लोकसभा चुनाव में मोदी के हाथों कोमजबूत करना होगा
![]()
नवाबगंज (गोंडा) ।राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के साथ राष्ट्रवाद की प्रबल विचारधारा बल पर आत्मनिर्भर विकसित राष्ट्र की कल्पना का सपना देखने वाले पं दीनदयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय का सूत्र सुझाया था उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार करने का काम किया है।
इसी काम को और अधिक मजबूत बनाने के लिये 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी के हाथो कोमजबूत करना होगा इसके लिए गांव के गली चोराहे मोहल्ले मे संकल्प बाक्स रखकर लोगों के विचारों का संग्रह करेगा ।
उक्त बातें पूर्व समाजकल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने मंगलवार को अपने नगरपालिका केपडाव मुहल्ले स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर बताया।
लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है हर दल के नेता और कार्यकर्ता अपने अपनेदलो की काम और योजनाओं को बताकर जनता केबीच जा रहे हैं। मंगलवार को मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री जो पूर्व मे समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए नगरपालिका के पडाव मुहल्ले पर एक प्रेसवार्ता जारी कर लोगों से मोदी सरकार के लिए समर्थन मांगा वही केन्द्र सरकार की जनोपयोगी नितियो को बताया।
प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय योजना के साथ अंतिम पायदान के लोगों के लिए जहा काम को सोचा था वही उन्होंने राष्ट्र वाद राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के प्रति उपाध्याय जीके सपनो को मोदी ने साकार किया है और निरंतर विकास कीदिशा मे काम कर रहे इन सब कामो मे निरंतर गति मिले इसके लिए मोदी सरकार को 2024 के लिए समर्थन भी मांगा। पार्टी आज से गांव गलियों चौराहों मोहल्ले मे संकल्प बाक्स रखकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए लोगों के विचारो का संग्रह करेगी।
इस मौके पर भाजपा विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे बाबूलाल शास्त्री रवि श्रीवास्तव चंदन श्रीवास्तव रामचरन साहू विनोद तिवारी राहुल तिवारी अनूप सिंह सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।







Mar 06 2024, 20:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k