/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz लोकसभा चुनाव :भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, प्रधानमंत्री वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव lucknow
लोकसभा चुनाव :भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, प्रधानमंत्री वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। साथ ही राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी नई दिल्ली लोकसभा का टिकट दिया गया है। जानकारी के लिए पहली सूची में 28 महिलाओं को मौका दिया गया है। इसमें 47 उम्मीदवार ऐसे है जिनकी उम्र पचास साल से कम है और 27 नाम अनुसचित जाति से, 18 प्रत्याशी अनुसूचित वर्ग से तथा 57 नाम अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं।

विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दो, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं। पहली सूची में यूपी से 51 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। इनमें नौ केंद्रीय मंत्री हैं। खीरी से अजय मिश्रा टेनी और श्रीवास्ती से नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को टिकट दिया गया है।

इसी प्रकार कैराना से प्रदीप कुमार, मुजफ्फनगर से डॉ. संजीव कुमार वालियान, रामपुर से घनश्याम लोधी, संभल से परमेश्वरलाल सैनी, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से सत्यपाल सिंह बघेल, एटा से राजवीर सिंह, सीतापुर से राजेश वर्मा, अमेठी से स्मृति ईरानी, प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, इटावा से डॉ. राम शंकर कठेरिया, कन्नौज से सुब्रत पाठक, झांसी अनुराग शर्मा, बांदा से आरके सिंह पटेल, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, बाराबंकी से उपेंद्र सिंह रावत, अयोध्या से लल्लू सिंह, अंबेडकरनगर रितेश पांडेय, गोरखपुर से रवि किशन, जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ, लालगंज से नीलम सोनकर , कुशीनगर से विजय कुमार दुबे, संतकबीरनगर से प्रवीण कुमार निषाद, बस्ती से हरीश द्विवेदी, डुमरियागंज से जगदंबिका पाल, आंवला से धर्मेंद कश्यप, शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर, धौरहरा से रेखा वर्मा, उन्नाव से साक्षी महाराज, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, फरुर्खाबाद से मुकेश राजपूत आदि को टिकट दिया गया है।

इसी प्रकार उधमपुर से जितेंद्र सिंह,गोड्डा से निशिकांत दुबे,खूंटी से अर्जुन मुंडा,कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी,चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल,नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज,भोपाल से आलोक शर्मा,गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया,सागर से लता वानखेड़े,टिकमगढ़ से वीरेंद्र खाटी,दमोह से राहुल लोधी, खजुराहो से वीडी शर्मा,सतना से गणेश सिंह,रीवा से जर्नादन मिश्र,सीधी से राजेश मिश्र,शहडोलसे हिमाद्री सिंह,जबलपुर से आशीष दुबे,मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते,होशंगाबाद दर्शन सिंह,विदिशा से शिवराज,देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी,मंदसौर से सुधीर गुप्ता,रतलाम से गजेंद्र पटेल अलवर से भूपेंद्र यादव, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल,जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, कोटा से ओम बिरला, झालवाड़ा से दुष्यंत सिंह, चित्तोड़गढ़ से सीपी जोशी, नागौर ज्योति मिर्धा आदि हैं।

लोकसभा चुनाव : गड़बड़ी हुई तो डीएम व कप्तान जिम्मेदार: मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार

लखनऊ। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को यहां कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। निर्वाचन आयोग शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान यदि कोई गड़बड़ी होती है तो उसके लिए जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख जिम्मेदार होंगे। कड़ी कार्रवाई भी होगी। चुनाव आयोग ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जिला पुलिस प्रमुखों को सख्त निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की तीन दिन तक समीक्षा करने के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार आज पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना आयोग की प्राथमिकता है। सभी राजनीतिक दलों को बराबर का अवसर मिलेगा। अधिकारियों को निष्पक्ष तरीके से काम करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव में धन और बाहुबल का प्रयोग नहीं होगा। सभी चुनावी खर्च चेक के माध्यम से होंगे। डिजिटल पेमेंट पर सख्त नजर रहेगी। बैंकों की कैश वैन भी शाम पांच बजे के बाद नहीं चलेंगी। इसके लिए आरबीआई से कहा गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के 30 जिलों की सीमा नौ राज्यों से लगती हैं। साथ ही प्रदेश के सात जिलों की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से लगती है। सीमाओं पर निगरानी के विशेष इंतजाम रहेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव में 85 साल से ज्यादा उम्र और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोग अपने घर से मतदान कर सकेंगे। चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का अधिकार रहेगा। 

मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था रहेगी। लंबी कतार वाले पोलिंग बूथों पर कुर्सी की भी व्यवस्था रहेगी। राजीव कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 15.29 करोड़ है। इसमें 7.15 करोड़ महिला मतदाता हैं। सौ वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 31 हजार है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ मतदान केंद्र महिलाओं और दिव्यांगों के लिए बनाए जाएंगे। मल्टीस्टोरी भवनों में अलग से बूथ बनाए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव में आधुनिक तकनीक का सर्वाधिक प्रयोग किया जाएगा। आयोग इस बार के चुनाव में तीन एप ला रहा है। एक एप से मतदाता चुनाव में होने वाले प्रलोभन, शराब और रुपये बांटने के बारे में सीधे चुनाव आयोग से शिकायत कर सकते हैं। दूसरा एप वोटर हेल्पलाइन है, जिसके माध्यम से मतदाता अपनी जानकारी ले सकता है। तीसरा एप ह्यनो योर कैंडिडेटह्ण है। इसके माध्यम से मतदाता अपने उम्मीदवार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेगा।

यूपी में ओलावृष्टि और मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना

लखनऊ । पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के साथ देश में कई प्रकार की मौसमी गतिविधियां बन रही हैं। इससे एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मौसम प्रभावित होगा। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिन उत्तर प्रदेश खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेघ गर्जन और ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है। ऐसे में किसान भाइयों को सलाह दी जाती है कि इन दिनों फसलों पर सिंचाई की गतिविधियां स्थगित रखें।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्व ईरान और निकटवर्ती अफगानिस्तान पर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से 9.6 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर है। एक ट्रफ रेखा उत्तरी केरल से निचले स्तर पर कोंकण तक फैली हुई है। उत्तर पूर्वी बिहार और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पांच मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंचने की संभावना है। इससे चार मार्च तक कानपुर मंडल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में बूंदाबांदी, बारिश और मेघ गर्जन के साथ ओलावृष्टि पड़ने की भी संभावना प्रतीत हो रही है। इसके साथ ही हवाओं की गति अधिक रहेगी।

डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 29.0 और न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 83 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 33 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 4.1 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूवार्नुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे के कारण चार मार्च तक मध्य तेज हवाओं, गरज-चमक एवं ओलावृष्टि के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

यूपी पुलिस भर्ती और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आरक्षी की आनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित की गयी यूपी पुलिस आरक्षी की भर्ती की लिखित परीक्षा में सेंधमारी कर पेपर आउट कराने तथा कर्मचारी चयन आयोग, दिल्ली द्वारा संचालित केन्द्रीय सषस्त्र पुलिस बल आरक्षी की आनलाइन परीक्षा में धांधली कराने वाले गिरोह के एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रवीण उर्फ मिन्टू बालियान पुत्र राजबीर सिंह निवासी ग्राम कुटबा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर है। इसके कब्जे से नौ एडमिट कार्ड केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल आरक्षी की 2024 की परीक्षा से सम्बन्धित,एक मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड, एक

हस्तलिखित यूपी पुलिस भर्ती से सम्बन्धित प्रश्न पत्र मिला है।

पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली करने के बारे में मिल रही थी सूचना

