/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़ :शेखपुर पिपरी में खड़ंजा पर बह रहा नाबदान का गन्दा पानी ,ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन Azamgarh
आजमगढ़ :शेखपुर पिपरी में खड़ंजा पर बह रहा नाबदान का गन्दा पानी ,ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के शेखपुर पिपरी में नाबदान का गंदा पानी खड़ंजा पर बह रहा है । जिसे लेकर ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नाली बनवाने की मांग किया है ।

फूलपुर ब्लाक के ग्रामपंचायत शेखपुर पिपरी में नाबदान का गंदा पानी खड़ंजा पर बह रहा है । खड़ंजे पर नाबदान का गन्दा पानी कई महीनों से बह रहा है । प्रधान से नाली बनवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार मांग किया ,लेकिन प्रधान द्वारा नाली नही बनवाया जा रहा है ।

नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को फूलपुर तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह से नाली बनवाने की मांग किया ।राम नयन बिंद ,महेंद्र यादव ,निर्मल बिंद ,दया शंकर यादव ,अर्जुन बिंद ,लहरी ,शीला बिंद ,गुड़िया बिंद ,बन्दना ,गुलाबा ,पंकज ,निशा कांत ,कन्हैया आदि लोगों का कहना है कि दो साल से नाबदान का पानी खड़ंजा पर बह रहा है । नाली का निर्माण पूरब और पश्चिम दोनो तरफ हुआ है , बीच मे लगभग 100 मीटर नाली का निर्माण प्रधान द्वारा नही कराया गया । जिससे लगभग 15 घरों के नाबदान का पानी खड़ंजे पर बह रहा है ।

गन्दे पानी मे गिरकर बूढ़े बच्चे घायल होते रहते है । पढ़ने वाले बच्चे के कपड़े खराब हो जाते है । इस सम्बंध में गांव के जनप्रतिनिधियों से नाली बनवाने की मांग किया गया ,लेकिन नाली का निर्माण नही करवा रहे है ।

ग्रामीणों ने कहना है कि जब भी प्रधान गामा से नाली बनवाने की बात की जाती है ,तो प्रधान गामा कहते है कि आप लोगों ने हमे वोट नही नही दिया था ,इसलिए नाली का निर्माण नही करवाऊंगा ।

अग्निशमन केंद्र पर आवासीय भवन का हुआ लोकार्पण

एस के यादव, मार्टीनगंज- आजमगढ़,अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र मार्टिनगंज फायर स्टेशन के 10 आवासीय भवनों का लोकार्पणआज एसपी ग्रामीण चिराग जैन एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मार्टिनगंज सौरभ सिंह बीनू, विवेक शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी आजमगढ़ के कर कमलों से लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी आजमगढ़ विवेक शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि आग लगने पर कैसे जानलेवा ना हो कई सावधानी से एवं उपाय से जनहानि को बचाया जा सकता है 99% अग्नि घटनाओं को हम समय रहते ही काबू पा सकते हैं।

अगर समझदारी से बचाव करें तो इसके लिए हम सब को ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय में अस्पताल में होटल में उपाय और बचाव की जानकारी के लिए लोगों को जागरूक करना होगा फायर ट्रेनिंग के माध्यम से प्रतिदिन फायर विभाग अलग-अलग जगह पर बचाव के कार्यक्रमों की जागरूकता अभियान चलाया करता है लोगों को भवन बनाते समय उसमें सुरक्षा के मानकों को ध्यान देना चाहिए सार्वजनिक कार्यक्रमों हो तो अपने नजदीकी फायर स्टेशन को सूचित करें ।

इस अवसर पर सौरभ सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि जनता की सुविधाओं में यह फायर स्टेशन एक मील का पत्थर साबित हुआ है क्योंकिअगर आगजनी की कोई घटना होती थी तो लालगंज और फूलपुर से जब तक फायर की गाड़ियां पहुंचती थी तब तक आग से भारी नुकसान पहुंच जाता था लेकिन मार्टिनगंज फायर स्टेशन की स्थापना हो जाने से और वहां पर स्टाफ के रहने के लिए आवासीय भवन मिल जाने से लोगों में कार्यक्षमता बढ़ेगी।

जिससे क्षेत्र की बहुत सी समस्याओं का हल हो सकेगा इस अवसर पर सौरभ सिंह , सचिन सिंह, विनय सिंह अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सभापति आकाश सिंह, ठाकुर प्रसाद सिंह, अमित राजभर, संतोष राजभर सहित सैकड़ो की संख्या में जनमानस उपस्थित था।

