/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz विकास कार्यों के लिए शासन से मिली स्वीकृति की जिलाधिकारी- नितीश कुमार ने दी जानकारी Ayodhya
विकास कार्यों के लिए शासन से मिली स्वीकृति की जिलाधिकारी- नितीश कुमार ने दी जानकारी

अयोध्या।अयोध्या जिला में विकास कार्यों के लिए मिली स्वीकृति की जानकारी जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दी है । उन्होंने बताया कि अपनी ऐतिहासिक एवं पौराणिक धरोहरों को सहेजने एवं संवारते हुये क्लीन, ग्रीन एवं व्यूटीफुल सिटी एवम् विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में तीव्र गति से विकसित हो रही अयोध्या में विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक कुण्डों, मठ-मंदिरों, घाटों, आश्रमों को संरक्षित करने का कार्य भी प्रगति पर है।

इसी के क्रम में शासन द्वारा तहसील मिल्कीपुर के रामपुरवा में स्थित प्राचीन शिवाला शिव मंदिर के पर्यटन एवं जन सुविधाओं के विकास हेतु उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित करते हुये अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि 173.18 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 0.75 लाख (पचहत्तर हजार रूपये) अवमुक्त कर दिया गया है।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में स्थित पार्किंग काम्पलेक्स रामघाट में पर्यटन कार्यालय की स्थापना कार्य हेतु शासन से प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना हेतु शासन द्वारा उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित करते हुये अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि रूपये 283.05 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति करते हुये प्रथम किश्त के रूप में 150 लाख रूपये अवमुक्त कर दिया है।

जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जनपद के तहसील एवं ब्लाक रूदौली में स्थित बाबा मुढ़राज मंदिर, ऐहार के विकास हेतु भी शासन अप्रेजल समिति द्वारा आंकलित धनराशि रूपये 24.70 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही रूपये 0.50 लाख (पचास हजार रूपये) अवमुक्त कर दिया गया है। इस कार्य हेतु उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को शासन द्वारा कार्यदायी संस्था नामित किया है।

अवध विवि में फार्मेसी एजुकेशन के जनक एम.एल श्राॅफ की जयंती मनाई गई

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में फार्मेसी एजुकेशन के जनक एम.एल. श्राॅफ की 122वीं जयंती मनाई गई। बुधवार को इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी में ‘इंडस्ट्री अकादमिया पार्टनरशिप फॉर इंप्लीमेंटेशन ऑफ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी‘ विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के डाॅ संदीप कुमार सिंह ने छात्रों को बताया कि फार्मेसी एजुकेशन के क्षेत्र में एम.एल. श्राॅफ के योगदान को भुलाया नही जा सकता। उन्होंने श्राॅफ की सराहना करते हुए कहा कि फार्मेसी एजुकेशन से फार्मास्यूटिकल उद्योग को एक नई दिशा मिली है।

फार्मास्यूटिकल उद्योग में फार्मेसी एजुकेशन से और सुधार किया जा सकता है। उन्होंने छात्रों को फार्मेसी में विश्व स्तर पर हो रहे बदलावों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी के डायरेक्टर प्रो. शैलेंद्र कुमार, कोर्स कोऑर्डिनेटर डाॅ0 अनिलकुमार, डाॅ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 विमल कुमार यादव, डाॅ0 अजय कुमार शुक्ला, डाॅ0 विष्णु प्रसाद यादव, डाॅ0 अंकुर श्रीवास्तव, कुनाल अगम, विनीत भारती व प्रभा मंजरी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

अयोध्या में सपा ने इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी के साथ किया बैठक

अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर महानगर कमेटी ने कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह किया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जlफर मीसम ने किया बैठक में मुख्य अतिथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सपा विधायक अवधेश प्रसाद रहे एवं विशिष्ट अतीथ पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी मौजूद रहे इस मौके पर महानगर कमेटी एवं पूर्व मंत्री ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी का माला पहनlकर स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा आज की भाजपा सरकार गरीबों किसानों नौजवानों पर जुल्म कर रही है सभी नौजवानों से पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को कहा अब समय आ गया है केंद्र मे भाजपा की सरकार को हटाकर इंडिया गठबंधन की सरकार को बनाने का काम करें उन्होंने कहा आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा का सफाया होगा।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा समाजवादी पार्टी सभी धर्म को मानने वाली पार्टी है आज अयोध्या में बहुत सारे किसानो गरीबों की जमीन जा रही है जिसको बचाने के लिए समाजवादी पार्टी ही उनकी लड़ाई के लिए आगे लड़ती है आज महंगाई चरम सीमा पर है उन्होंने कहा आज भारतीय जनता पार्टी की जो भी गारंटी है वह जुमले बाज की गारंटी है आज संविधान को बचाने की लड़ाईहै।

समाजवादी पार्टी कभी धर्म की राजनीति नहीं करती है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं नेताओं और पदाधिकारी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने को कहा । इस अवसर पर पूर्व विधायक अब्बास अली नें कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी का सामना करने में सक्षम है । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ों गरीबों नवजवानों के हक़ की बात करती है ।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सपा के द्वारा किए गए कार्यों को बताएं और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीतने का काम करें । महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद प्रदेश महासचिव दादा जयशंकर पांडे पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुसदी, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जlफर मीशम उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,सूरज वर्मा, राकेश पांडे, रियाज अहमद टैनी नागेश्वर नाथ कोरी महानगर सचिव वीरेंद्र गौतम, रामनेवल पाल, जगन्नाथ यादव, तौसीफ खान सरकार, जिला उपाध्यक्ष आरोनी पासवान आसिफ खान, जयप्रकाश यादव,महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, महिला जिला अध्यक्ष सरोज यादव, प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू ,छोटे लाल यादव, बलराम मौर्य सत्यनारायण मौर्य, पूर्व प्रधान लड्डू लाल यादव शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, राष्ट्रीय सचिव राम बक्श यादव, पूर्व मंत्री अमित राजपाल , प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, जिला सचिव गौरव पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र सभा शिवांशु तिवारी,आभास कृष्ण यादव,मंजीत यादव, प्रदेश सचिव राजू यादव,विद्याभूषण पासी शिव शंकर शिव,पार्षद राम भवन यादव,विशाल पाल , लुलूर यादव, जगत नारायण यादव अर्जुन यादव सोमू, कमलेश सोलंकी वसीहैदर गुड्डू महेंद्र शुक्ला धर्मवीर,राम अजोर यादव फरीद कुरैशी राशिद सलीम,सोनू यादव, इरशाद इदरीसी, विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव बाबूराम , सूर्यभान यादव बंसी लाल यादव जितेंद्र यादव,भगवान दीन निषाद एडवोकेट मंसूर इलाही ,सlवेज जाफरी अखिलेश पांडे, प्रदीप चौबे अनिल मिश्रा,मनीष सक्सेना, औरंगजेब खान, सियाराम,जगदीश यादव निषाद,बृजेश चौहान, पंकज पांडे विनोद कनौजिया, इश्तियाक खान, राजेश कोरी, मिर्जा सनी, जितेंद्र प्रजापति, अखिलेश चौबे, प्रधान मुकेश यादव, सिकंदर यादव , राशिद जमील करण यादव मन्नू,शमशेर यादव, शाहबाज लकी, हर्षित पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जीर्णोधार कार्य की किया समीक्षा

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम में 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे धारा रोड के समीप पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जा रहे साकेत सदन के विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था उ0प्र0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, निर्माण इकाई-11 ने बताया कि साकेत सदन के पर्यटन विकास का 58 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि साकेत सदन परिसर में टिकट काउन्टर का कार्य स्लैब स्तर तक पूर्ण एवं शोविनियर शाॅप (बी-2) का कार्य पूर्ण है। मुख्य भवन के स्लैब का कार्य प्रगति पर है, टाइलेट के स्लैब का भी कार्य पूर्ण है। इंट्रेंस प्लाजा का कार्य प्रगति पर है। इण्टरपीटेशन वाल के सुपर स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण है तथा शेष कार्य प्रगति पर है।