एसटीएफ यूपी लखनऊ को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित की गयी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाइयों को आवष्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिये गये थे।इसी क्रम राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, फील्ड यूनिट, नोएडा के पर्यवेक्षण तथा नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड यूनिट, नोएडा के नेतृत्व में निरीक्षक सचिन कुमार, एसटीएफ नोएडा द्वारा टीम गठित कर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र षाहपुर में भ्रमणशील रहकर उप्रपुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली करने गैंग की तलाश में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी ।

अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ फील्ड यूनिट नोएडा को 29 फरवरी को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने वाला एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल आरक्षी की आॅनलाइन परीक्षा में धांधली कराने वाले गिरोह के सदस्य कस्बा शाहपुर में मौजूद है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को मकसद बताकर साथ लेकर मुखबिर के बताये हुए स्थल से अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टु, उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान अन्नु के आया संपर्क में

गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान ने पूछताछ पर बताया कि जब वह साल 2008-09 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कस्बा शाहपुर, मुजफ्फरनगर में कर रहा था तो वहां पर जनपद गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंनशन का रहने वाला अन्नु मलिक आता था, जो पूर्व से ही पैसा लेकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने का गैंग चलाता था। उसने भी अन्नु मलिक के सम्पर्क में आकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करना शुरू कर दिया।अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टु बालियान का विपिन निवासी सरूरपुर बागपत रिस्तेदार है, जो साल 2012 में सेना से रिटायर हुआ है, विपिन भी रिटायर होने के उपरान्त प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली कराने के काम में संलिप्त हो गया। अभियुक्त प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान एवं विपिन अपने अन्य साथियोें के साथ मिलकर गैंग बनाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पैसा लेकर धांधली करने का काम करने लगे।

परीक्षा में पास कराने के लिए लिये थे दो लाख

साल 2017 में इब्राहिम पुर जनपद बागपत निवासी इन्द्र प्रताप सिंह को सीएचएससी, सीएचएसएल की परीक्षा में पास कराने के लिए दो लाख रूपये अभियुक्त प्रवीन उर्फ मिन्टू बालियान एवं उसके साथियों ने लिये थे परन्तु कार्य न होने के कारण इन्द्र प्रताप सिंह ने इन लोगों के विरूद्ध थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर पर अभियोग पंजीकृत कराया था। इसके अतिरिक्त प्रवीण उर्फ मिन्टु बालियान का एक रिश्तेदार कपिल तोमर निवासी ग्राम बेगमाबाद गढ़ी थाना दोघट, बागपत है वह भी इनके साथ मिलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने का काम करता है।

परीक्षा निरस्त होने की वजह से नहीं मिल पाया पैसा

17 फरवरी को थाना क्षेत्र ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद के परीक्षा केन्द्र से अभियुक्त गुरूवचन एवं राजकुमार को गिरफ्तार किया गया था, जिनके फोन से यूपी पुलिस आरक्षी की परीक्षा का 18 फरवरी की द्वितीय पाली का प्रष्नपत्र बरामद हुआ था, जाॅचोपरान्त ज्ञात हुआ कि यह प्रश्न पत्र कपिल तोमर द्वारा गुरूवचन आदि को उपलब्ध कराया गया था। कपिल तोमर की गिरफ्तारी के बाद यह तथ्य प्रकाश में आया कि कपिल तोमर को उक्त कथित प्रश्न पत्र अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टू एंव विपिन द्वारा उपलब्ध कराया गया था । इस परीक्षा के परीक्षार्थियों को परीक्षा पत्र उपलब्ध कराने की एवज में प्रत्येक अभ्यर्थी से पांच लाख लेना तय हुआ था परन्तु परीक्षा निरस्त हो जाने के कारण अभियुक्तगण अभ्यार्थियों से पैसा प्राप्त नहीं कर पाये।

