मे लक्ष्य संस्था के राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक प्रेम प्रकाश शर्मा, परियोजना प्रबंधक मोइन खान, श्याम सुंदर द्विवेदी एवं विष्णु शुक्ला एवं नगर निगम अयोध्या के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

गोसाईंगंज विधान सभा में अपना दल एस प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह ने दर्जनों जगहों पर किया सांसद रितेश पांडे का स्वागत

अयोध्या।अम्बेडकर नगर से बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने पर सांसद रितेश पांडे के आगमान पर एन डी ए के घटक दल अपना दल एस के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह गोसाई गंज विधान सभा में सैकड़ो गाड़ियों के काफिले और हजारों की भीड़ के साथ स्वागत कर अपनी ताकत का एहसास कराने के साथ जनता में अपनी मजबूत पकड़ का नजारा पेश किया ।

कार्यक्रम में रामजी वर्मा, डाo राम सजीवन वर्मा, राम बक्स वर्मा, हर्षित पटेल, सनी पटेल, रोहित पटेल, सभाजीत पटेल, हिमांशु गुप्ता, गुड्डू जैसवाल, नदीम खान, मुस्तफा खान, राजमणि यादव, शुभम श्रीवास्तव, बनवारी यादव, अखिलेश वर्मा, चंद्रजीत वर्मा, कामता पाल, राजकुमार पाल, राहुल भारती,वेद निषाद, देवी मौर्या आदि अपना दल एस के नेता मौजूद रहे ।

अयोध्या में जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई मासिक बैठक

अयोध्या।जिला पंचायत की मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले के विकास के लिए पास हुआ 30 करोड़ के ऊपर का बजट ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहा कि भगवान रामलला का भव्य कार्यक्रम संपन्न होने के बाद इस पहली बैठक में सभी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया गया और जिला पंचायत से संबंधित विषय पर बजट पास किया गया। उन्होने बताया कि जिले के विकास से संबंधित शासन के द्वारा 30 करोड़ के ऊपर का बजट पास किया गया।अधिकारियों की उपस्थिति में हमारे सभी जिला पंचायत के सदस्यों ने अपनी समस्या रखी और उसका जल्द निस्तारण करने का दिया आश्वासन दिया गया ।

ग्रामीण क्षेत्र में सोलर सिटी ज्यादा से ज्यादा लगाई जाए उसके संदर्भ में आगे चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री का जो विजन है उसके अनुरूप जिला पंचायत काम करेगी। आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी सोलर सिटी लाइट को लगाने का काम किया जाएगा।

विकास कार्यों के लिए शासन से मिली स्वीकृति की जिलाधिकारी- नितीश कुमार ने दी जानकारी

अयोध्या।अयोध्या जिला में विकास कार्यों के लिए मिली स्वीकृति की जानकारी जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी है । उन्होंने बताया कि अपनी ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहरों को सहेजने एवं संवारते हुये क्लीन, ग्रीन एवं व्यूटीफुल सिटी एवम् विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में तीव्र गति से विकसित हो रही अयोध्या में विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक कुण्डों, मठ-मंदिरों, घाटों, आश्रमों को संरक्षित करने का कार्य भी प्रगति पर है।

इसी के क्रम में शासन द्वारा तहसील मिल्कीपुर के रामपुरवा में स्थित प्राचीन शिवाला शिव मंदिर के पर्यटन एवं जन सुविधाओं के विकास हेतु उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित करते हुये अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि 173.18 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 0.75 लाख (पचहत्तर हजार रूपये) अवमुक्त कर दिया गया है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में स्थित पार्किंग काम्पलेक्स रामघाट में पर्यटन कार्यालय की स्थापना कार्य हेतु शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना हेतु शासन द्वारा उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित करते हुये अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि रूपये 283.05 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति करते हुये प्रथम किश्त के रूप में 150 लाख रूपये अवमुक्त कर दिया है।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जनपद के तहसील एवं ब्लाक रूदौली में स्थित बाबा मुढ़राज मंदिर, ऐहार के विकास हेतु भी शासन अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि रूपये 24.70 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही रूपये 0.50 लाख (पचास हजार रूपये) अवमुक्त कर दिया गया है। इस कार्य हेतु उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को शासन द्वारा कार्यदायी संस्था नामित किया है।

