आजमगढ़ :कायाकल्प के लिए खोरासन रोड रेलवे स्टेशन पर जिलाध्यक्ष ने किया शिलान्यास
सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के जीणोद्धार का शिलान्यास लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा मंगलवार को किया गया । इस दौरान फूलपुर के चार स्कूलों के 36 प्रतिभावान बच्चो को रेलवे द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया । खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ऋषि दुर्वाषा धाम रेलवे स्टेशन करने का मांग फूलपुर मण्डल अध्यक्ष ने उठाया ।
मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विकसित रेल ,विकसित उत्तर प्रदेश के तहत पूरे देश 554 रेल स्टेशनों का जीणोद्धार किया गया है । इसी तहत फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे के जीर्णोद्धार का शिलान्यास जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया । जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि खोरासन रोड रेलवे स्टेशन अब नए कलेवर में दिखेगा ।
मोदी की गारंटी आप लोग देख रहे है । फूलपुर का लाल मिर्चा जो लाल सोना के नाम से जाना जाता है । रेलवे का कायाकल्प हो जाने से यहाँ का लाल मिर्च का व्यवसाय बढेगा ,और किसानों एवं व्यापारियों को सुविधा मिलेगी । महर्षि दुर्वाषा धाम रेलवे स्टेशन किये जाने की मांग मण्डल अध्यक्ष भानू प्रताप चौहान ने जिलाध्यक्ष से मांग किया । जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने मण्डल अध्यक्ष की मांग का समर्थन करते हुए ।
इसके लिए रेलवे बिभाग और प्रधानमंत्री को पत्र लिखने और ईमेल चलाने का आश्वासन दिया ।
पायनियर कान्वेंट स्कूल ,फरहान कान्वेंट स्कूल ,सेंट जेवियर्स स्कूल,बीएस कन्या स्कूल के 36 प्रतिभावान बच्चो को रेलवे के द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर डिविजनल इंजीनियर रेलवे पीपी कुजूर , वेलफेयर इंस्पेक्टर शिवम कुमार ,अम्बरीष राय ,दीपक दैमारी के अलावा उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह ,सीओ अनिल कुमार,बीडीओ बिमला चौधरी , अधिशासी अधिकारी बिक्रम कुमार, अध्यक्ष बिमलेश पाण्डेय,भानुप्रताप चौहान ,अंशुमान जायसवाल ,जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत सिंह ,सिकन्दर कुशवाहा,इंद्रपति सेवक ,नागेंद्र यादव ,अच्छे लाल प्रजापति ,राम मनी यादव ,प्रेम सागर ,दुर्गेश अग्रहरि , गोबिंद यादव ,सुनील सिंह ,विवेक विश्वकर्मा ,हरिश्चंद्र श्रीवास्तव आदि लोग रहे । अध्यक्षता भानुप्रताप चौहान एवं संचालन राकेश सिंह ने किया ।
Feb 29 2024, 15:08