ड्रोन से दवा का छिड़काव कराएं किसान- जावेद आलम
जिले में पहली बार पौध संरक्षण रसायन कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन के द्वारा किसानों के खेत में रासायनिक दवा का छिड़काव कराया गया। कल्पा पंचायत के कामदेव बीघा के किसान श्री राम नरेश सिंह एवं झुनाठी पंचायत के किसान श्रीमती सुधा कुमारी के खेत में ड्रोन से दवा का छिड़काव कराया गया ।सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रसायन मोहम्मद जावेद आलम के देखरेख में कृषि समन्वयक विनोद कुमार सिंह एवं किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार के द्वारा किसानों को प्रेरित करते हुए जागरूक किया गया और उनके खेतों में रासायनिक दवा का छिड़काव कराया गया। किसान पौधा संरक्षण के साइट पर जाकर कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं सरकार के तरफ से 240 रुपया अनुदान के रूप में प्रति एकड़ ड्रोन के लिए दिया जा रहा है। दवा छिड़काव कराने में सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र कुमार सिंह, बर्मा बीज भंडार के डीलर अजय वर्मा, आलोक कुमार, राहुल कुमार ,भुवन प्रसाद ,रविंद्र कुमार किसान सलाहकार मैं महत्वपूर्ण योगदान किया । साथ-साथ कई किसान किसानों के बीच प्रत्यक्षण कराया गया।
Mar 05 2024, 20:33