अवध विवि में फार्मेसी एजुकेशन के जनक एम.एल श्राॅफ की जयंती मनाई गई

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में फार्मेसी एजुकेशन के जनक एम.एल. श्राॅफ की 122वीं जयंती मनाई गई। बुधवार को इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी में ‘इंडस्ट्री अकादमिया पार्टनरशिप फॉर इंप्लीमेंटेशन ऑफ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के डाॅ संदीप कुमार सिंह ने छात्रों को बताया कि फार्मेसी एजुकेशन के क्षेत्र में एम.एल. श्राॅफ के योगदान को भुलाया नही जा सकता। उन्होंने श्राॅफ की सराहना करते हुए कहा कि फार्मेसी एजुकेशन से फार्मास्यूटिकल उद्योग को एक नई दिशा मिली है।

फार्मास्यूटिकल उद्योग में फार्मेसी एजुकेशन से और सुधार किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को फार्मेसी में विश्व स्तर पर हो रहे बदलावों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी के डायरेक्टर प्रो. शैलेंद्र कुमार, कोर्स कोऑर्डिनेटर डाॅ0 अनिलकुमार, डाॅ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 विमल कुमार यादव, डाॅ0 अजय कुमार शुक्ला, डाॅ0 विष्णु प्रसाद यादव, डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव, कुनाल अगम, विनीत भारती व प्रभा मंजरी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

अयोध्या में सपा ने इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी के साथ किया बैठक

अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर महानगर कमेटी ने कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह किया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जlफर मीसम ने किया बैठक में मुख्य अतिथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सपा विधायक अवधेश प्रसाद रहे एवं विशिष्ट अतीथ पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी मौजूद रहे इस मौके पर महानगर कमेटी एवं पूर्व मंत्री ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी का माला पहनlकर स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा आज की भाजपा सरकार गरीबों किसानों नौजवानों पर जुल्म कर रही है सभी नौजवानों से पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को कहा अब समय आ गया है केंद्र मे भाजपा की सरकार को हटाकर इंडिया गठबंधन की सरकार को बनाने का काम करें उन्होंने कहा आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा समाजवादी पार्टी सभी धर्म को मानने वाली पार्टी है आज अयोध्या में बहुत सारे किसानो गरीबों की जमीन जा रही है जिसको बचाने के लिए समाजवादी पार्टी ही उनकी लड़ाई के लिए आगे लड़ती है आज महंगाई चरम सीमा पर है उन्होंने कहा आज भारतीय जनता पार्टी की जो भी गारंटी है वह जुमले बाज की गारंटी है आज संविधान को बचाने की लड़ाईहै।

