/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz श्री राम कथा का आयोजन 10 मार्च से जंगलीपुर देवीपाटन में प्रारंभ Balrampur
श्री राम कथा का आयोजन 10 मार्च से जंगलीपुर देवीपाटन में प्रारंभ

तुलसीपुर बलरामपुर ।श्री राम कथा नवदिवसीय का भव्य आयोजन मानस परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में किन्नर समाज की मुखिया एवं सभासद मीना किन्नर द्वारा आयोजित किया गया है।

जिसमें अयोध्या के प्रसिद्ध संत सर्वेश जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का अमृत वर्षा किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि परम पूज्य योगी मिथिलेश नाथ महंत देवी पाटन होंगे उक्त कार्यक्रम 10 मार्च से प्रारंभ होकर 19 मार्च को पूर्ण आहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है जिसमें नगर व आसपास क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान विवेक कुमार मोदनवाल सभासद होंगे 16 मार्च को भव्य राम विवाह आयोजन की शोभायात्रा निकाली जाएगी राम कथा की आयोजक मीणा किन्नर ने नगर के सभी सम्मानित परिवारों से निवेदन किया है कि 10 मार्च को होने वाले कलश यात्रा में परिवार सहित शामिल हो।

एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस,शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश

बलरामपुर - शासन के मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु तहसील तुलसीपुर सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं कुछ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया। अन्य शिकायतों का संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए तीन दिवस के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील सभी विवादों को गंभीरता से लिया जाए एवं अति सक्रियता के साथ निस्तारण किया जाए। जिन विभागों से जुड़ी शिकायतें ज्यादा आ रही है, संबंधित अधिकारी इसका आकलन करते हुए कार्यप्रणाली में सुधार करें एवं फील्ड में जाकर प्रमुखता से जनसमस्याओं को हल करें। संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर में 36 में से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार, एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार सिंह, तहसीलदार प्रमेश कुमार, नायब तहसीलदार सुबेन्द्र कुमार, पीडी डीआरडीए सी0पी0 श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 मुकेश कुमार, डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय, बीएसए कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, नलकूप, चकबन्दी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

संपूर्ण समाधान उतरौला में एसडीएम अवधेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी, इस दौरान 32 शिकायती प्रार्थना पत्र में से 01 का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे, जबकि तहसील बलरामपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम राजेन्द्र बहादुर द्वारा फरियादियों की शिकायतें सुनी गयी। 33 शिकातयों में से 04 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार घासीराम, सीओ नगर, सीओ देहात व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*विधायक ने नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का किया लोकार्पण*

बलरामपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में नवनिर्मित 1100 अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा 79000 उचित दर दूकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ भी किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा अन्नपूर्णा भवनों (मॉडल उचित दर दुकानों) का लोकार्पण एवं ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के शुभारम्भ अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 10 उचित दर विक्रेताओं को अन्नपूर्णा भवन की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गयी।

लोक भवन सभागार, उ0प्र0 सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन(माॅडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पाॅस मशीनों के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्राम पंचायत सिसई में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (माॅडल उचित दर दुकान) पर मुख्य अतिथि विधायक सदर पल्टूराम एवं मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की उपस्थिति में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा एवं सुना गया। तत्पश्चात् विधायक सदर द्वारा ग्राम पंचायत सिसई में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (माॅडल उचित दर दुकान) का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर में कुल 10 नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (माॅडल उचित दर दुकान) का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

विधायक जी ने उपस्थित क्षेत्रवासियों का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि मा0 प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की दूरदर्शी एवं विकासपरक सोच तथा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन में आधुनिक तकनीकी का उपयोग का ही परिणाम है की आज सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंदो को मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज का हर व्यक्ति पूरे मान सम्मान के साथ रोटी, कपड़ा और मकान की चिंता किये बिना खुशहाली से जीवन यापन कर रहा है। सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से सभी केन्द्र/प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गो के पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शितापूर्ण एवं योजनाबद्ध तरीके से पहुंचा रही है। विधायक जी द्वारा भारी संख्या में उपस्थित ग्रामवासियों से विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने से सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त की।

