अग्निशमन केंद्र पर आवासीय भवन का हुआ लोकार्पण
एस के यादव, मार्टीनगंज- आजमगढ़,अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र मार्टिनगंज फायर स्टेशन के 10 आवासीय भवनों का लोकार्पणआज एसपी ग्रामीण चिराग जैन एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मार्टिनगंज सौरभ सिंह बीनू, विवेक शर्मा मुख्य अग्निशमन अधिकारी आजमगढ़ के कर कमलों से लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर अग्निशमन अधिकारी आजमगढ़ विवेक शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि आग लगने पर कैसे जानलेवा ना हो कई सावधानी से एवं उपाय से जनहानि को बचाया जा सकता है 99% अग्नि घटनाओं को हम समय रहते ही काबू पा सकते हैं।
अगर समझदारी से बचाव करें तो इसके लिए हम सब को ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय में अस्पताल में होटल में उपाय और बचाव की जानकारी के लिए लोगों को जागरूक करना होगा फायर ट्रेनिंग के माध्यम से प्रतिदिन फायर विभाग अलग-अलग जगह पर बचाव के कार्यक्रमों की जागरूकता अभियान चलाया करता है लोगों को भवन बनाते समय उसमें सुरक्षा के मानकों को ध्यान देना चाहिए सार्वजनिक कार्यक्रमों हो तो अपने नजदीकी फायर स्टेशन को सूचित करें ।
इस अवसर पर सौरभ सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि जनता की सुविधाओं में यह फायर स्टेशन एक मील का पत्थर साबित हुआ है क्योंकिअगर आगजनी की कोई घटना होती थी तो लालगंज और फूलपुर से जब तक फायर की गाड़ियां पहुंचती थी तब तक आग से भारी नुकसान पहुंच जाता था लेकिन मार्टिनगंज फायर स्टेशन की स्थापना हो जाने से और वहां पर स्टाफ के रहने के लिए आवासीय भवन मिल जाने से लोगों में कार्यक्षमता बढ़ेगी।
जिससे क्षेत्र की बहुत सी समस्याओं का हल हो सकेगा इस अवसर पर सौरभ सिंह , सचिन सिंह, विनय सिंह अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सभापति आकाश सिंह, ठाकुर प्रसाद सिंह, अमित राजभर, संतोष राजभर सहित सैकड़ो की संख्या में जनमानस उपस्थित था।
Feb 29 2024, 16:55