समाजवादी पार्टी कभी धर्म की राजनीति नहीं करती है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं नेताओं और पदाधिकारी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा । इस अवसर पर पूर्व विधायक अब्बास अली नें कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी का सामना करने में सक्षम है । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों गरीबों नवजवानों के हक़ की बात करती है ।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सपा के द्वारा किए गए कार्यों को बताएं और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने का काम करें । महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद प्रदेश महासचिव दादा जयशंकर पांडे पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुसदी, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जlफर मीशम उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,सूरज वर्मा, राकेश पांडे, रियाज अहमद टैनी नागेश्वर नाथ कोरी महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम, रामनेवल पाल, जगन्नाथ यादव, तौसीफ खान सरकार, जिला उपाध्यक्ष आरोनी पासवान आसिफ खान, जयप्रकाश यादव,महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव, प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू ,छोटे लाल यादव, बलराम मौर्य सत्यनारायण मौर्य, पूर्व प्रधान लड्डू लाल यादव शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, राष्ट्रीय सचिव राम बक्श यादव, पूर्व मंत्री अमित राजपाल , प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, जिला सचिव गौरव पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी,आभास कृष्ण यादव,मंजीत यादव, प्रदेश सचिव राजू यादव,विद्याभूषण पासी शिव शंकर शिव,पार्षद राम भवन यादव,विशाल पाल , लुलूर यादव, जगत नारायण यादव अर्जुन यादव सोमू, कमलेश सोलंकी वसीहैदर गुड्डू महेंद्र शुक्ला धर्मवीर,राम अजोर यादव फरीद कुरैशी राशिद सलीम,सोनू यादव, इरशाद इदरीसी, विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव बाबूराम , सूर्यभान यादव बंसी लाल यादव जितेंद्र यादव,भगवान दीन निषाद एडवोकेट मंसूर इलाही ,सlवेज जाफरी अखिलेश पांडे, प्रदीप चौबे अनिल मिश्रा,मनीष सक्सेना, औरंगजेब खान, सियाराम,जगदीश यादव निषाद,बृजेश चौहान, पंकज पांडे विनोद कनौजिया, इश्तियाक खान, राजेश कोरी, मिर्जा सनी, जितेंद्र प्रजापति, अखिलेश चौबे, प्रधान मुकेश यादव, सिकंदर यादव , राशिद जमील करण यादव मन्नू,शमशेर यादव, शाहबाज लकी, हर्षित पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जीर्णोधार कार्य की किया समीक्षा

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे धारा रोड के समीप पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे साकेत सदन के विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, निर्माण इकाई-11 ने बताया कि साकेत सदन के पर्यटन विकास का 58 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि साकेत सदन परिसर में टिकट काउन्टर का कार्य स्लैब स्तर तक पूर्ण एवं शोविनियर शाॅप (बी-2) का कार्य पूर्ण है। मुख्य भवन के स्लैब का कार्य प्रगति पर है, टाइलेट के स्लैब का भी कार्य पूर्ण है। इंट्रेंस प्लाजा का कार्य प्रगति पर है। इण्टरपीटेशन वाल के सुपर स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण है तथा शेष कार्य प्रगति पर है।

जिलाधिकारी ने समस्त कार्यो को संरक्षण तकनीक से कुशल कारीगरों के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने तथा निर्धारित समयावधि में समस्त कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में ऐतिहासिक भवनो को सजाने-सवाॅरने का कार्य चरणबद्ध रूप से प्रगति पर है।

इसी के क्रम में साकेत सदन परिसर में 1756 से 1775 ई0 के मध्य निर्मित ऐतिहासिक भवनो का जीर्णोद्धार उसके निर्माण के समय प्रयोग की गई सामाग्रियो से ही किया जा रहा है, इसका सम्पूर्ण कार्य चूना, सुर्खी, शीशा, मेथी, उड़द की दाल, गोंद/गूगल, बेलगिरी पाउडर आदि पदार्थो/निर्माण सामाग्रियो को मिलाकर बनाये गये मोटार/मसाले का ही प्रयोग किया जा रहा है, जिसके पूर्ण होने पर इन भवनों की भव्यता एवम् प्राचीनता दिखाई देगी और पर्यटकों को एक और सुंदर पर्यटन स्थल उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि अयोध्या एक वैश्विक केन्द्र बन रहा है। यह वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन नगरी के रूप में तेजी से उभर रहा है। इसी के क्रम में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जा रहे साकेत सदन में स्थित मुख्य भवन में रेस्टोरेंट विकसित किया जा रहा है। यहां आगन्तुकों हेतु मनोरंजन के लिए ओपेन एयर थियेटर होगा। एक भवन में म्यूजियम काम्पलेक्स भी बनाया जायेगा, जिसमें ऐतिहासिक वस्तुओं एवं साहित्यों को संजोया जायेगा।

साकेत सदन में इण्टर पटेशन वाल, इंट्रेंस प्लाजा के साथ ही परिसर में लैण्ड स्केपिंग कर आकर्षक फूल-पौधे व कोवोल स्टोन के पाथ-वे सहित विभिन्न कार्य किये जायेंगे तथा भवनों पर आकर्षक मुखोटा रोशनी भी की जायेगी ।