*जिला पंचायत बलरामपुर की विशेष बैठक संपन्न*
बलरामपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार विशेष का आयोजन किया गया। कम्युनिटी सेंटर सभागार में पल्टूराम, विधायक बलरामपुर सदर, कैलाशनाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर, सांसद एवं विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि, क्षेत्र पंचायत प्रमुखगण तथा जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में बैठक की कार्यवाही प्रांरम्भ की गई।
अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। जिसमें जिला पंचायत बलरामपुर की विगत बैठक के कार्यवाही की पुष्टि की गई। जिला पंचायत बलरामपुर की पुनरीक्षित आय-व्ययक वर्ष 2023-24 में मु0 52,69,79,027.00 रु० आय के सापेक्ष मु० 45,53,94,566.00 रु० व्यय का प्राविधान किया गया है एवं आगामी वर्ष हेतु मु0 3,15,84,466.00 रु० बचत का प्राविधान किया गया है तथा मूल बजट आय-व्ययक वर्ष 2024-25 में मु0 38,85,34,461.00 रु० आय के सापेक्ष मु० 35,19,34,784.00 रू० व्यय का प्राविधान किया गया है एवं आगामी वर्ष हेतु मु0 3,65,99,677.00 रु० बचत का प्राविधान किया गया है।
पंचम राज्य वित्त आयोग अनुपूरक की द्वितीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना एवं पन्द्रहवा वित्त आयोग (टाइड एवं अनटाइड) की द्वितीय वर्ष 2023-24 की कार्ययोजना, पंचम राज्य वित्त आयोग वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना, पन्द्रहवा वित्त आयोग (टाइड एवं अनटाइड) वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्ययोजना, वित्तीय वर्ष 2023-24 की सम्पति एवं विभव कर मु० 12,07,600.00 रु० की सूची तथा मनरेगा योजना लेबर बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 का श्रमांश मु० 92,92,69,000.00 रु० तथा सामग्री पर व्यय मु0 61,95,11,400.00 रु० अर्थात कुल मु0 1,54,87,80,300.00 रु० सदन के समक्ष उपरोक्त प्रस्तावो को अनुमोदन हेतु रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में सदस्यों द्वारा उपस्थित विभागीय अधिकारियों से क्षेत्रीय समस्याओं को उठाया गया। जिसका निराकरण सम्बन्धित विभागों द्वारा समय से करने हेतु अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके बाद अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुये बैठक की कार्यवाही समाप्त की गयी।
Feb 29 2024, 17:23