/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz नाई समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो : श्याम बिहारी ठाकुर Ayodhya
नाई समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित हो : श्याम बिहारी ठाकुर

अयोध्या ।अयोध्या धर्म की धरती अयोध्या में जनकल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर ने अपने टीम के साथ राम लला के दर्शन किए साथ ही चल रहे मंदिर निर्माण कार्य को भी देखा दर्शन पूजन के पश्चात नगर भ्रमण कर विकास कार्य का अवलोकन कर रामनगरी को धर्म नगरी के साथ-साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने पर केंद्र व प्रदेश की सरकार की सराहना की कहा की जो कार्य पिछले 65 वर्षों में पूर्व की सरकारों ने नहीं कर पाई वह काम 10 वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने कर दिखाया।

पिछले 10 वर्षों से देश व प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है ।जनकल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर राम लला के दर्शन के उपरांत मंदिर गेट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए श्याम बिहारी ठाकुर ने कहा पूरे देश में नई समाज जिसे नन्द नाई सविता शर्मा व ठाकुर आदि के नाम से जाना जाता है । जिसकी उत्तर प्रदेश में कुल आबादी चार प्रतिशत की है ।

इस समय इस समाज का बड़ा हिस्सा भाजपा के समर्थन में वोट करता चला आ रहा है । किंतु पार्टी के तरफ से 75 वर्षों के अंतर्गत अभी तक किसी को लोकसभा का प्रत्याशी नहीं बनाया गया।जबकि पार्टी का मूल मंत्र है ।सबका साथ सबका विकास ऐसे में लोकसभा क्षेत्र में मैनपुरी सीट से डॉक्टर गौरव नन्द को 2024 सामान्य निर्वाचन लोकसभा क्षेत्र मैनपुरी में प्रत्याशी घोषित कर पार्टी के मूल मंत्र को शार्थक किया जा सकता है ।डॉक्टर गौरव नन्द पूर्व में मैनपुरी में विधानसभा लड़ चुके हैं ।

डॉक्टर गौरव नन्द पार्टी के सशक्त उम्मीदवार के रूप में साबित होंगे ।जन कल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी ठाकुर ने आगे कहा कि डॉक्टर गौरव नन्द के प्रत्याशी घोषित किए जाने से यहां नाई समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित होगी । वहीं संपूर्ण उत्तर प्रदेश में हर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के लिए सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अंत में उन्होंने कहा कि 2024 में पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है ।डबल इंजन की विकास की लहर में सभी दल गायब हो जाएंगे।

अवध विवि व एनसीईआरटी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को ए स्टडी आॅफ इकोनामिक कान्सेप्सन इन इण्डियन नाॅलेज सिस्टम विषय पर अर्थशास़्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभागार में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। ’

श्रीराम का अर्थशास्त्र विषय पर संबोधित करते हुए कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे कला एवं मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के बाद हम सभी की और जिम्मेदारी बढ़ गई है। सभी को राम राज्य की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। कार्यशाला में प्रो0 सिन्हा ने बताया कि राम राज्य की स्थापना के लिए जरूरी है कि श्रीराम के अर्थशास्त्र को समझने व उनके अनुरूप ही देश की आर्थिक प्रणाली तथा संरचना का विकास करना है। जो हम सभी के नैतिक एवं निःस्वार्थ भाव व आचरण से ही सम्भव हैं ।

कार्यशाला की संयोजक एवं राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली की डाॅ0 प्रतिभा कुमारी ने कार्यशाला के उद्देश्यों एवं महत्वपूर्ण तथ्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला में संस्कृत विद्वान प्रो0 बाल देवानन्द सागर ने भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर चर्चा करते हुए उसे अंगीकृत करने की बात कही। एनसीईआरटी के प्रो0 प्रमोद दूबे ने बाल्मीकी रामायण एवं रामचरितमानस के प्रसंगो पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला में अर्थशास्त्र विभाग के प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने अयोध्या में मंदिर निर्माण से होने वाले लाभों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर किया गया। इस कार्यशाला में प्रो0 मृदुला मिश्रा, डाॅ0 मुकेश कुमार वर्मा, डाॅ0 रामानन्द शुक्ला, प्रो0 मंसा राम, प्रो0 प्रज्ञा मिश्रा, डाॅ0 वेद प्रकाश मिश्रा, श्री रामलाल विश्रकर्मा, डाॅ0 राकेश कुमार शुक्ल, डाॅ0 अमित मिश्रा, डाॅ0 अलका श्रीवास्तव, कुमार मंगलम सिंह, विजय कुमार शुक्ला सहित संस्कृत भाषा के विद्वान व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