जिलाधिकारी ने समस्त कार्यो को संरक्षण तकनीक से कुशल कारीगरों के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से कराने तथा निर्धारित समयावधि में समस्त कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में ऐतिहासिक भवनो को सजाने-सवाॅरने का कार्य चरणबद्ध रूप से प्रगति पर है।

इसी के क्रम में साकेत सदन परिसर में 1756 से 1775 ई0 के मध्य निर्मित ऐतिहासिक भवनो का जीर्णोद्धार उसके निर्माण के समय प्रयोग की गई सामाग्रियो से ही किया जा रहा है, इसका सम्पूर्ण कार्य चूना, सुर्खी, शीशा, मेथी, उड़द की दाल, गोंद/गूगल, बेलगिरी पाउडर आदि पदार्थो/निर्माण सामाग्रियो को मिलाकर बनाये गये मोटार/मसाले का ही प्रयोग किया जा रहा है, जिसके पूर्ण होने पर इन भवनों की भव्यता एवम् प्राचीनता दिखाई देगी और पर्यटकों को एक और सुंदर पर्यटन स्थल उपलब्ध होगा।

उन्होंने बताया कि अयोध्या एक वैश्विक केन्द्र बन रहा है। यह वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन नगरी के रूप में तेजी से उभर रहा है। इसी के क्रम में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जा रहे साकेत सदन में स्थित मुख्य भवन में रेस्टोरेंट विकसित किया जा रहा है। यहां आगन्तुकों हेतु मनोरंजन के लिए ओपेन एयर थियेटर होगा। एक भवन में म्यूजियम काम्पलेक्स भी बनाया जायेगा, जिसमें ऐतिहासिक वस्तुओं एवं साहित्यों को संजोया जायेगा।

साकेत सदन में इण्टर पटेशन वाल, इंट्रेंस प्लाजा के साथ ही परिसर में लैण्ड स्केपिंग कर आकर्षक फूल-पौधे व कोवोल स्टोन के पाथ-वे सहित विभिन्न कार्य किये जायेंगे तथा भवनों पर आकर्षक मुखोटा रोशनी भी की जायेगी ।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई ने पत्रकार सुरक्षा कानून सहित सात सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया

अयोध्या।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई द्वारा आज बुधवार 6 मार्च को भारत के प्रधानमंत्री के नाम एक सात सूत्रीय मांग पत्र जिला अधिकारी अयोध्या को जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने मंडल संरक्षक सुधाकर श्रीवास्तव मंडल मुख्य महासचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव के साथ दिया ।

जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर पत्रकार हितों की सुरक्षा के लिए इस मांग पत्र मे.सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में अधिमंता हेतु बनाई गई मान्यता नियमावली में एकरूपता बनाए जाने की व्यवस्था पूरे देश में समान रूप से लागू होनी चाहिए ।तथा पूरे देश के पत्रकारों एवं उनके परिवार के सदस्यों के इलाज की समुचित व्यवस्था सरकार द्वारा मुफ्त किए जाना चाहिए।

एवं देश में पत्रकारों में उनके परिजनों की सुरक्षा कानून सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश में कानून बनाकर लागू पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाना चाहिए ।आए दिन हो रही पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं मे अप्रत्याशित वृद्धि को रोकने के लिए कारगर उपाय सदन में इस पर विचार कर कानून बनाया जाए।

देश भर के 50 वर्ष पूर्ण कर चुके पत्रकारों को 30000 रुपया मानदेय देने की व्यवस्था बनाई जाए । परंतु इसमें मान्यता प्राप्त तथा स्वतंत्र पत्रकार जो 20 वर्ष तक पत्रकारिता में रहे हो उन्हें शामिल किया जाए ।मान्यता प्राप्त की बाध्यता को हटाया जाए जिससे सभी पत्रकारों को इसका लाभ मिल सके । ज्ञापन देने वालों में जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला संगठन सचिव बृजेश तिवारी तथा अन्य साथी मौजूद रहे ।

नाई समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो : श्याम बिहारी ठाकुर

