नेहरू युवा केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति किया गया जागरूक
पूर्णिया : नेहरू युवा केंद्र पूर्णिया द्वारा जिले के हरदा चौक,गिरजा चौक,लाइन बाजार,सिटी नाका चौक में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को सघन मतदाता जागरूकता अभियान एवम पंजीकरण अभियान नुक्कड़ नाटक सह जागरुकता अभियान प्रखंड के विभिन्न गांवों में किया गया।मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगो को नुक्कड़ नाटक द्वारा जागरूक किया गया और जानकारी दी गई।
जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि बहुमूल्य वोट प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के निर्माण हेतु चुनाव में बढ़ चढ़ कर भागीदारी लेनी चाहिए।क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।लोकतांत्रिक प्रणाली में इसका बहुत महत्व होता है, इस प्रणाली पर आधारित व शासन की स्थापना के लिए आवश्यक है, की प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव,जाति,धर्म से हट कर अपने मताधिकार उपयोग करना चाहिए।
कहा कि अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय किसी के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इसके साथ ही किसी भी समस्या हेतु वोटर हेल्पलाइन ऐप पर जानकारी एवम संपर्क कर सकते है।
बिरहा धुन का इस्तेमाल कर ढूंनमून रसिया द्वारा लोगो को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के अभिनय करने वाले कसम कस्बा सांस्कृतिक मंच द्वारा गणतंत्र का महापर्व एस कुमार रोहितस्व पप्पू एवम कलाकार अमर ज्योति सत्यनारायण ठाकुर, कन्हैया ठाकुर,विपुल कुमार,काजल कुमारी,निर्मला शुक्ला,प्रीति कुमारी,विक्की कुमार आदि कलाकार सहित अन्य दर्शक मौजूद थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Mar 01 2024, 18:29