प्रत्येक अभ्यर्थी से चार लाख रुपये लेना तय हुआ था

वर्तमान में कर्मचारी चयन आयोग, दिल्ली द्वारा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में आरक्षी जीडी की आॅनलाइन परीक्षा देशभर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जा रही है इस परीक्षा में भी अभियुक्त प्रवीन उर्फ मिन्टु बालियान एवं विपिन आदि धांधली कराने में संलिप्त हैं अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टू बालियान से विभिन्न परीक्षार्थियोें के एडमिट कार्ड बरामद हुए हैं तथा अभ्यार्थियोें को नकल कराने के लिए उत्तर कुंजिका देकर परीक्षा में पास कराने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी से चार लाख रूपये लेना तय हुआ था। गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टु बालियान की अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण उर्फ मिन्टु बालियान के विरूद्व थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी के निधन पर शोक व्यक्त किया

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल डा. अज़ीज़ कुरैशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह गहन आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

समाज की मुख्य धारा में आकर देश की प्रगति में योगदान दे रहा ट्रांसजेंडर समुदाय

लखनऊ। भारत का प्रथम ट्रांसजेंडर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 2024 का आयोजन शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन के प्रेक्षागृह में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती, महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि, देविका देवेंद्र एस मंगलामुखी, सदस्य ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के साथ ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रमुख हस्तियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संवेदनशीलता और सम्मान के साथ मौलिक अधिकारों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी द्वारा लिखित पुस्तक ‘मैं हिजड़ा मैं लक्ष्मी’ पर चर्चा के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए अच्छा काम कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। वो अपने परम्परागत आय के साधन छोड़कर नए व्यवसाय अपनाकर समाज और देश की प्रगति में अपना योगदान दे रहे हैं।

इस अवसर पर ट्रांसजेंडर पहचान प्रमाण पत्र और उसके लाभ पर चर्चा की गई। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित स्माइल योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ, गरिमा गृह, आयुष्मान प्लस कार्ड, छात्रवृत्ति इत्यादि का लाभ लेने की प्रक्रिया पर विमर्श किया गया। कार्यक्रम के दौरान साहित्य, कला एवं संगीत के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्य धारा पर लाने पर परिचर्चा हुई। कविता पाठ, नुक्कड़ नाटक, नृत्य नाटिका, रैंप वॉक, भावाभिव्यक्ति द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उन्हें भी समाज में समान अधिकार है और समाज को बदलने को हम भी अपना योगदान दे रहे हैं।

राज्यमंत्री श्री अरुण ने कहा कि, योगी सरकार समाज के हर व्यक्ति को समान रूप से विकास के अवसर प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में ट्रांसजेंडर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया है। हमारा प्रयास है कि ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज में सम्मान जनक स्थान मिले एवं समाज की मुख्य धारा में आकर वह अपने एवं देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सकें।

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में मंत्रिमण्डल विस्तार संभव

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मंत्रिमण्डल विस्तार की अटकलें लगायी जा रही हैं। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्रिमण्डल विस्तार को स्वीकृति दे सकते हैं। मंत्रिमण्डल विस्तार में भाजपा सहयोगी दलों को हिस्सेदारी देगी।

इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की टिप्पणी भी आयी है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि यदि सरकार में हिस्सेदारी नहीं मिली तो होली नहीं मनाऊंग। वहीं इस बीच रालोद भी भाजपा के साथ आ गयी है। रालोद के सभी विधायकों ने राज्यसभा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को वोट किया है। ऐसे में रालोद के साथ-साथ सुभासपा का मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर भाजपा पर दबाव बढ़ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च के दूसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश सरकार मंत्रिमण्डल विस्तार कर सकती है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्रिमण्डल का विस्तार करना मुख्यमंत्री का विवेकाधिकार होता है। मुख्यमंत्री जब चाहेंगे वह मंत्रिमण्डल का विस्तार कर सकते हैं।राजनैतिक विश्लेषक डा. दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीति के अनुसार गठबंधन धर्म का पालन करती है। गठबंंधन के सभी साथियों को सम्मान के साथ सरकार में भी समायोजित करती है। पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियां बदली हैं। ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा और अब रालोद भी राजग का हिस्सा है। इन बदली हुए परिस्थितियों में सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर सरकार में हिस्सेदारी दी जा सकती है। अगर मंत्रिमण्डल में फेरबदल होता है तो उसके पहले मंत्रियों के कार्यों की भी समीक्षा होनी चाहिए।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर व एसटीएफ प्रभारी अमिताभ यश लोकसभा चुनाव के नोडल अफसर नियुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश को नोडल अधिकारी बनाया है। यूपी पुलिस के नोडल अधिकारी को ही लोकसभा चुनाव के दौरान तमाम अधिकारी अपनी रिर्पोट देंगे। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी पुलिस के नोडल अधिकारी बनाये गये अमिताभ यश मूलरुप से बिहार के भोजपुर जिले से आते हैं। अमिताभ आईपीएस-आरआर 1996 बैच के हैं।