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी, बलरामपुर, ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व जनमानस उपस्थित रहे।

*भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोहेलवा जंगल पहुंचा बच्चों का शैक्षिक भ्रमण दल*

बलरामपुर- कृषक राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरदौरी श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण दल भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोहेलवा जंगल की खूबसूरत वादियों में पहुंचा और जंगल के सीमावर्ती क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल की। शैक्षिक भ्रमण दल में शामिल बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर नेपाल के कोयलाबास का भी भ्रमण किया।

सोहेलवा वन्यजीव अभयारण्य की सुरम्य वादियों के बीच स्थित भगवानपुर जलाशय का भी बच्चों ने भ्रमण किया। जलाशय में आए प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी हासिल की। जंगल से सटे भगवानपुर जलाशय के निर्माण के उद्देश्य के बारे में भी बच्चे को जानकारी दी गई। शैक्षिक भ्रमण दल का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास चंद्र सिंह ने किया। बच्चों के अलावा शिक्षक सुभाष वर्मा,सुनील सिंह,माहेश्वरी पांडे,पिंटू साहू,चंदन सिंह,मिथुन और सदानंद भ्रमण दल में शामिल रहे।

श्रीदेवी देवीपाटन पीठाधीश्वर महंथ मिथिलेश नाथ जी महराज ने फीता काट किया शुभारंभ

बलरामपुर । हनुमानगढ़ी मंदिर वीर विनय चौराहे पर 22 फरवरी से श्रीमद्भागवत कथा वृन्दावन कथा वाचक रोहित शास्त्री के मधुर वाणी से प्रत्येक सायं का आयोजन के साथ 29 फरवरी को संत सम्मेलन आयोजित किया गया।

मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी, हनुमानगढ़ी मंदिर के महंन्थ कमलनयन शास्त्री जी के नेतृत्व में एंव महेन्द्र दास के संयोजन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर प्रात:से हनुमानगढ़ी परिसर में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने परीक्षण कराकर दवा ली।

उक्त अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता,पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी,सदर विधायक पल्टूराम,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,विवेक कुमार सिंह गुड्डू,जिला महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता,अशोक पान्डेय,डा.देवेश श्रीवास्तव,संजय शर्मा,बृजेन्द्र तिवारी,गोमती त्रिपाठी आदि ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्रीराम जानकी प्रतिष्ठा दिवस समारोह में हुआ संत सम्मेलन

बलरामपुर । हनुमानगढ़ी मंदिर वीर विनय चौराहे पर 22 फरवरी से श्रीमद्भागवत कथा वृन्दावन कथा वाचक रोहित शास्त्री के मधुर वाणी से प्रत्येक सायं का आयोजन के साथ 29 फरवरी को संत सम्मेलन आयोजित किया गया।

संत सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी, हनुमानगढ़ी मंदिर के महंन्थ कमलनयन शास्त्री ने कहा कि देश के अन्दर जनसंख्या विस्फोट चिन्ता जनक है पहले भी संख्या आधार पर विभाजन की विभीषिका भारत झेल चुकी है अगर जागरुकता का अभाव रहा तो वो दिन दूर नहीं जब फिर भारत में हिस्सेदारी की मांग उठेगी,राम मंदिर अपने भव्य दिव्य स्वरूप में स्थापित हुआ,कृष्ण जन्मभूमि भी अपने भव्य दिव्य स्वरुप को प्राप्त करेगा कालान्तर में भगवान विश्वनाथ की प्रतिष्ठा भी तदनुरूप होगी सीमाओं पर राष्ट्र विरोधी शक्तियों की गतिविधियां चिंताजनक सामाजिक और राजनीतिक एवं प्रशासनिक सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता है।

