आजमगढ़:- पिरामिड डांस की प्रस्तुतियों से गूंज उठा विद्यालय परिसर
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल और गर्ल्स इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन धूम धाम से मनाया गया । इस दौरान स्कूल के बच्चों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसे देख लोग भावविभोर हो गए ।
गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल और दिल जहाँ गर्ल्स इंटर कालेज के छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुत किया गया । बच्चो के हास्य ,व्यंग्य ,गीत ,शायरी ,देशभक्ति गीत सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जिसे देख लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।
"मां बाप का तू दिल न दुखा दिल न दुखा" की प्रस्तुति देख लोग भावविभोर हो गए ।
छोटे छोटे बच्चों के द्वारा " चंदा चमके चम चम 'की प्रस्तुति देख अभिभावकों के चेहरे चमक उठे । नाटक वृद्धाश्रम की प्रस्तुति ने माता - पिता के वृद्ध होने पर उनके मान सम्मान बनाये रखने का सन्देस दिया ।
स्मार्ट फोन पर इन्ट्राग्राम ,वाट्सएप ,फेसबुक ,गूगल आदि से फैलने वाली बुराइयों और मोबाइल का अधिक प्रयोग करने से फैलने वाले बीमारियों के बारे के अलावा सामाजिक और पारिवारिक जीवन पर दुष्प्रभाव के बारे में अच्छे ढंग से लोगों को जागरूक किया गया ।
पिरामिड डान्स की प्रस्तुति श्रीकृष्ण यादव द्वारा कराया गया ,जिसे लोगो खूब सराहा । मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त एडीएम अनिल कुमार सिंह स्कूल के प्रबन्धक हाजी अनवारुल हक ,डायरेक्टर सोहराब सिद्दीकी ,जफर उर्फ रुस्तम ने सभी अतिथियों और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सील्ड ,डायरी ,अंगवस्त्रम आदि देकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त एमडीए अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में इस स्कूल के द्वारा शिक्षा की अलख जगायी जा रही है । जिस क्षेत्र की शिक्षा मजबूत होती है ,वह क्षेत्र हमेशा विकास के लिए गतिशील रहता है । इसलिए शिक्षा सभी समाज के लिए जरूरी है ।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त एडीएम अनिल कुमार सिंह ,सलमान ,रिंकू राजभर ,प्रधान राम अवतार यादव ,बबलू राय ,डॉ सत्य प्रकाश यादव ,मनोज कुमार ,अरबिंद कुमार,अराधना शुक्ला आदि रहे । अध्यक्षता प्रबन्धक हाजी अनवारुल हक एवं संचालन गैवी जौनपुरी ने किया । प्रिंसिपल ऋचा गर्ग ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया
Feb 29 2024, 20:26