/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz डीएमएफटी मद जिले के पांच सरकारी विद्यालयों में स्टेम लैब का हुआ अधिष्ठापन Hazaribagh
डीएमएफटी मद जिले के पांच सरकारी विद्यालयों में स्टेम लैब का हुआ अधिष्ठापन


हजारीबाग: डीएमएफटी मद से विभिन्न विद्यालयों में उन्नयन कार्य के साथ साथ स्टेम लैब का अधिष्ठापन की ओर हजारीबाग जिला तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। स्टेम लैब के माध्यम से विधार्थियों में कुछ नए सीखने की ओर प्रेरित करता है साथ ही तार्किक सोच और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देती है। 

इस प्रकार के नवाचार से छात्रों में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित के प्रति उत्सुकता जागृत होती है। डीएमएफटी मद से छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निश्चय ही एक महत्त्वपूर्ण कदम है। 

उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि यह प्रयास युवाओं को कई क्षेत्रों में भविष्य के करियर के लिए सहायक होगें। प्रयोग और अन्वेषण के माध्यम से छात्रों में रचनात्मकता और नवीनता विकसित होगी। आज के वर्तमान परिदृश्य में नित नए आयाम स्थापित हो रहे है उनमें सामंजस्य बिठाने के लिए ऐसे नवाचार को अंगीकृत करना अनिवार्य है।

स्टेम लैब सैद्धांतिक ज्ञान को व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ना है ताकि छात्रों के लिए सीखना अधिक आकर्षक और प्रासंगिक हो सके। 

हज़ारीबाग जिले में, सरकारी स्कूलों में कुल 05 स्टेम लैब विकसित किए गए है। जिनमें +2 उच्च विद्यालय बड़कागांव, हिंदू +2 हाई स्कूल, सदर,केएन +2 हाई स्कूल ईचाक, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आन्गो, 5.+2 उच्च विद्यालय, बरही प्रमुख है।

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल जी की धर्मपतनी ललिता देवी ने किया भाजपा शिक्षा राज मंत्री सह कोडरमा सांसद अनपूर्णा देवी का स्वागत


हजारीबाग: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी की धर्मपतनी माननीय ललिता देवी ने भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय शिक्षा राज मंत्री सह कोडरमा सांसद माननीय अनपूर्णा देवी जी का दिल्ली से कोडरमा जाने के क्रम में भारत माता चौंक हजारीबाग में गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। 

मौके पर अल्पसंख्यक जिला मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी। माण्डू विधानसभा स्ंजोजक विकाश कुमार प्रसाद ,रोहित कुमार,संतोष कुमार,सुरेश कुमार,संजीत कुमार अनिल पटेल,सहित कई लोग मौजूद थे।।

स्वीप कार्यक्रम के तहतआयोजित होगा फूड फेस्टिवल,कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विभिन्न विभागों के साथ बैठक

हज़ारीबाग: आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को प्रभावी और रचनात्मक तरीके से संपन्न कराने तथा लोगों में मतदान के प्रति उत्साहवर्धन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में 20 मार्च को स्वीप कार्ययोजना के तहत् जिला स्तर पर फूड फेस्टिवल आयोजित करने पर चर्चा की गई।

इस बैठक उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी,सहायक नगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,जेएसएलपीएस के डीपीएम एवं नेहरू युवा केन्द्र के यूथ ऑफिसर मौजूद रहे।

जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक संपन्न, सभी कार्यालयों में नोडल स्वीप अधिकारी नामित कर स्वीप अभियान चलाने का निर्देश


हज़ारीबाग: आसन्न लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदाता भागीदारी बढ़ाने, नैतिक मतदान एवं निर्वाचन संबंधी जागरूकता संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में हजारीबाग जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता संदेश के प्रचार-प्रसार के निमित गहन-विचार विमर्श किया गया। 

बैठक को सम्बोधत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम चुनौतिपूर्ण होने के साथ-साथ रोचक और रचनात्मक भी है। स्वीप कार्यक्रम के उद्देश्यों पर बल देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम एवं प्रभावशाली बनाने के लिए सभी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। 

कार्यालय एवं स्टेकहोल्डरों को अपने अधीन बाॅटम लाईन को इस्तेमाल करते हुए स्वीप कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया। 

बैठक में निर्णय:

बैठक में उपायुक्त ने जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय कार्यालयों सहित विशेष आमंत्रित संदस्यों को योजना बनाकर स्वीप कार्यक्रम संचालित कर मतदाता जागरूकता संदेश के व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। इसके तहत सभी विभागों को मतदाता जागरूकता संबंधी विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं, क्विज, ईवेंट, रैली, प्रभात फेरी, ट्री प्लोंटेशन, गोष्ठी, संदेश, संध्या चैपाल आदि आयोजित कर लोगांे के बीच मतदाता जागरूकता का संदेश आमजनों तक प्रसारित का निर्देश दिया गया। 

बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों को सबसे कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित कर इन क्षेत्रों में विशेष जगारूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने नैतिक मतदान, मतदाता प्रतिज्ञा, आईएमवेरिफाईडवोटर कैम्पैन का भी व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। वहीं हर विभागों को अपने स्तर से मतदाता जगरूकता गतिविधि संचालित कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल्स (डीईओ हजारीबाग) पर टैग करने को कहा।  

वहीं परिवहन विभाग को ई-रिक्सा के माध्यम से रोड शो, सिनेमा हाॅल, लोकल केबल नेटवर्क में मतदाता जागरूकता संबंधी ऑडियो-विजुअल के प्रसारण करने का निर्देश दिया। वहीं सीसीएल, बीएसएनएल, एलडीएम सहित अन्य स्टेकहोल्डरों को वोटर अवेयरनेस वीक मनाने सहित विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्देश दिया। 

बैठक में प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों को बूथों में मतदाताओं के लिए आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने सहित इन सुविधाओं की जानकारी आम मतदाताओं तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने को कहा। वहीं सभी संबंधितों को अपने कार्यालय में वोटर अवेयनेस फोरम गठित कर नियमित रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही उन्होंने उक्त सभी स्वीप अन्तर्गत संचालित मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ,विडियो आदि को नियमित रूप प्रत्येक दिन स्वीप हजारीबाग के ग्रुप में साझा करने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर उपायुक्त सहित सहायक समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी,एसडीओ सदर एवं बरही, स्वीप नोडल पदाधिकारी रोहित कुमार,सभी विभागों को नोडल पदाधिकारी, जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय अधिकारी सहित विभिन्न कम्पनियों, संस्थाओं, बैंक आदि के प्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद थे।

हजारीबाग यूथ विंग की बैठक हुई संपन्न,महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 31लीटर दूध से महादेव का किया जाएगा अभिषेक

हज़ारीबाग: जिले में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग की बैठक सोमवार को देर शाम महेश सोनी चौक स्थित संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के निवास स्थान पर संपन्न हुई.

 बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष विकास केसरी द्वारा किया गया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने किया,बैठक की शुरुआत बीते कार्यक्रमों के लेखा-जोखा के साथ किया गया.

 इसके बाद आगामी विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया 8 मार्च को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गौशाला परिसर में स्थित शिवमंदिर में 31 लीटर दूध से महाभिषेक किया जाएगा.

 इसके बाद आसपास के लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वही होली महापर्व से पूर्व 23 मार्च को ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा यह कार्यक्रम पिछले 3 वर्षों से लगातार किया जा रहा है. इसके बाद कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया. वही बैठक की समाप्ति के उपरांत सदस्य सह सुप्रसिद्ध भजन गायक वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया.

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि सेवा एवं धार्मिक कार्य करना ही हजारीबाग यूथ विंग की पहली प्राथमिकता है। इसी के दृष्टिकोण से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं सभी कार्यक्रमों में पदाधिकारी एवं सदस्यों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,सचिव संजय कुमार, सह सचिव डॉ बी.वेंकटेश, उपाध्यक्ष विकास केसरी,कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू बिहारी,अभिषेक पांडे, मोहम्मद ताजुद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे.

इटखोरी में मां भद्रकाली मंदिर में पूजा करके हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शुरू किया चुनावी जनसंपर्क अभियान


हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने मंगलवार की सुबह की शुरूआत चतरा स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना कर एवं माता का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। 

यहां पहुंचते ही स्थानीय भाजपा नेताओं और समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। यहां से पूजा करके मनीष जायसवाल ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरूआत बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण प्रखंड के सेवइयां ग्राम से किए। 

तत्पश्चात् चौपारण प्रखंड के दैहर स्थित मां कमलेश्वरी माता मंदिर और सोहरा में माता समोखर मंदिर में माता टेककर आगे के जनसंपर्क अभियान के लिए बढ़ें ।

यहां बरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, हजारीबाग जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष किसून यादव, सिमरिया विस क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रत्याशी सुजीत भारती सहित सैकड़ों गणमान्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं ।

हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के आवास पर आज रही गहमागहम

अहले सुबह से देर रात तक लगा रहा बधाई देने वालों का तांता

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मनीष मनीष जायसवाल का नाम घोषित होने के तीसरे दिन सोमवार को उनके आवासीय परिसर में खूब गहमागहमी रही।

अहले से देर रात तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़, मांडू, बड़कागांव, बरही और हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। 

यहां पहुंचे लोग बेहद उत्साही दिखे। कई संस्था और संगठन के लोगों ने भी अपने- अपने स्तर से पुष्पगुच्छ भेंटकर, अंग- वस्त्र ओढ़ाकर, माला पहनाकर, पुस्तक भेंटकर और गले मिलकर बधाई देते दिखे ।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल बड़े ही मधुरता के साथ अपने व्यवहार के अनुरूप सभी से मिले और लोगों का आभार जताया। सोमवार को दिनभर वे अपने विधायक सेवा कार्यालय में ही लोगों का अविवादन करते दिखे ।

ईश्वर से आशीर्वाद लेने महावीर स्थान पहुंचे हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी

समर्थकों ने जमकर लगाया नारा, पूजा के बाद बांटी मिठाई

भारतीय जनता पार्टी द्वारा हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का मनीष जायसवाल को प्रत्याशी घोषित किए जाने के दुसरे दिन रविवार की देर रात्रि को जब रांची से रामगढ़ और मांडू विधानसभा होते हुए हजारीबाग पहुंचे तो अपने घर जाने से पूर्व अपने समर्थकों संग महावीर स्थान चौक पर अवस्थित महावीर मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने ईश्वर महावीर जी, शिव- पार्वती और भगवान श्री राम सहित अन्य देवी-देवताओं के समक्ष माथा टेक उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर से आशीर्वाद प्राप्त कर निकलते ही यहां उनके समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा सैलाब उमड़ पड़ा। सभी ने उन्हें गोदी में उठाकर गर्मजोशी से फूल माला पहनाया और जमकर नारेबाजी की। समर्थकों ने नारा लगाते हुए कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार, मोदी की गारंटी, कोई नहीं है टक्कर में- क्यों पड़े हो चक्कर में, अबकी बार सब का रिकॉर्ड पार, हजारीबाग लोकसभा के भावी सांसद मनीष जायसवाल जिंदाबाद जैसे नारे जमकर लगाए और खुशी का इजहार किया ।

देवालय से पहुंचे घर तो वृद्ध पिता के आंखों में छलक उठे आंसू, पिता और पत्नी ने उतारी आरती, पुत्र भी दिखे खुश

देवालय महावीर स्थान से हजारीबाग लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल पूजा- अर्चना कर सीधे विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ स्थित आवास पहुंचे तो उनके झलक पाते ही उनके वृद्ध पिता हजारीबाग के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल की आंखें खुशी से डबडबा गई और वे अपनी खुशी के आंसू को रोक नहीं सके। पिता के आंखों से छलकते हुए खुशी के आंसू को मनीष जायसवाल ने पोंछा। जिसके उपरांत पिता ब्रजकिशोर जायसवाल और धर्मपत्नी निशा जायसवाल ने सामूहिक रूप से आरती उतारी और टीका लगाकर घर पर प्रवेश कराया। मनीष जायसवाल के पुत्र करण जायसवाल और पुत्रवधू अवंतिका जायसवाल भी खुशी से झूम उठे ।

इटखोरी में मां भद्रकाली के मंदिर में आज टेकेंगे माथा, फिर चौपारण और बरही क्षेत्र का करेंगे दौरा