उक्त अवसर पर महेन्द्र दास के संयोजन में अयोध्या हनुमानगढ़ी गौरी शंकर दास,दाडिया मंदिर गिरीश दास,गुप्तार घाट विमल कृष्ण दास,लक्ष्मण किलाधीश,मानिस दास,भगवान दास,अंजनी शरण,विरेन्द्र दास,शरद शर्मा मीडिया प्रभारी विहिप,दीपक शास्त्री,मुन्ना शास्त्री,विशाल शास्त्री ने विचार व्यक्त किया।

सरकारी अस्पताल पचपेड़वा में रात्रि भृमण पर चिकित्सक व नर्स मिले नदारत

बलरामपुर //सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जहां तमाम दावे तो करती है और मरीजों के इलाज हेतु अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए सरकारी अस्पतालों में तमाम व्यवस्थाएं देने की बात करती है लेकिन सम्बन्धित विभागीय जिम्मेदारों के लापरवाही और उदासीनता के चलते स्वास्थ सेवाओं का बुरा हाल देखा जा रहा है।

जिसको लेकर जब पत्रकार टीम सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति की जांच के लिए रात्रि में अस्पतालों को चेक करती है तो वहां पर देखा जाता है की न तो कोई मुख्य चिकित्सक है और न वार्डो में नर्स । अगर कोई इमरजेंसी होती है तो किसके पास और कहां जाए की बात होती है जो एक सवाल भी है जबकि जिम्मेदार अधिकारियों का यह दावा है कि लगातार 24 घंटे अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं मिलने के दावा किया जा रहा है।

और लगातार सरकारी अस्पतालों में कुशल चिकित्सक और कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है और वह अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहते हैं की बात होती है जो सिर्फ कागजी होती है अक्सर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व नर्स ड्यूटी से लापता ही होती है ।

ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा का है । जहां रात ड्यूटी में ना तो कोई चिकित्सक मिलता है और न ही स्टॉप नर्स या अन्य स्टाफ । वही मरीजो के तीमारदारों से बात करने में बताया जाता है कि रात में यहां कोई नहीं आता है और सब अपने कमरों में आराम करते हैं जिससे मरीजों को काफी समस्याओं का सामना होता है।

वही गंभीर अवस्था के मरीजों को इलाज न मिलने के कारण उनकी जान तक जाती है जिसको लेकर रात सेवाओं की जांच करने के लिए पत्रकारों की टीम जब अस्पताल पहुंचती है तो मरीज के अलावा सभी लोग जिनकी ड्यूटी होती गायब रहते हैं ।

यहां तक के सरकारी अस्पतालों में सेवा दे रहे कर्मियों के लिए सरकार का आदेश भी है कि कोई भी डॉक्टर अस्पताल से गायब नहीं होगा उसके बाद भी स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक विजय कुमार नही मिलते हैं और साथ ही सोने पर सुहागा यह की एमरजेंसी वार्ड तक बंद मिलता है ।

ऐसे में स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा प्रश्रचिन्ह लगता दिखाई दे रहा है वहीं सरकार के आदेशों की खुले आम सरकारी डॉक्टर धज्जी उड़ाते दिखाई दे रहे हैं । उन पर सरकारी आदेशों का कोई प्रभाव तक नहीं पड़ता है।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मरीज को इलाज सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में संभव है जब वहां कोई डॉक्टर तक नहीं होता है फिर रात में अगर कोई समस्या हो तो वह अपनी समस्या किसको बताएं और किससे अपना इलाज कराए। जिसको लेकर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर से बात की जाती है तो उनका फोन मौके पर नहीं लगता है जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका ।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवेश हेतु छात्र/छात्राएं 15 मार्च तक कराए पंजीयन

बलरामपुर।जिला समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि समाज कल्याण/जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