आजमगढ़: निजामाबाद थाने के फत्तनपुर में सेंघ काटकर चोरी

के एम उपाध्याय

निजामाबाद ( आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर गाँव में रोड के किनारे दुर्गा जी के मंदिर के बगल में सुनील प्रजापति पुत्र चन्द्रभूषण प्रजापति निवासी फत्तनपुर कि डी जे और इलेक्ट्रॉनिक समान कि दुकान है ।

रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से सेंघ काटकर बीस हजार नगद और लगभग एक लाख पचास हजार के समान को चोर उठा ले गये। जिसमें डीजे मशीन स्टूडियो मास्टर आदि महंगी मशीनों को चोर चोरी कर ले गये है। दुकानदार सुनील प्रजापति को सुबह ग्रामीणों कि सूचना पर घर से दुकान पर पहुंचा तो वह दुकान का शटर खोलकर देखा तो दुकान के पीछे से सेंध कटी हुई थी। और कीमती सब गायब थे।

वहां आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके का निरीक्षण किया।

आजमगढ़ : फूलपुर नगर और मुड़ियार में कोतवाल ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । आगामी लोक सभा चुनाव और महाशिवरात्रि के मद्देनजर फूलपुर नगर और संवेदनशील मुड़ियार गांव में फूलपुर कोतवाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा रूट मार्च किया गया ।

 इस दौरान लोगो से शांति और सौहार्द बनाये जाने की अपील किया गया । 

 फूलपुर नगर के जगदीशपुर पूल ,शंकर तिराहा ,रोडवेज , मिर्चा मंडी , भेली मंडी सहित संवेदनशील गांव मुड़ियार में फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी के नेतृत्व में रूट मार्च किया गया ।

 फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं महाशिवरात्रि के मद्देनजर रूट मार्च किया गया है । लोगो शांति और सौहार्द बनाये रखने की अपील किया गया ।

आजमगढ़:- पिरामिड डांस की प्रस्तुतियों से गूंज उठा विद्यालय परिसर

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल और गर्ल्स इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन धूम धाम से मनाया गया । इस दौरान स्कूल के बच्चों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसे देख लोग भावविभोर हो गए ।

गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल और दिल जहाँ गर्ल्स इंटर कालेज के छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुत किया गया । बच्चो के हास्य ,व्यंग्य ,गीत ,शायरी ,देशभक्ति गीत सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । जिसे देख लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।

"मां बाप का तू दिल न दुखा दिल न दुखा" की प्रस्तुति देख लोग भावविभोर हो गए ।

छोटे छोटे बच्चों के द्वारा " चंदा चमके चम चम 'की प्रस्तुति देख अभिभावकों के चेहरे चमक उठे । नाटक वृद्धाश्रम की प्रस्तुति ने माता - पिता के वृद्ध होने पर उनके मान सम्मान बनाये रखने का सन्देस दिया ।

स्मार्ट फोन पर इन्ट्राग्राम ,वाट्सएप ,फेसबुक ,गूगल आदि से फैलने वाली बुराइयों और मोबाइल का अधिक प्रयोग करने से फैलने वाले बीमारियों के बारे के अलावा सामाजिक और पारिवारिक जीवन पर दुष्प्रभाव के बारे में अच्छे ढंग से लोगों को जागरूक किया गया ।

पिरामिड डान्स की प्रस्तुति श्रीकृष्ण यादव द्वारा कराया गया ,जिसे लोगो खूब सराहा । मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त एडीएम अनिल कुमार सिंह स्कूल के प्रबन्धक हाजी अनवारुल हक ,डायरेक्टर सोहराब सिद्दीकी ,जफर उर्फ रुस्तम ने सभी अतिथियों और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सील्ड ,डायरी ,अंगवस्त्रम आदि देकर सम्मानित किया ।

मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त एमडीए अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में इस स्कूल के द्वारा शिक्षा की अलख जगायी जा रही है । जिस क्षेत्र की शिक्षा मजबूत होती है ,वह क्षेत्र हमेशा विकास के लिए गतिशील रहता है । इसलिए शिक्षा सभी समाज के लिए जरूरी है ।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त एडीएम अनिल कुमार सिंह ,सलमान ,रिंकू राजभर ,प्रधान राम अवतार यादव ,बबलू राय ,डॉ सत्य प्रकाश यादव ,मनोज कुमार ,अरबिंद कुमार,अराधना शुक्ला आदि रहे । अध्यक्षता प्रबन्धक हाजी अनवारुल हक एवं संचालन गैवी जौनपुरी ने किया । प्रिंसिपल ऋचा गर्ग ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया

आजमगढ़ ; भाजपा द्वारा चलाया गया लाभार्थी जन सम्पर्क अभियान

मीना यादव,पवई ( आजमगढ़ ) । फूलपुर पवई विधान सभा के ओरिल ,गोधना और बागबहार भाजपा के द्वारा लाभार्थी जन सम्पर्क अभियान चलाया गया । इस दौरान जनसम्पर्क अभियान के सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामीणों से जानकारी लिया ।

ओरिल ,गोधना और बागबहार में भाजपा पदाधिकारियों ने चौपाल लगाया ,और ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया । सरकार की योजनाओं के बारे में बताया । जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है । उनके नाम और समस्याओं के बारे में जानकारी लिया ।

बागबहार के सुक्खुराम गौतम ,दया शंकर गौतम ,पारसनाथ पाण्डेय ने राशन वितरण में कम राशन मिलने और घटतौली के नाली और खड़ंजा की समस्या को उठाया । पदाधिकारीयो ने जन समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया । जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि जिन पात्रों को योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है । उसी जानकारी के लिए यह जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है ।

नाली ,खड़ंजा के अलावा गांवो की अन्य समस्याओं के लिए का निस्तारण कराया जाएगा । अध्यक्षता मैगना मण्डल अध्यक्ष सूरज अग्रहरि एवं संचालन विद्या नन्दन चंदन भारती ने किया । इस अवसर पर विधानसभा सभा प्रभारी इंद्र पति सेवक , राहुल सिंह राही, लाल जी यादव , हरिशंकर पाण्डेय ,जयनाथ राजभर आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ : प्राधिकरण की आय बढ़ायें, बिना नक्शा पास कराये न होने पाये निर्माण कार्य : मण्डलायुक्त

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण की 21वीं बोर्ड बैठक सोमवार को आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि विकास प्राधिकरण के क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर सर्वे किया जाय कोई भी अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए तथा जिनके द्वारा बिना नक्शा पास कराये निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं उसके सम्बन्ध में तत्काल नोटिस जारी किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने विकास प्राधिकरण की आय बढ़ाने पर भी जोर दिया।

मण्डलायुक्त चौहान ने कहा कि सड़कों के किनारे निर्माण कार्यों का पहले सर्वे करायें, यदि सड़क की चौड़ाई कम पड़ रही है तो अध्यासियों से दोनों तरफ वांछित जगह छोड़ने के लिए तैयार करें, तद्नुसार उनका नक्शा पास करें।

बैठक में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण विशाल भारद्वाज ने विकास प्राधिकरण का वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित आय रू0 655.50 लाख तथा व्यय रू0 585.80 लाख का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसका अनुमोदन किया गया।

उन्होंने बताया कि राजस्व आय मद में निरीक्षण शुल्क एवं प्रभाव शुल्क पर मा. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाये जाने के कारण वर्ष 2024-25 में उसे सम्मिलित नहीं किया गया है। उन्होने बताया कि वर्ष 2023-24 में प्रस्तावित आय 790.50 लाख के सापेक्ष अब तक 751.43 लाख आय प्राप्त हो चुकी है।

बैठक में भवन निर्माण एवं विकास उपविधि में हुए संशोधन के उपरान्त संशोधित उपविधि के अंगीकरण, विकास प्राधिकरण में विकास कार्य हेतु पीएमयू अधिष्ठापन, वर्ष 2012-13 से 2022-23 तक की तैयार कराई गयी बैलेन्सशीट सहित गई अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण आजाद भगत सिंह, संयुक्त निदेशक, कोषागार जेएन झा, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ रोहित यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

आजमगढ़ :मदियापार बाजार में भाजपा के द्वारा कार्यशाला का हुआ आयोजन

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर (आजमगढ़ ) । मदियापार बाजार में भाजपा के मदियापार मण्डल अध्यक्ष राजू राजभर के नेतृत्व मे कार्यशाला का आयोजन किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओ ने बताया कि इस कार्यशाला के आयोजन का अभिप्राय है कि भाजपा कार्यकर्ताओ को उन लोगों के घरों पर टोली बनाकर जाना है।

जो लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्या विद्याधन, किसान सम्मान निधि, आवास योजना आदि का लाभ उठा रहे हैं। साथ ही उन लोगों के पास जाना है जो लोग आज तक योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाए। वही बताया गया कि सरकार द्वारा गांव में हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