निलंबित शिक्षक की 10 दिन में बहाली ना होने पर बीएसए कार्यालय पर होगा धरना

अयोध्या।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्य समिति, ब्लॉक इकाई तथा संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक प्रेस क्लब में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने तथा संचालन जिला मंत्री चक्रवर्ती सिंह ने किया।

बैठक में संगठन के तारुन ईकाई के मंत्री प्रवेश कुमार के निलंबन पर विचार विमर्श किया गया एवं सर्व सम्मत से निर्णय लिया गया कि यदि 10 दिवस के भीतर तारून ब्लॉक के मंत्री प्रवेश कुमार की बहाली एवं चयन वेतनमान की पत्रावलियों का निस्तारण सेवा पंजिकाओं का परीक्षण जो गुम हुई है या उपलब्ध नहीं हो रही है उनके बारे में जानकारी के साथ ही अन्य समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता तो शिक्षक संघ प्रकरण से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए बीएसए कार्यालय पर धरना देगा‌।

जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी का होगा। बैठक में अजय सिंह,आरिफ खान, अनिल सिंह, शैलेन्द्र वर्मा, सत्येन्द्र गुप्त, समीर सिंह,महेंद्र यादव,मो गयास, संतोष यादव, अरविंद पाठक,पंकज पांडेय,संजय सिंह, सिकंदर सिंह, उद्धव श्याम तिवारी,प्राणेश रावत,संचराज वर्मा, विद्या यादव,हरिओम सिंह, विनय गुप्ता, कृपाशंकर वर्मा, विजय शुक्ला, सत्येन्द्र पाल सिंह 'पिंटू ',सौरभ यादव,सीमा सिंह, हरिशंकर पांडे ,राम सुरेश,आलोक, पप्पू कुमार,के के पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर 10 मार्च को आयोजित होगा कार्यक्रम

अयोध्या।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 10 मार्च को शहर के मोती बाग स्थित आभा होटल के सभागार में प्रातः 11:00 बजे से एक परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में पत्रकार डॉ सुमन गुप्ता संपादक दैनिक जनमोर्चा व डॉक्टर सुनीता शास्त्री वाल्मीकि रामायण की प्रवक्ता अयोध्या को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाज सेविका रीता खत्री पूर्व सदस्य फिल्म सेंसर बोर्ड व विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मंजूषा मिश्रा प्राचार्य राजमोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज होगी मुख्य वक्ता के रूप में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य मीनू कपूर डॉ स्वदेश मल्होत्रा साहित्यकार डॉ गरिमा सिंह डॉक्टर प्रियंका त्रिपाठी प्रोफेसर डॉ अर्चना सक्सेना जिंगल बेल स्कूल की म्यूजिक टीचर बबीता पूर्ण की होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेविका व के टी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम सिंह करेगी यह निर्णय अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक मैं सर्वसम्मति से लिया गया बैठक की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट को कार्यक्रम का संयोजक तथा ट्रस्ट की नीलम श्रीवास्तव एकता टंडन पूनम शर्मा सुचिता भल्ला आरती शुक्ला कंचन राठौर मी ना अवस्थी को जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में मुख्य रूप से ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह रामबहल जी निरंकार अग्रवाल मीनू कपूर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी मंजूर खान सचिन सरीन बबीता पूर्ण नीलम श्रीवास्तव अवधेश कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष एकता टंडन सचिव पूनम शर्मा सुचिता भल्ला आरती शुक्ला संजय सरीन पवन जायसवाल मी ना कंचन राठौर राजन कुमार अरोड़ा विनोद कुमार शर्मा पीके गौर बबीता यादव मुख्य रूप से शामिल थी ।

