शिवलिंग व हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली,पीडीडीयू नगर ।अंतर्गत वार्ड नंबर 7 के पराहूपुर में प्राचीन शिव मंदिर के पुनरुद्धार व प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अपराह्न 2 बजे से भंडारे का आयोजन हुआ।
जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विदित हो कि वार्ड नंबर 7 स्थित पराहूपुर में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित कई दशक पुराने उक्त मंदिर का की देखरेख वार्ड के पूर्व सभाषद शिवधनी यादव किया करते थे। उनके निधन के उपरांत मोहल्ले के निवासियों व शिवधनी यादव के पुत्रों ने मिलकर उक्त मंदिर का पुनरुद्धार कराया है। शुभ मुहूर्त मिलने पर रविवार से विधि विधान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत श्यामनारायण पाठक व राजू पाठक के द्वारा शिवलिंग व हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई है।
प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रविवार को मोहल्ले व वार्ड की सैकडों महिलाओं व लड़कियों ने सर पर कलश लेकर शोभायात्रा निकाली थी। प्राण प्रतिष्ठा व हवन पूजन के बाद सैंकड़ो महिलाओं व भक्तों ने भजन कीर्तन किया। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय होता रहा। भजन कीर्तन का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलेगा।
मंगलवार को भंडारे का आयोजन निर्धारित था। उसी क्रम में आज भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजित यादव,नवीन कुमार,पप्पू सोनकर,बिनोद कुमार,अनिल,डब्लू,रवि,आशीष राजकुमार,गायत्री ,मंजू देवी आदि ने सहयोग किया।
Mar 05 2024, 18:31