शहर के इस इलाके में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से हुई महिला की मौत
मुरादाबाद। जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई,घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद महिला की पहचान कराने का काफी प्रयास किया, मगर महिला की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कटघर थाना क्षेत्र गुलाब बाड़ी रेलवे फाटक पर कार्यरत गेटमैन सतरेष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, महिला की अभी पहचान नहीं हो स्की है, मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीम के साथ ही कटघर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छानबीन करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुलाब बाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर महिला के ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मचा रहा। गुलाब बाड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से हुई महिला की मौत की खबर जब क्षेत्र में फैली तो इस दौरान कटघर थाना क्षेत्र के होली का मैदान के पास रहने वाले विनोद ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर महिला की पहचान अपनी पत्नी कमलेश उर्फ नन्ही के रूप में की है।
विनोद ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पत्नी कमलेश पिछले काफी समय से दिमागी रूप से बीमार थी, और वह बिना बताए घर से आज सुबह चली गई थी,उन्हें किसी महिला के ट्रेन से कटने की जानकारी लगी तो वह थाने पहुंचे जहां से उन्हें पता चला कि शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उन्होंने मृतक महिला की पहचान अपनी पत्नी कमलेश उर्फ नन्हीं के रूप में की है।
Feb 29 2024, 12:28