नाबालिक से दुष्कर्म करने का अभियुक्त गिरफ्तार

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे है विशेष अभियान के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में थाना रौनाही पुलिस टीम द्वारा 05.03.2024 को मु0अ0सं0 74/24 धारा 363/376(3)/504 भादवि व 3/4 (2) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त निवासी ग्राम बरईकला थाना रौनाही अयोध्या को मुखबिर खास की सूचना पर लोहिया पुल से समय 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया । पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 74/2024 धारा 363/376(3)/504 भादवि व 3/4 में पास्को एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से उ0नि0 अनुराग पाठक चौकी प्रभारी सत्ती चौरा थाना रौनाही के साथ का0 धनंजय पासवान का0 जय कुमार यादव थाना रौनाही जनपद अयोध्या शामिल रहे ।

पीडीए आमजन का बना सहारा गरीब महिलाओं को बांटा गया पीडीए खाद्य तेल

अयोध्या।पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक वा गरीब महिलाओं में आत्म सम्मान से जीने वा इस महंगाई में उनके घरों के चूल्हे पर पक रही बिना छौंक के सब्जी दाल में स्वाद लाने के लिए पीडीए ने गांव की गरीब महिलाओं को सरसो खाद्य तेल की शीशी वितरित की है ।

अयोध्या जनपद के बीकापुर ब्लाक स्थित दो गांव निषाद पुरवा और बनराजा पुरवा में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने इन दोनो गावों की गरीब परिवार की महिलाओं के घर घर जाकर खाद्य पदार्थ सरसो का तेल बांटा । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस देश में देश की आम जनता महंगाई से त्रस्त है।गांव में रहने वाले ज्यादातर लोग बेरोजगार है उनके घर का चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है।

खाद्य पदार्थ तेल से लेकर सब्जी दाल के भाव आसमान को छू रहे हैं जिससे आम घरों में जहां पर चूल्हे जलने मुश्किल हो रहे है तो वहीं कहीं मांग जांच कर चूल्हे जल भी जाते है तो खाद्य तेलों की बढ़ती महंगाई से उनके घरों में बनने वाले दाल में छौंक नही लग पा रही है।

इस देश में देश के आम लोगो के लिए अगर कोई दल अच्छी सोच रखता है तो वो समाजवादी पार्टी वा सपा मुखिया अखिलेश यादव है और आने वाले देश के आम चुनाव में जनता पीडीए गठबंधन को ही लाएगी क्योंकि गरीब दलित पिछड़े अल्पसंख्यक का वही ध्यान रखेगी ।

अयोध्या में सपा कार्यालय पर लोक सभा प्रत्याशी बनाए जाने पर हुआ अवधेश प्रसाद का स्वागत

अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी फैजाबाद पर नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी।

उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में जो विकास का कार्य किया गया है जनता उसे आज भी याद कर रही है उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि आप सबको बहुत बड़ी जिम्मेदारी है की लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अभी से ही आप लोग लग जाएं उन्होंने कहा की सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को घोषित करने पर पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया है तमाम ऐसी योजनाएं चलाई थी जिसका लाभ जनता को मिल रहा था लेकिन वर्तमान सरकार ने उन योजनाओं को बंद कर दिया उन्होंने कहा की सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अभी से लग जाए जिससे केंद्र में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो सके उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई भी दिया।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णा श्रीवास्तव ने कहा ने कहा कि आज जो पदाधिकारी का स्वागत हो रहा है वह सभी पदाधिकारी आज से ही लोकसभा चुनाव जीतने के लिए लग जाए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही कार्यकर्ताओं का सबसे ज्यादा सम्मान है कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ने किया चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारी मुख्य रूप से जिनका स्वागत हुआ।

राष्ट्रीय सचिव युवजन सभा राजा मानसिंह प्रदेश सचिव लाल देव चौरसिया शाहिद हुसैन साहब लाल यादव विजय बहादुर वर्मा अजय रावत सरफराज नसरुल्लाह युवजन सभा अध्यक्ष जय सिंह यादव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष शोएब खान लोहिया वहिनी अध्यक्ष अतुल चौधरी अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष विद्याभूषण पासी महानगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड मंजीत यादव समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आकिब खान लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष अजय यादव जिला सचिव फूलचंद यादव मजदूर सभा प्रदेश सचिव अखिलेश चौबे इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता बलराम मौर्य छोटे लाल यादव नागेश्वर करी रामजी पाल माखनलाल यादव ओ पी पासवान हामीद जाफर मीसम के के गुप्ता गौरव पांडे सरोज यादव एडवोकेट शावेज़ जाफरी दान बहादुर सिंह चौधरी बलराम यादव डॉक्टर घनश्याम यादव शिवपाल ध्रुव देव वर्मा प्रशांत कुमार प्रजापति विशाल यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

