जय बुन्देलखण्ड कॉलेज ऑफ लॉ में स्मार्टफोन वितरण
![]()
ललितपुर। जय बुंदेलखंड कॉलेज आफ लॉ पनारी में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे गए, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर देवेंद्र गुरु भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी, विशिष्ट अतिथि शशिकांत तिवारी पूर्व लेखाधिकारी सिंचाई विभाग एवं दानवीर सिंह पूर्व ग्राम विकास अधिकारी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के निदेशक, राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी ने की। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र कृष्ण कुमार ने कहा कि शासन की मंशानुरूप छात्रों को पठन पाठन में रुचि और ज्ञान में वृद्धि हो इसलिए यह जरूरी है तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ कर देश हित में काम कर उन्नति करें। दानवीर सिंह ने कहा कि शासन की नीति देखें और अच्छाइयों पर ध्यान केंद्रित कर बुराईयों को नकारते हुए आप आगे चलकर प्रगति करें और देश को प्रगतिशील बनाने में मदद करें।
महाविद्यालय के निदेशक केदारनाथ तिवारी ने कहा कि स्मार्टफोन का उपयोग कर आप सभी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं लेकिन जो लोग समय का सदुपयोग करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी और जीवन पथ पर अग्रसर होंगे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा नेहा कुशवाहा ने किया। स्मार्टफोन प्राप्त कर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया।
Mar 07 2024, 18:33