किसान गोष्ठी एवं पीएम किसान सम्मान निधि का सजीव प्रसारण कार्यक्रम संपन्न
मनकापुर (गोंडा)। कृषि विभाग द्वारा आयोजित जायद किसान गोष्ठी एवं पीएम किसान सम्मान निधि का सजीव प्रसारण कार्यक्रम विकासखंड मनकापुर के सभागार में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदेव चौधरी ब्लॉक प्रमुख मनकापुर ने द्वीप प्रज्वलित कर किसान गोष्ठी का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने किसानों से वैज्ञानिक खेती करने का आवाहन किया । डॉ. पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए प्रेरित किया ।
डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने गेहूं सरसों एवं गन्ना में समसामयिक कार्य, जायद में दलहनी फसल की खेती, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, हरी खाद की खेती, नैनो उर्वरकों का पर्णीय छिड़काव, मोटे अनाज की खेती, प्राकृतिक खेती आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दलहनी फसलों मे उर्द एवं मूंग की बुवाई का समय चल रहा है । किसान भाई मूंग की खेती कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । मूंग की उन्नतशील प्रजातियों में नरेंद्र मूंग एक,सम्राट, पीडीएम 11, पीडीएम 139 आदि प्रमुख हैं । मूंग की बुवाई के लिए 10 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ पर्याप्त है । बीज को राइजोबियम कल्चर से उपचारित कर बुवाई करें । प्रति 10 किलोग्राम बीज के लिए एक पैकेट राइजोबियम कल्चर वजन 200 ग्राम की जरूरत होती है ।
राइजोबियम कल्चर से बीज उपचारित करने पर फसल की पैदावार में लगभग 15% की वृद्धि होती है । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने कार्बनिक खादों की उत्पादन तकनीक तथा पुराने बागों का जीर्णोद्धार की जानकारी दी। अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मनकापुर ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि अन्न भंडारण हेतु कोठरी, कृषि रसायन डाइथेन एम 45 व क्लोरपाइरीफास, जैव फफूंदीनाशक ट्राइकोडर्मा एवं ब्युवेरिया बैसियाना आदि अनुदान पर उपलब्ध है । सुनील कुमार वर्मा सहायक कृषि विकास अधिकारी ने कुसुम योजना तथा कृषि यंत्रों के अनुदान की जानकारी दी । राजेश जायसवाल बीटीएम कृषि विभाग ने बताया कि कृषि विभाग की वेबसाइट यूपीएग्रीकल्चर.काम पर कृषि यंत्रों के अनुदान हेतु पंजीकरण करा सकते हैं ।
रवि प्रताप सिंह सहायक कृषि विकास अधिकारी कृषि रक्षा, भगवानदीन मिश्रा ग्राम प्रधान तामापार, अवधेश उपाध्याय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मऊ, रामशरण वर्मा आदि प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे । मंच का संचालन अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मनकापुर ने किया । जायद गोष्ठी में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में कृषकों एवं कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की तथा पीएम किसान सम्मान निधि का सजीव प्रसारण देखा ।
Feb 29 2024, 18:36