बरामद सोने की मात्रा को लेकर पुलिस जांच के घेरे में
करनैलगंज(गोंडा)। दुबई से नेपाल होकर गोरखपुर से करनैलगंज में सोना लेकर आई महिला के साथ सोना लेने पहुंचे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मगर बरामद सोने की मात्रा को लेकर पुलिस जांच के घेरे में आ गई है। करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने दो सोना तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामद सोना सहित अभियुक्त को कस्टम विभाग को सौंप दिया। करनैलगंज पुलिस ने मंगलवार को मंगलवार को क्षेत्र के सरयू घाट पुल के पास से दो सोना तस्करों मोहम्मद इशहाक पुत्र अब्दुल अजीज निवासी शब्बीर खान बिल्डिंग चीता कैंप मुंबई तथा यासमीन अंसारी पत्नी अरमान अंसारी पुराना कलेक्टरेट कंपाउंड गेट मालवानी पश्चिमी मलाड मुंबई को गिरफ्तार किया। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने इन अभियुक्तों के पास से सोने की बरामदगी 128 ग्राम बताया है।
मगर बरामदगी को लेकर पुलिस की भूमिका संदेहास्पद बताई जा रही है। कोतवाल ने बताया कि उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सर्वेश प्रसाद, नागेंद्र यादव, राघवेंद्र कुमार,महिला आरक्षी विनीता यादव के साथ सरयू पुल के पास से दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई। जिन्हें सोने की तस्करी करने वाले गिरोह का होना बताया गया है।कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त और बरामद 128 ग्राम सोने को कस्टम विभाग के इंस्पेक्टर अनूप तिवारी को सौंप दिया गया है। अहम बात यह है कि पुलिस ने जिस समय इन तस्करों को गिरफ्तार किया उसके बाद से लगातार 24 घंटे तक मामले को दबाने का भी प्रयास किया गया। मगर पुलिस के बरामदगी के बाद क्षेत्र में चर्चा और मीडिया की जानकारी होने के बाद यह बरामदगी दिखाई गई। बरामद सोने की मात्रा को लेकर क्षेत्र में पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में है। कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने 128 ग्राम सोने के साथ दोनों अभियुक्तों के गिरफ्तारी होने की पुष्टि स्वयं किया है। उन्होंने बताया कि माल समेत अभियुक्त कस्टम विभाग को सुपुर्द किया गया है।
Feb 29 2024, 18:35