सीएम जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत दिए जाने वाले लाभ के प्रति जागरुक करने के लिए डीएम ने जागरुकता रथ को किया रवाना
मुजफ्फरपुर : जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र लाभार्थी, परिवार जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी नहीं है, को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने की स्वीकृति मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत दी गयी है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकार प्रचार वाहन को रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि 02 मार्च से इसकी शुरूआत होगी। उक्त प्रथम तिथि को 2.50 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना अन्तर्गत मुजफ्फरपुर जिला के कुल 4166353 लाभार्थी योजना के पात्र लाभार्थि है, जिसमें अब तक 441749 लाभुक को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित हो पाए हैं।
उन्होंने कहा कि मिशन मोड में काम करने का निदेश सिविल सर्जन एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। जिले में 2433 पी.डी.एस. डीलर है, जबकि 318 काॅमन सर्विस सेन्टर कार्यशील है। दिनांक 02 मार्च 2024 से जिलान्तर्गत सभी जन वितरण प्रणाली केन्द्रों पर आयुष्मान कार्ड का निर्माण होने जा रहा है। आयुष्मान4 कार्ड का निर्माण वसुधा केन्द्र के संचालकों के द्वारा किया जा रहा है। जिले का प्रतिदिन का लक्ष्य 20832 है, जिसको प्राप्त करने हेतु जीविका दीदी/आशा कार्यकर्ता/विकास मित्र/आगनबाड़ी सेविका आदि के द्वारा लाभुकों को जन वितरण प्रणाली केन्द्रों पर लाकर कार्ड से आच्छादित करने हेतु सहयोग लिया जा रहा है।
लाभुक कार्ड के द्वारा किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज प्राप्त कर सकते हैं। कार्ड पर सालाना पाॅच लाख रुपए तक का इलाज प्राप्त किया जा सकता है। राशन कार्ड में सूचीबद्ध सारे सदस्यों का कार्ड अलग-अलग बनेगा। प्रखण्ड स्तर पर विशेष अभियान के नोडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी है, जो कि अपने स्तर से इस अभियान का अनुश्रवण कर रहे है। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अपने प्रखण्ड के समन्वयक होंगे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Mar 01 2024, 17:19