एक जनवरी 2021 को उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर प्रोन्नत किया गया था और अभी हाल ही में उनके अच्छे कार्यो को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश में माफिया तंत्र को तोड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का नेतृत्व करने का मौका अमिताभ यश को मिला। अमिताभ यश के पास अभी भी स्पेशल टास्क फोर्स की कमान है। जिसकी प्रत्येक माह होने वाली बैठक में श्री यश अपनी टिप्स देेते हैं। स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी तमाम आपरेशन के दौरान भी उनके मार्गदर्शन को लेते हैं।

यूपी के इटावा में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से लैस गुब्बारा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना बलरई क्षेत्र के अंतर्गत बाउथ गांव में आसमान से एक गुब्बारे जैसा संयंत्र गिरा है। आसमान से गिरे गुब्बारे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुब्बारे में कई इलेक्ट्रिक डिवाइस लगी हुई हैं और डिवाइस पर चाइनीज और कोरियन भाषा में कुछ लिखा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर अधिकारियों को सूचना देते हुए जांच शुरू कर दी है।

जसवंत नगर की एसडीएम दीपशिखा ने गुरुवार को बताया कि थाना बलरई क्षेत्र के अंतर्गत बाउथ गांव में आसमान से एक सफेद रंग का गुब्बारा गिरा है। गुब्बारा करीब तीन फुट बड़ा है। गुब्बारे के आसपास कई इलेक्ट्रिक डिवाइस भी मिली हैं। उस पर चाइनीज और कोरियन भाषा में कुछ लिखा हुआ है। गुब्बारे में जीपीएस सिस्टम भी लगा हुआ है। गुब्बारे की जांच शुरू कर दी गई है।

तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का दिया निर्देश

लखनऊ । भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और आचार संहिता लगने पर उसका सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्त ने योजना भवन में ‘निर्वाचन: बढ़ते कदम’ विषय पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया। प्रदर्शनी में 1951 में हुए आजाद भारत के पहले आम चुनाव से लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा 2013 में वीवीपैट अपनाने तक की पूरी यात्रा को प्रदर्शित किया गया है।

तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अरुण गोयल व आयोग की पूरी टीम लखनऊ पहुंची। आयोग ने पहले दिन योजना भवन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा, डीजीपी प्रशांत कुमार, नोडल अधिकारी अमिताभ यश और अर्द्धसैनिक बलों के नोडल अधिकारी सतपाल रावत से चुनावी तैयारियों पर बात की।

सीईसी ने युवाओं और महिलाओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पानी, पंखा, बिजली, छाया सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कहा, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए हर संभव कदम उठाएं। उन्होंने फिर कहा, तीन साल से अधिक समय से तैनात अधिकारी हटाएं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण, नए मतदान केंद्रों के गठन, मतदान कर्मियों की नियुक्ति, दिव्यांगों के मतदान की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर प्रस्तुतीकरण दिया। आयोग की टीम ने भाजपा, आम आदमी पार्टी, बसपा, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और सपा के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की। बैठक में वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, और नितेश व्यास, उप चुनाव आयुक्त अजय भादू, हृदेश कुमार, आरके गुप्ता, एमके साहू, महानिदेशक बी. नारायणन, निदेशक शुभ्रा सक्सेना सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।