पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को रिजर्व पुलिस लाइंस में कराया गया दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल रिहर्सल
मुरादाबाद। आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव को लेकर मुरादाबाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, एक और जहां जनपद के सभी थानों में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित हो रही है, तो वही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुलिसकर्मियों को परिस्थितियों से निपटने के लिए उनको दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का रिहर्सल कराया गया।
जनपद में दंगा नियंत्रण योजना (येलो स्कीम) के अन्तर्गत आकस्मिक परिस्थिति व आगामी त्यौहारों, आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स में पुलिस बल,फायर सर्विस, यूपी-112 के कर्मियो को दंगा नियंत्रण योजना के बारे में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास कराया गया।
अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिये कराये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी दी गई।इसके पश्चात पुलिस लाईन में उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों से दंगा नियंत्रण की मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। अभ्यास के पश्चात अधिकारी/कर्मियों के द्वारा अभ्यास में की गई कमियों के सुधार हेतु डी-ब्रीफिंग की गई।
मॉक ड्रिल में पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों ने पुलिस बल सहित प्रतिभाग किया।
.
Mar 03 2024, 16:14