अयोध्या ।अयोध्या धर्म की धरती अयोध्या में जनकल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर ने अपने टीम के साथ राम लला के दर्शन किए साथ ही चल रहे मंदिर निर्माण कार्य को भी देखा दर्शन पूजन के पश्चात नगर भ्रमण कर विकास कार्य का अवलोकन कर रामनगरी को धर्म नगरी के साथ-साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने पर केंद्र व प्रदेश की सरकार की सराहना की कहा की जो कार्य पिछले 65 वर्षों में पूर्व की सरकारों ने नहीं कर पाई वह काम 10 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने कर दिखाया।

पिछले 10 वर्षों से देश व प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है ।जनकल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर राम लला के दर्शन के उपरांत मंदिर गेट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए श्याम बिहारी ठाकुर ने कहा पूरे देश में नई समाज जिसे नन्द नाई सविता शर्मा व ठाकुर आदि के नाम से जाना जाता है । जिसकी उत्तर प्रदेश में कुल आबादी चार प्रतिशत की है ।

इस समय इस समाज का बड़ा हिस्सा भाजपा के समर्थन में वोट करता चला आ रहा है । किंतु पार्टी के तरफ से 75 वर्षों के अंतर्गत अभी तक किसी को लोकसभा का प्रत्याशी नहीं बनाया गया।जबकि पार्टी का मूल मंत्र है ।सबका साथ सबका विकास ऐसे में लोकसभा क्षेत्र में मैनपुरी सीट से डॉक्टर गौरव नन्द को 2024 सामान्य निर्वाचन लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी में प्रत्याशी घोषित कर पार्टी के मूल मंत्र को शार्थक किया जा सकता है ।डॉक्टर गौरव नन्द पूर्व में मैनपुरी में विधानसभा लड़ चुके हैं ।

डॉक्टर गौरव नन्द पार्टी के सशक्त उम्मीदवार के रूप में साबित होंगे ।जन कल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर ने आगे कहा कि डॉक्टर गौरव नन्द के प्रत्याशी घोषित किए जाने से यहां नाई समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित होगी । वहीं संपूर्ण उत्तर प्रदेश में हर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के लिए सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अंत में उन्होंने कहा कि 2024 में पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है ।डबल इंजन की विकास की लहर में सभी दल गायब हो जाएंगे।

अवध विवि व एनसीईआरटी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को ए स्टडी आॅफ इकोनामिक कान्सेप्सन इन इण्डियन नाॅलेज सिस्टम विषय पर अर्थशास़्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभागार में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। ’

श्रीराम का अर्थशास्त्र विषय पर संबोधित करते हुए कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे कला एवं मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के बाद हम सभी की और जिम्मेदारी बढ़ गई है। सभी को राम राज्य की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। कार्यशाला में प्रो0 सिन्हा ने बताया कि राम राज्य की स्थापना के लिए जरूरी है कि श्रीराम के अर्थशास्त्र को समझने व उनके अनुरूप ही देश की आर्थिक प्रणाली तथा संरचना का विकास करना है। जो हम सभी के नैतिक एवं निःस्वार्थ भाव व आचरण से ही सम्भव हैं ।

कार्यशाला की संयोजक एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली की डाॅ0 प्रतिभा कुमारी ने कार्यशाला के उद्देश्यों एवं महत्वपूर्ण तथ्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला में संस्कृत विद्वान प्रो0 बाल देवानन्द सागर ने भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर चर्चा करते हुए उसे अंगीकृत करने की बात कही। एनसीईआरटी के प्रो0 प्रमोद दूबे ने बाल्मीकी रामायण एवं रामचरितमानस के प्रसंगो पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में अर्थशास्त्र विभाग के प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने अयोध्या में मंदिर निर्माण से होने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर किया गया। इस कार्यशाला में प्रो0 मृदुला मिश्रा, डाॅ0 मुकेश कुमार वर्मा, डाॅ0 रामानन्द शुक्ला, प्रो0 मंसा राम, प्रो0 प्रज्ञा मिश्रा, डाॅ0 वेद प्रकाश मिश्रा, श्री रामलाल विश्रकर्मा, डाॅ0 राकेश कुमार शुक्ल, डाॅ0 अमित मिश्रा, डाॅ0 अलका श्रीवास्तव, कुमार मंगलम सिंह, विजय कुमार शुक्ला सहित संस्कृत भाषा के विद्वान व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

