विश्व हिंदू महा संघ ने मनाया रविदास जयंती पर सहभोज का कार्यक्रम
तुलसीपुर बलरामपुर। 3 मार्च विश्व हिंदू महासंघ ने रविदास जयंती पर सह भोज का कार्यक्रम हरपुर जनकपुर में मनाया जिसमें मुख्य अतिथि देवीपाटन पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ रहे तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने अपनी ओजस्वी भाषण में संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके बचपन में स्कूल में जाने में भी लोगों ने ऊंच-नीच का भेदभाव रखा तब उनके गुरु ने घर पर है।
विद्या प्रारंभ कराया और उनका बालक भी साथ में पढ़ने लगा गुरु जी के बालक ने एक दिन संत रविदास से कहा कि मैं तुमसे ज्यादा आगे निकल कर दिखाऊंगा उसी रात उसकी मृत्यु हो गई और जब संत रविदास ने शोक प्रकट करते हुए उसको हिलाया दुलाया तो उसमें दोबारा जान आ गई तब से लोग इन्हें चमत्कारी के रूप में देखने लगे।
इसके बाद महलों में रहने वाली मीराबाई की बारे में बताया कि उन्होंने अपना गुरु माना एक और कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कुछ ब्राह्मणों ने गंगा नहाने जाते वक्त से अपना जूता ठीक कराया और जब रविदास जी ने कहा कि मेरा भी एक कौड़ी गंगा मैया को चढ़ा देना वह लोग स्नान के बाद इनकी कौड़ी गंगा मैया में फेंक दिए तो गंगा मैया ने स्वयं प्रकट होकर एक कंगन दिया उसको उन लोगों ने काशी नरेश को दिया दूसरा मांगने पर वह नहीं दे सके बाद में संत रविदास ने अपने कठौती से प्रकट कर दूसरा कंगन राजा को सोपा इस प्रकार उनका समाज में मान सम्मान हुआ।
सभा को प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह उर्फvP सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के प्रारंभ में संत शिरोमणि रविदास के चित्र पर देवीपाटन पीठाधीश्वर तथा विश हिंदू महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर दी प्रज्वलित किया तथा पुष्पा जन किया इसी कड़ी ने विश हिंदू महासंघ के कई सदस्यों ने भी पुष्पा जन्म किया।
कार्यक्रम मैं मंच आसीन प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगाराम कौशिक प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति रेखा श्रीवास्तव बाबू सुंदर सिंह मंडल मंत्री जिलाध्यक्ष मातृशक्ति सुनीता तिवारी जीजा अध्यक्ष किन्नर प्रकोष्ठ मीना कुमारी जिलाध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ आचार पंडित मातेश्वरी प्रसाद वीरेंद्र पाठक जिला मीडिया प्रभारी बबलू ब्लॉक अध्यक्ष नान बाबू चौधरी महामंत्री अंकित पांडे काली दिन ब्लॉक मंत्री सदर ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र शुक्ला काली दिन ब्लॉक मंत्री प्रदेश मंत्री प्रदीप शुक्ला संयोजक कृष्ण मोहन उर्फ गंदे बलरामपुर जिलाध्यक्ष चौधरी विजय सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह सहित नवागांव केसे करो लोगों ने भाग लिया।
Mar 04 2024, 13:04