इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेन्ट्रल के द्वारा सेमिनार का आयोजन कर किया गया जागरूक
मुरादाबाद। इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेन्ट्रल द्वारा डिप्टी जगन्नाथ सरस्वती विद्या मन्दिर, लाजपत नगर में नारी सशक्तिकरण तथा स्वच्छता से संबंधित एक सेमिनार "शी राइस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब आईएसओ टीना शर्मा ने किया।सेवारत एनजीओ "सेवा द सर्विंग " के सहयोग यह सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार के माध्यम से लड़कियों को आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए समर्पित एक मंच दिया गया, जो उनकी भलाई और सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन, मासिक धर्म स्वच्छता, आत्मरक्षा तकनीक, हेल्पलाइन नंबर साझा करना और लड़कियों के लिए व्यक्तिगत सौंदर्य युक्तियाँ जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों को बताया गया।इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेन्ट्रल के पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया कि हमारा उद्देश्य बहुमूल्य जानकारी और संसाधन प्रदान करना था,जो हमारे समुदाय में लड़कियों का समर्थन करें और उन्हें उनकी पूरी क्षमता तक आगे बढ़ने में मदद करें।
कार्यक्रम में सम्मानित वक्ता- रितु नारंग, अपूर्वा शर्मा, ज्योति ,एस.आई रेशमा ,डॉ प्रगति गुप्ता, मेघा सुनेजा ने सभी का ज्ञान वर्धन किया।इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेन्ट्रल की प्रेसिडेंट मानुषी रस्तोगी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार का आभार प्रकट किया।
साथी कार्यक्रम में क्लब द्वारा बच्चियों को सैनिटरी नैपकिन, सैनिटाइजर्स तथा मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता से संबंधित पुस्तिका वितरित की गई।सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित होकर अपना ज्ञान वर्धन किया। सेमीनार में क्लब की अनेक सदस्यायें उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सेन्ट्रल की प्रेसिडेंट मानुषी रस्तोगी कहा की क्लब के द्वारा समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
Mar 03 2024, 16:13