शोक-संतप्त परिजनों से मिल सांसद, दिया सांत्वाना
पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा आज गुरुवार को राजद के वरिष्ठ नेता कमल किशोर यादव के अग्रज सरसी निवासी सेवानिवृत शिक्षक तेजनारायण यादव के निधन की सूचना पर उनके आवास पहुंचे।उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया और परिजनों को सांत्वना दिया।
श्री कुशवाहा ने कहा कि इस परिवार से मेरा दशकों का व्यक्तिगत संबंध रहा है और तेजनारायण बाबू का असामयिक निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।
उसके बाद सांसद विद्या विहार संस्थान समूह के संस्थापक और पूर्णिया के प्रसिद्ध व्यवसायी रमेश चन्द्र मिश्रा जी के आवास गए।हाल ही में श्री मिश्रा जी की धर्म-पत्नी विजयालक्ष्मी का निधन हुआ है। उनके आवास पर जाकर शोक-संतप्त परिजनों से मिल संवेदना प्रकट किया।
श्री कुशवाहा ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि स्व विजयलक्ष्मी जी धर्मपरायण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी महिला थी। उनका निधन हम सबों के लिए अपूरणीय क्षति है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र चौरसिया की लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन की सूचना पर सांसद श्री कुशवाहा मधुबनी स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्री कुशवाहा ने कहा कि स्व चौरसिया सामाजिक-राजनीतिक रूप से जुड़कर हमेशा जरूरतमंदों के मददगार बने रहे। उनका निधन सामाजिक क्षति है।
इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,जदयू के प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह,अरुण यादव,विनोद यादव,राजेश राय,सकलदीप राजपाल,गुप्तेश कुमार,अनंत भारती,राम मनोहर सिंह, विजय मांझी,चंदन पासवान,काली शंकर प्रसाद,भोला साह, राजेश गोस्वामी, कन्हैया प्रसाद,अंबुज यादव,तुषार कुशवाहा,विनय साह, पंकज श्रीवास्तव,सचिन मेहता,आशू अर्णव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Feb 29 2024, 17:23