करंट लगने से एक युवक की मौत
वजीरगंज(गोण्डा)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के सुखवापुर गांव में सोमवार की सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।
सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुखवापुर गांव में बीते शनिवार को नजीर की लडकी का निकाह था। इस कार्यक्रम में गाँव के ही टेंट हाउस संचालक इंद्र कुमार सिंह ने टेंट लगा रखा था। जिस जगह पर टेंट लगाया गया था उसके ठीक ऊपर से 11000 हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। रविवार को हुई बारिश में टेंट भी भीग गया था।
सोमवार की सुबह करीब 09:45 बजे टेंट हाउस पर काम करने वाला युवक अमित सिंह उम्र करीब 19 वर्ष पुत्र राम अचल निवासी जगदीश पुर बवरिहा कोतवाली देहात गोंडा अपने अन्य साथियों के साथ टेंट खोल रहा था तभी वह टेंट में लगे लोहे के पाइप में उतर रहे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बेहोश हो गया।
स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे नवाबगंज सीएचसी लेकर पंहुचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के पिता मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। युवक की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Mar 04 2024, 17:17