जनपद बलरामपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सेखुईकलां में सभी वर्गों की बालिकाओं के लिये तथा जनजाति विकास विभाग के अधीनस्थ संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय विशुनपुर विश्राम में केवल अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं के लिये तथा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बालापुर में अनुसूचित जनजाति के बालकों के लिये शिक्षा सत्र 2024-25 में कक्षा 06, 07, 08, 09 व 11 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। प्रवेश के इच्छुक छात्र/छात्राएं सम्बन्धित संस्था के कार्यालय में दिनांक 15 मार्च, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में प्रवेश हेतु अपना पंजीयन करा सकते है।

प्रवेश परीक्षा दिनांक 27 मार्च, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से होगी। कक्षा 10 की परीक्षाफल के आधार पर कक्षा 11 प्रवेश में होगा। शेष कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश कार्य पूर्ण होगा।

अध्यक्ष नगरपालिका अथक प्रयास से पुनः जल निकासी हेतु दो करोड़ अठ्ठाईस लाख स्वीकृत

बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के द्वारा निरंतर प्रयास से नगर के चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है।

इसी क्रम में जल निकासी हेतु दो करोड़ अठ्ठाईस लाख और स्वीकृत हुआ है।जिसमें भगवतीगंज में केसरवानी भंडार से आदित्य इन होटल एंव समस्त लिंक गलियों में सीसी/इन्टरलाकिंग एंव नाली निर्माण हेतु 55 लाख 50 हजार,रामकृष्ण परम हंस स्कूल एवं समस्त लिंक नालियों में सीसी इन्टरलाकिंग एंव नाली निर्माण हेतु 34 लाख 72 हजार,एमएलके कॉलेज के पीछे एवं चुंगी नाका के पीछे सीसी/ इंटरलॉकिंग नाली निर्माण हेतु 54 लाख 56,हनुमानगढ़ी मंदिर होते हुए आनंद बाग मोटर एंव समस्त नालियों सीसी/इन्टरलाकिंग एंव नाली निर्माण हेतु 55 लाख 50 हजार कुल मिलाकर दो करोड़ 28 लाख के कार्य होने हैं।

विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर सहभोज कार्यक्रम की तैयारी

बलरामपुर। संत शिरोमणि रविदास जयंती के शुभ अवसर पर 3 मार्च को हरपुर जनकपुर में विश्व हिंदू महासंघ द्वारा सामाजिक समरसता व सह भोज का कार्यक्रम बलरामपुर जिले के हरपुर जनकपुर में रखा गया है। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ मुख्य वक्ता होंगे इस अवसर पर देवीपाटन मंदिर के महंत श्री मिथिलेश नाथ योगी मुख्य अतिथि होंगे ।

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति भानु प्रताप सिंह महामंत्री अखंड प्रताप सिंह प्रदेश मंत्री रेखा श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री मातृशक्ति जगदंबा दुबे जिला महामंत्री कार्यक्रम के आयोजक नान बाबू चौरसिया दिग्विजय सिंह राणा प्रदेश मंत्री गंगा शर्मा कौशिक सोशल मीडिया प्रकोष्ठ सुंदर बाबू सिंह मंडल प्रभारी श्रीमती सुनीता तिवारी जिला अध्यक्ष मातृशक्ति पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी जिला अध्यक्ष धमार्चार्य प्रकोष्ठ अंकित पांडे महामंत्री अपने-अपने विचार रखेंगे।

उक्त जानकारी कार्यक्रम के अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ ने दी है । जिसको लेकर एक आवश्यक बैठक आज चौधरी विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसके साथ में नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयसिंह भी मौजूद रहे बैठक में कार्यक्रम की भव्यता को लेकर पदाधिकारी के बीच वार्ता हुई। उक्त बैठक में ब्लॉक प्रभारी राम मूरत वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष नानबाबू चौरसिया माधव प्रसाद चौरसिया शिव प्रकाश अखिलेश रामकुमार वर्मा इंद्रजीत धर्मेंद्र वर्मा मनीराम गिरधारी लाल साथी अन्य कई गण उपस्थित रहे।