निलंबित शिक्षक की 10 दिन में बहाली ना होने पर बीएसए कार्यालय पर होगा धरना

अयोध्या।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति, ब्लॉक इकाई तथा संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक प्रेस क्लब में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने तथा संचालन जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने किया।

बैठक में संगठन के तारुन ईकाई के मंत्री प्रवेश कुमार के निलंबन पर विचार विमर्श किया गया एवं सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि 10 दिवस के भीतर तारून ब्लॉक के मंत्री प्रवेश कुमार की बहाली एवं चयन वेतनमान की पत्रावलियों का निस्तारण सेवा पंजिकाओं का परीक्षण जो गुम हुई है या उपलब्ध नहीं हो रही है उनके बारे में जानकारी के साथ ही अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता तो शिक्षक संघ प्रकरण से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए बीएसए कार्यालय पर धरना देगा‌।

जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी का होगा। बैठक में अजय सिंह,आरिफ खान, अनिल सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, सत्येन्द्र गुप्त, समीर सिंह,महेंद्र यादव,मो गयास, संतोष यादव, अरविंद पाठक,पंकज पांडेय,संजय सिंह, सिकंदर सिंह, उद्धव श्याम तिवारी,प्राणेश रावत,संचराज वर्मा, विद्या यादव,हरिओम सिंह, विनय गुप्ता, कृपाशंकर वर्मा, विजय शुक्ला, सत्येन्द्र पाल सिंह 'पिंटू ',सौरभ यादव,सीमा सिंह, हरिशंकर पांडे ,राम सुरेश,आलोक, पप्पू कुमार,के के पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 10 मार्च को आयोजित होगा कार्यक्रम

अयोध्या।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 10 मार्च को शहर के मोती बाग स्थित आभा होटल के सभागार में प्रातः 11:00 बजे से एक परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में पत्रकार डॉ सुमन गुप्ता संपादक दैनिक जनमोर्चा व डॉक्टर सुनीता शास्त्री वाल्मीकि रामायण की प्रवक्ता अयोध्या को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका रीता खत्री पूर्व सदस्य फिल्म सेंसर बोर्ड व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मंजूषा मिश्रा प्राचार्य राजमोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज होगी मुख्य वक्ता के रूप में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य मीनू कपूर डॉ स्वदेश मल्होत्रा साहित्यकार डॉ गरिमा सिंह डॉक्टर प्रियंका त्रिपाठी प्रोफेसर डॉ अर्चना सक्सेना जिंगल बेल स्कूल की म्यूजिक टीचर बबीता पूर्ण की होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेविका व के टी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम सिंह करेगी यह निर्णय अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक मैं सर्वसम्मति से लिया गया बैठक की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट को कार्यक्रम का संयोजक तथा ट्रस्ट की नीलम श्रीवास्तव एकता टंडन पूनम शर्मा सुचिता भल्ला आरती शुक्ला कंचन राठौर मी ना अवस्थी को जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह रामबहल जी निरंकार अग्रवाल मीनू कपूर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी मंजूर खान सचिन सरीन बबीता पूर्ण नीलम श्रीवास्तव अवधेश कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष एकता टंडन सचिव पूनम शर्मा सुचिता भल्ला आरती शुक्ला संजय सरीन पवन जायसवाल मी ना कंचन राठौर राजन कुमार अरोड़ा विनोद कुमार शर्मा पीके गौर बबीता यादव मुख्य रूप से शामिल थी ।

नाबालिक से दुष्कर्म करने का अभियुक्त गिरफ्तार

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे है विशेष अभियान के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में थाना रौनाही पुलिस टीम द्वारा 05.03.2024 को मु0अ0सं0 74/24 धारा 363/376(3)/504 भादवि व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त निवासी ग्राम बरईकला थाना रौनाही अयोध्या को मुखबिर खास की सूचना पर लोहिया पुल से समय 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया । पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 74/2024 धारा 363/376(3)/504 भादवि व 3/4 में पास्को एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 अनुराग पाठक चौकी प्रभारी सत्ती चौरा थाना रौनाही के साथ का0 धनंजय पासवान का0 जय कुमार यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या शामिल रहे ।