गांव के सीधे साधे लोग इन योजनाओं के बारे में जान ही नहीं पा रहे हैं। इसलिए योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। सरकार ने भारत देश को विकसित देश बनाने का पूरी तरह से संकल्प लिया है। इसके लिए हमे और आपको मिलकर सहयोग करना होगा। तभी भारत देश के विकसित देश बनने का सपना पूरा होगा।

जब गांव का विकास होगा तभी देश का विकास होना संभव है। इसके लिए हमे जागरूक होना होगा। इस कार्यशाला के माध्यम से हम उन लोगों तक पहुंच पाएंगे जो लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठा पा रहे हैं। इस मौके पर हरीश तिवारी, रुद्र प्रकाश शर्मा, धर्ममणि पाण्डे, प्रेम सागर पांडेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ :कायाकल्प के लिए खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर जिलाध्यक्ष ने किया शिलान्यास

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के जीणोद्धार का शिलान्यास लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा मंगलवार को किया गया । इस दौरान फूलपुर के चार स्कूलों के 36 प्रतिभावान बच्चो को रेलवे द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया । खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ऋषि दुर्वाषा धाम रेलवे स्टेशन करने का मांग फूलपुर मण्डल अध्यक्ष ने उठाया ।

मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विकसित रेल ,विकसित उत्तर प्रदेश के तहत पूरे देश 554 रेल स्टेशनों का जीणोद्धार किया गया है । इसी तहत फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे के जीर्णोद्धार का शिलान्यास जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया । जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि खोरासन रोड रेलवे स्टेशन अब नए कलेवर में दिखेगा ।

मोदी की गारंटी आप लोग देख रहे है । फूलपुर का लाल मिर्चा जो लाल सोना के नाम से जाना जाता है । रेलवे का कायाकल्प हो जाने से यहाँ का लाल मिर्च का व्यवसाय बढेगा ,और किसानों एवं व्यापारियों को सुविधा मिलेगी । महर्षि दुर्वाषा धाम रेलवे स्टेशन किये जाने की मांग मण्डल अध्यक्ष भानू प्रताप चौहान ने जिलाध्यक्ष से मांग किया । जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने मण्डल अध्यक्ष की मांग का समर्थन करते हुए ।

इसके लिए रेलवे बिभाग और प्रधानमंत्री को पत्र लिखने और ईमेल चलाने का आश्वासन दिया ।

पायनियर कान्वेंट स्कूल ,फरहान कान्वेंट स्कूल ,सेंट जेवियर्स स्कूल,बीएस कन्या स्कूल के 36 प्रतिभावान बच्चो को रेलवे के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर डिविजनल इंजीनियर रेलवे पीपी कुजूर , वेलफेयर इंस्पेक्टर शिवम कुमार ,अम्बरीष राय ,दीपक दैमारी के अलावा उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ,सीओ अनिल कुमार,बीडीओ बिमला चौधरी , अधिशासी अधिकारी बिक्रम कुमार, अध्यक्ष बिमलेश पाण्डेय,भानुप्रताप चौहान ,अंशुमान जायसवाल ,जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत सिंह ,सिकन्दर कुशवाहा,इंद्रपति सेवक ,नागेंद्र यादव ,अच्छे लाल प्रजापति ,राम मनी यादव ,प्रेम सागर ,दुर्गेश अग्रहरि , गोबिंद यादव ,सुनील सिंह ,विवेक विश्वकर्मा ,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव आदि लोग रहे । अध्यक्षता भानुप्रताप चौहान एवं संचालन राकेश सिंह ने किया ।

आजमगढ़ : पशुओं की चोरी कर वध करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, उपकरण बरामद

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाने के तिग्गीपुर गांव निवासी सुधाकर प्रजापति पुत्र स्व0 केशव प्रसाद द्वारा स्थानीय थाने पर शिकायत किया था कि वादी के बछड़े को निजामाबाद थाने के तिग्गीपुर गांव निवासी नासिर पुत्र सहाबुद्दीन , फरहान पुत्र रियाज , दानिश पुत्र शाहाबुद्दीन अहरौला थाने के माहुल निवासी इस्तखार पुत्र मुस्ताक चोरी कर और बध कर दिया।

पुलिस सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके छानबीन शुरू कर दिया। दौरान विवेचना धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है । अभियुक्तों के पास से 01 चापड तथा 01 लकडी का ठीहा, 01 रस्सी बरामद हुआ।

उ0नि0 सुधीर पाण्डेय हमराही पुलिस बल के साथ मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।