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी बनाए जाने के बाद विधायक मनीष जायसवाल जनता से मिलने के साथ ही अपनी संस्कृति के अनुरूप पूर्व की भांति धार्मिक स्थलों में जाना नहीं भूल रहें हैं। मनीष जायसवाल बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार मंगलवार को चतरा जिले के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर में पूजा- अर्चना करेंगे और यहां से मां भगवती का आशिर्वाद लेकर बरही विधानसभा क्षेत्र के चौपारण और बरही क्षेत्र के कई इलाकों का सघन दौरा करेंगे। मनीष जायसवाल इस कड़ी में अहले सुबह इटखोरी पहुंचेंगे जहां से मां का आशीर्वाद प्राप्तकर बरही विधानसभा क्षेत्र के सवैया, कमला माता मंदिर, नीमा होते हुए झापा मोड़, महाराजगंज चौक, यज्ञ मंडप बिगहा बाज़ार, खरहुआ बेला, केसरवानी धर्मशाला, बसरिया, रामपुर, सेलहारा, पांडेय बारा, सिंघरावा, बरही धनबाद रोड़ नया दुर्गा मंदिर के बाद एनएच स्थित डाक बंगला में बाड़ी विधानसभा संचालन समिति के बैठक में शामिल होंगे। जिसके बाद पुनः करियातपुर, देवचंदा मोड़, गोरिया करमा, सरैया, पदमा क्षेत्र में जनसंपर्क चलाएंगे और फिर वापस हजारीबाग लौटेंगे ।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र को देश का मॉडल लोकसभा बनायेंगे- मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हजारीबाग के लोकसभा क्षेत्र की जनता, भाजपा कार्यकर्ता और शुभचिंतकों के प्रति आभार जताते हुए कहा की आपके आशीर्वाद, स्नेह और अपार समर्थन के बदौलत ही भाजपा शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा की जनता का आशीर्वाद, प्रेम और समर्थन इसी प्रकार मिलता रहा और लोकसभा चुनाव जीता तो सांसद बनकर न सिर्फ हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र की जनता का सेवा तन्मयता से करूंगा बल्कि विकास के मामले में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र को देश का मॉडल लोकसभा क्षेत्र बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा ।

एक दंत चिकित्सक और उनकी दो बेटियों की रहस्यमय मौत, यह हत्या या आत्महत्या यह जांच का विषय

हज़ारीबाग: सोमवार को हजारीबाग में एक दर्दनाक और रहस्यमय घटना घटी। जिसमें एक डॉक्टर और उनके दो मासूम लाडली बेटियों का निधन हो गया। यह हत्या या आत्महत्या यह जांच का विषय है।

मृतक डॉक्टर का नाम डॉ. राजकुमार साव (40 वर्ष) और उनकी दो बेटियों का नाम अनवी कुमारी (08 वर्ष) और अध्या कुमारी ( 05 वर्ष) है। तीनों का शव उनके विष्णुपुरी स्थित आवास से बरामद हुआ। मृतक डॉक्टर का हाथ कटा हुआ और खून से सना हुआ है। डॉक्टर सहित बच्चों का मौत रहस्यमय है।

मृतक डॉक्टर मूलतः कटकमसांडी चट्टी के रहने वाले थे। वे डेंटल डॉक्टर थे और शहर के झील टॉवर में बैठते थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ही मृतक डॉक्टर हैदराबाद से ईलाज कराकर लौटे थे। घटना के पहले वे अपनी मां, पत्नी और एक मासूम बेटा को ससुराल ( कुम्हारटोली) भेजे थे ।

मृतक बच्चियां कार्मेल स्कूल में पढ़ती थी और कल ही उनका रिजल्ट आया था ।

इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही हजारीबाग विधायक सह हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल के निर्देश पर तत्काल उनके मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी अस्पताल पहुंचे और मृतक परिवार के सहयोग में जुटे रहें। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

रंजन चौधरी ने इस घटना को संदेहास्पद बताते हुए हजारीबाग प्रशासन और पुलिस से इस वीभत्स घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है साथ ही 

ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और उनके शोकाकुल परिवारजनों को इस दुःख से उबरने का अदम्य साहस प्रदान करने की कामना की ।

स्वीप कार्यक्रम तहत् खो खो खेल का आयोजन,खिलाड़ियों के बीच मतदान के लिए जागरूक करते हुए कराया गया शपथ

हज़ारीबाग: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में लोक सभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप कार्य योजना के तहत् मतदाता जागरुकता को लेकर कई किए जा रहे है। 

इस क्रम में आज 4 मार्च को हजारीबाग हाई स्कूल हजारीबाग के मैदान में खो खो खेल का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया।

4 मार्च को आयोजित खेल प्रतियोगिता में केजीबीवी पदमा विजेता रही,वहीं उप विजेता के रुप सीएम उत्कृष्ट बालिका उच्च विधालय रही। जबकि तृतीय स्थान पर केजीबीवी इचाक रहा। सांत्वना पुरस्कार इन्दिरा गांधी बालिका विद्यालय को दिया गया। 

खिलाड़ियों के बीच मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई।

सांसद प्रत्याशी घोषित होने पर मनीष जायसवाल ने कहा, मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार


हज़ारिबाग : संसदीय चुनाव में मुझ जैसे पार्टी के छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, झारखंड के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का हृदय की गहराइयों से आभार। 

उक्त बातें हजारीबाग से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद मनीष जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कही।

सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "विकसित भारत" निर्माण की गाथा में मैं भी अपना गिलहरी योगदान दे सकूं, इसका मैं अथक प्रयास करूंगा ।