सांसद संतोष कुशवाहा ने 47 करोड़ लागत की सड़क और पुल निर्माण का उद्घाटन और शिलान्यास किया, कहा- फिर केंद्र में बनेगी एनडीए सरकार
पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा ने आज रविवार को जिले के कसबा प्रखण्ड में लगभग 47 करोड़ लागत की विभिन्न सड़क और पुल योजनाओं के उद्घाटन/शिलान्यास किया।
इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले जिले में और कसबा में सड़कों की क्या स्थिति थी। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में कसबा प्रखण्ड में सड़कों का जाल बिछाया गया है। सिर्फ कसबा प्रखण्ड में 300 करोड़ से अधिक की योजनाएं संचालित है।सड़क के क्षेत्र में क्रांति आई है। पहले बिजली आती नही थी और अब जाती नही है।अब तो बिजली से किसान खेती भी करने लगे हैं।
कहा कि पीएम मोदी की एनडीए सरकार में व्यापक परिवर्तन हुआ है। वहीं हाल के दिनों में सीएम नीतीश कुमार ने 05 लाख सरकारी नौकरियां देने का काम किया। अब तो डबल इंजन सरकार है तो पूर्णिया और राज्य का तेजी से विकास होगा।कसबा ही नही पूरे पूर्णिया में कितना बदलाव हुआ है।
सांसाद ने कहा कि पिछली बार आपने मुझे 03 लाख वोटों से जिताने का काम किया था तो अबकी बार होगा 04 लाख पार और केंद्र में बनेगी फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार।
सांसद ने सर्व प्रथम पीएमजीएसवाय फेज 03 के तहत निर्मित मिर्जाबाड़ी से संथाल टोला भाया मोहनी कॉलोनी टीकापुर सड़क का उद्घाटन किया।वहीं कसबा -कजरा रोड में दो पुल का भी उद्घाटन सांसद ने किया।उसके बाद उन्होंने पीएमजीएसवाय फेज 03 के तहत कसबा से गेरुआ पथ और गढबनैली- सर्राबथना सड़क में दो पुल निर्माण का शिलान्यास किया।
श्री कुशवाहा ने कहा आजकल आप लोगों के बीच कुछ बहुरूपिया घूम रहे हैं।जब मौका मिला तो एक ने जनता को सब्जबाग दिखाने का काम किया और दूसरे ने पूर्णिया को लूटने का काम किया।उस समय मंडियां उजडती चली गई और व्यवसायियों और सभ्य लोगों का पलायन होता चला गया।जबकि हम लोगों ने पूर्णिया को सजाने और बसाने का काम किया।ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
कहा कि आपने जब मुझे वर्ष 2014 में जिताया तो पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का खूब विकास हुआ।मेडिकल कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज,कृषि कॉलेज,सिक्स लेन सड़क,विश्वविद्यालय आदि का निर्माण हुआ है।मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आसपास के जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे।पासपोर्ट के लिए अब पटना जाने की जरूरत नही है।मनिहारी में पुल बन रहा है और अब इस रास्ते झारखंड जाना आसान होगा।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की नजर पूर्णिया के विकास पर है।पूर्णिया में जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी।हाल के दिनों में कई रेल-सुविधाएं उपलब्ध हुई है।आप जब फिर मुझे आशीर्वाद देंगे तो पूर्णिया का और अधिक विकास करने का काम करेंगे।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि संतोष कुशवाहा के कार्यकाल में कसबा बिधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूर्णिया संसदीय क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ है।उम्मीद है कि आपको तीसरी बार ही नही चौथी बार भी पूर्णिया की जनता की सेवा का अवसर मिलेगा। जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि जब यहां के लोगों ने पूर्व के प्रतिनिधियों को 10 साल का समय दिया तो आपके लिए क्या कुछ किया और वर्तमान सांसद ने जो कुछ किया है उसकी तुलना जरूर कीजिये।एकजुट होकर हमे 400 के आंकड़े को पार करना होगा ।
भाजपा नेता विजय राय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सड़कों का महाजाल फैलाया जा रहा है।विकास की रफ्तार को बरकरार रखना है तो एक बार फिर संतोष कुशवाहा को जिताना होगा।
कार्यक्रम में कसबा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष कुमार,भाजपा नेता संजय मिर्धा, जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुजाहिद आलम ,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सीमा मांझी,मुखिया रतेश आनंद,मुखिया श्यामसुंदर उरांव,जेडीयू नेता नवलकिशोर राय,मुखिया रंजीत पासवान,राजेश गोस्वामी,मनोज मोदी,सुमन झा,विनोद साह,दिलीप कलाकार वार्ड पार्षद,तलहा सलीम, अविनाश कुशवाहा,सुशांत कुशवाहा, चंदन मजूमदार, मिठू चौरीसिया अध्यक्ष व्यापार मंडल,प्रमोद यादव,लव महलदार,रामकुमार महतो,देवनारायण चौरसिया, कुमार आर्यन ,विनोद चौहान सुंदर लाल यादव,सहित सैंकड़ों एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Mar 03 2024, 19:40