ग्रामीणों ने सांसद के साथ मनाया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वा जन्म दिन, किया गया पौधरोपण
पूर्णिया : जिले के केनगर प्रखण्ड के गोकुलपुर पंचायत में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वा जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर सांसद संतोष कुशवाहा भी उपस्थित थे।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ संयुक्त रूप से केक काटा और खुशी का इजहार किया।केक काटने के बाद संसद श्री कुशवाहा और ग्रामीणों ने 73 पौधरोपण किया।
इस मौके पर सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि हम इस सूबे के विकास पुरुष नीतीश जी के दीर्घायु और निरोग होने की कामना करते हैं।ईश्वर से प्रार्थना है कि वे शतायु हों और अनवरत बिहार के सम्यक विकास में अपना योगदान करें। इसके बाद स्थानीय लोगों और बच्चों के बीच केक और मिठाई का वितरण किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, संजय राय,राजेश राय,राजेश गोस्वामी,सुनील मेहता,श्रीनगर प्रखंड अध्यक्ष सचिन मेहता,,नीलू सिंह पटेल,युवा जदयू जिला अध्यक्ष राजू मंडल,मुकुंद कुमार मंडल, सुबोध मेहता, पप्पू मेहता,कुंदन यादव,गुणाधर मेहता,भोला मेहता, परमेश्वर पासवान, दिलीप मंडल अजय शर्मा ,उपेंद्र शर्मा, मंगल ऋषि मुखिया, शंकर मेहता, उप मुखिया संतोष मेहता,मो जहुर आलम, मोहम्मद कामीन मुजाहिद, मोहम्मद सईम, भाजपा नेता उपेंद्र मेहता , विमल मेहता ,उपेंद्र सोरेन बाबूलाल सोरेन ,अजय मेहता, सुरेंद्र मिस्त्री, अरुण विश्वास, आलोक कुमार ,वीरू मेहता, राजकुमार शर्मा, प्रकाश मेहता,लड्डू मेहता,चंदन मजूमदार,आशीष आनंद,सुजीत कुमार,सौरभ महतो,रमीज रजा,आलोक ठाकुर,बिक्रम कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Mar 05 2024, 16:54