बेगूसराय में पीएम की सभा में पहुंचे मोदी के हनुमान: 130 सभाओं में जा चुके है श्रवण, पत्नी को डर-राष्ट्रभक्ति में लीन ना हो जाए पति
बेगूसराय में PM नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर पहुंचे थे। इन सबके बीच एक युवक बहुत ही खास नजर आ रहे थे। युवक बेगूसराय के पन्हास का रहने वाला श्रवण कुमार साह है, जो हनुमान के गेटअप में जनसभा के VIP दीर्घा में पहुंच गए थे। श्रवण हनुमान का वेश धारण कर हाथ में नमो लिखा गदा, सिर पर कमलाकार थर्माकोल मुकुट और पेट पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाए हुए थे।
श्रवण प्रधानमंत्री मोदी की 130 सभाओं में जा चुके हैं। वो उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, झारखंड, उत्तराखंड, असम, त्रिपुरा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में पीएम की सभा में भी हनुमान बनकर शामिल हो चुके है। श्रवण को विश्वास है कि एक ना एक दिन PM उनके घर जरूर आएंगे।
भागीरथ साह के चार बेटों में श्रवण (43) सबसे बड़े बेटे है। उनकी पत्नी खुशबू को डर है कि कहीं PM मोदी की तरह उनके पति भी घर-परिवार से अलग रहकर राष्ट्र भक्ति में लीन ना हो जाएं।
खुद को भगवान श्रीराम और पीएम नरेंद्र मोदी का हनुमान बताने वाले श्रवण 2015 से अब तक पीएम की 130 सभाओं में जा चुके हैं। देश में जहां कहीं पीएम की सभा की जानकारी श्रवण को मिलती है। वह हनुमान के वेश धारण कर पहुंच जाते है।
श्रवण बेगूसराय कोर्ट में अधिवक्ता के लिपिक के रूप में कार्यरत है। श्रवण किसी भी सभा में जाने के लिए लोगों से मदद नहीं लेते है। एक सभा में जाने पर 5 से 7 हजार रुपया खर्च करते है। हालांकि, अब सभा में जाने पर उन्हें रहने के लिए होटल का पेमेंट नहीं करना पड़ता है। बीजेपी की ओर से इसकी व्यवस्था कर दी जाती है।
श्रवण के PM मोदी के हनुमान बनने की कहानी भी अजीब है। वे कहते है, VIP पास नहीं मिलने की बात उनके मन में बैठ गई। इसके बाद अभियान शुरू कर दिया। 8 अक्टूबर 2015 को बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डे पर मोदी की जनसभा होनी थी। बीजेपी के कट्टर समर्थक रहने के कारण मंडल अध्यक्ष ने उन्हें VIP दीर्घा में जाने का गेट पास मांगा था, जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया। श्रवण ने सात हजार खर्च कर एक आर्टिस्ट से अपने को हनुमान के गेटअप में तैयार करवा लिया और सभा में पहुंच गए।
प्रधानमंत्री मोदी जब आए तो श्रवण, जय श्रीराम का नारा लगाते हुए डी-एरिया में पहुंच गए, जिसे देख PM ने कहा था धन्यवाद हनुमान।
श्रवण कहते हैं कि नरेंद्र मोदी इसलिए उनके लिए आदर्श हैं, क्योंकि ऐसा अद्वितीय, यशस्वी, तेजस्वी, विराट प्रधानमंत्री ना आज तक हुआ और ना ही भविष्य में होगा। मोदी एकमात्र ऐसे PM हैं, जो जन-जन के कण-कण में व्याप्त हैं। विश्व में देश का उत्थान कर भारत को विश्व गुरु बना रहे हैं। नरेंद्र मोदी विकास की पवित्र गंगा बहा रहे हैं।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 02 2024, 21:24