यूपी-112 अयोध्या द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा है जागरुक

अयोध्या।पुलिस अधीक्षक, फील्ड सर्विसेज यूपी-112 मुख्यालय के निर्देशानुसार आपात सेवा यूपी-112 उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं /योजनाओं का प्रसार- प्रचार एवं जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद अयोध्या में भिन्न-भिन्न स्थानों पर 27/02/2024 से 09 दिवस तक नुक्कड़ नाटक एवं एलईडी वैन के माध्यम से शहरी/ग्रामीण नागरिकों को आपात सेवाएं यूपी-112 की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने गुप्तार घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

अयोध्या।विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता ने पर्यटन विभाग व यूपीपीसीएल के अधिकारियों के साथ अयोध्या के गुप्तार घाट पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।पर्यटन विभाग के द्वारा यूपीपीसीएल निर्माण इकाई के माध्यम से गुप्तार घाट पर पार्क व जन सुविधा केंद्र आदि का निर्माण कराया जा रहा है इसी निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विधायक को वहां पर निर्माण सामग्री मानक के विपरीत पाए जाने पर भारी रोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि तत्काल इस निर्माण को तोड़कर गुणवत्ता पूर्वक सामग्री के साथ दोबारा निर्माण कराए।

साथ ही साथ कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के मानक विपरीत निर्माण कार्यों के लिए जांच का भी आदेश दिया।उन्होंने निर्माण कार्य में अनियमितता देखकर सभी को हिदायत देते हुए कहा अगर इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली या गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने अपनी तरफ से भी निर्माण कार्यों में और अच्छा प्रदर्शन लाने के लिए सुझाव दिए।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार जिस प्रकार से विकास कार्यों का खाका खींच रही है वह प्रशंसनीय है, इसके साथ-साथ पौराणिक महत्व के गुप्तार घाट समेत अनेक स्थलों का भी जीर्णोद्धार/ नवनिर्माण करा रही है जिससे हमारी भारतीय संस्कृति सदियों तक सुरक्षित रहे।

निरीक्षण के समय उनके साथ यूपीपीसीएल के एपीएम राजेश कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी व पर्यटन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

आरपीएफ के जवान ने ट्रेन में खोया बच्चा पाया, उसके परिजनों से मिलाया परिजनों ने जताया आभार

अयोध्या

रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) अयोध्या को रेलवे कोच में एक लावारिस बच्चा मिला। इसकी सूचना कोच के लोगों ने आरपीएफ को दिया था। आरपीएफ के जवान ने बच्चे को बरामद कर इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन पर दिया। अयोध्या आरपीएफ के चौकी इंचार्ज अनुज कुमार ने बताया कि 3 मार्च को 139 रेलवे द्वारा सूचना पर हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह द्वारा गाड़ी संख्या 15054 के कोच a 2 से टीटीई प्रमोद दीक्षित ने एक लावारिस बच्चे जिसका नाम विशाल उर्फ निशान था। आरपीएफ को सूचना दिया। उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल किया। प्रीति तिवारी से बात किया कुछ देर बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के दो स्टाफ प्रीति तिवारी और सुनीता यादव अयोध्या आरपीएफ चौकी पर उपस्थित हुई। चाइल्ड हेल्पलाइन को बच्चा लिखा पढ़ी के बाद सुपुर्द किया गया। बच्चे का नाम विशाल और उसके पिता का नाम राजीव था, जो लखीमपुर खीरी का रहने वाला था और उसकी उम्र लगभग 12 वर्ष था। अयोध्या मेले में आया था कि खो गया था। आरपीएफ चौकी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि बच्चे का मेडिकल जिला अस्पताल में कराकर ठीक हालत में चाइल्ड लाइन की कर्मी अयोध्या प्रीति तिवारी व सुनीता यादव को अग्रिम कार्रवाई हेतु दिया गया। उनके माध्यम से आज इस बच्चे को उसके पिता राजीव कुमार निवासी लखीमपुर खीरी को बुलाकर सौंप दिया गया। लड़के के पिता ने आरपीएफ के चौकी प्रभारी अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा आरपीएफ के जवानों के कार्य को सराहा और खूब तारीफ किया।