सदर अस्पताल में नए रजिस्ट्रेशन काउंटर फिजियोथेरेपी विभाग का डीएम ने किया उद्घाटन अब मरीजों को होगी सुविधा
बेगूसराय : सदर अस्पताल में अब इलाज कराने में रजिस्ट्रेशन और फिजियोथेरेपी के लिए पेशेंट को परेशान नहीं होना पड़ेगा। आज डीएम रोशन कुशवाहा ने मरीजों की सुविधा के लिए फ्री फैब स्ट्रक्चर में रजिस्ट्रेशन काउंटर और फिजियोथेरेपी विभाग का शुभारंभ किया। मुख्य द्वार के समीप बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग काउंटर तथा वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और क्यूआर कोड वालों के लिए अलग काउंटर बनाया गया है। रजिस्ट्रेशन काउंटर के बगल में ही फिजियोथेरेपी विभाग की शुरुआत की गई है।
उद्घाटन करने के बाद डीएम ने रजिस्ट्रेशन काउंटर के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए सिविल सर्जन एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने फिजियोथैरेपी सेंटर के अंदर जाकर यहां उपलब्ध व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में नई बिल्डिंग बन रही है। इसके कारण रजिस्ट्रेशन कराने में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। वर्तमान रजिस्ट्रेशन काउंटर पर काफी भीड़ हो रही थी। वर्तमान रजिस्ट्रेशन के बगल में ओपीडी चलता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। इसलिए मुख्य द्वार के समीप नया रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाया गया है। इसके लिए अलग-अलग लाइन बनाई गई है। जिस किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
कहा कि अभी फिजियोथैरेपी में काफी परेशानी होती थी। अभी काम लगातार हो रहे हैं, सदर अस्पताल अच्छे अस्पताल में गिना जाता है और यहां व्यवस्था और बेहतर होगा। हम लोग चिकित्सक सहित सभी सुविधा बेहतर तरीके से देने का प्रयास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बेगूसराय सदर अस्पताल में प्रत्येक दिन औसतन 700 पेशेंट इलाज कराने के लिए आते हैं। पहले अस्पताल के बीचों-बीच रजिस्ट्रेशन काउंटर था। लेकिन पिछले वर्ष नए भवन की बनने की शुरुआत होने के बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर को ओपीडी के बगल में शिफ्ट किया गया। जहां काफी परेशानी हो रही थी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 06 2024, 20:08