आजमगढ़ : प्राधिकरण की आय बढ़ायें, बिना नक्शा पास कराये न होने पाये निर्माण कार्य : मण्डलायुक्त
उपेन्द्र कुमार पांडेय,आज़मगढ़ । मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण की 21वीं बोर्ड बैठक सोमवार को आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि विकास प्राधिकरण के क्षेत्रान्तर्गत निरन्तर सर्वे किया जाय कोई भी अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए तथा जिनके द्वारा बिना नक्शा पास कराये निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं उसके सम्बन्ध में तत्काल नोटिस जारी किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने विकास प्राधिकरण की आय बढ़ाने पर भी जोर दिया।
मण्डलायुक्त चौहान ने कहा कि सड़कों के किनारे निर्माण कार्यों का पहले सर्वे करायें, यदि सड़क की चौड़ाई कम पड़ रही है तो अध्यासियों से दोनों तरफ वांछित जगह छोड़ने के लिए तैयार करें, तद्नुसार उनका नक्शा पास करें।
बैठक में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण विशाल भारद्वाज ने विकास प्राधिकरण का वर्ष 2024-25 का प्रस्तावित आय रू0 655.50 लाख तथा व्यय रू0 585.80 लाख का बजट प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसका अनुमोदन किया गया।
उन्होंने बताया कि राजस्व आय मद में निरीक्षण शुल्क एवं प्रभाव शुल्क पर मा. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाये जाने के कारण वर्ष 2024-25 में उसे सम्मिलित नहीं किया गया है। उन्होने बताया कि वर्ष 2023-24 में प्रस्तावित आय 790.50 लाख के सापेक्ष अब तक 751.43 लाख आय प्राप्त हो चुकी है।
बैठक में भवन निर्माण एवं विकास उपविधि में हुए संशोधन के उपरान्त संशोधित उपविधि के अंगीकरण, विकास प्राधिकरण में विकास कार्य हेतु पीएमयू अधिष्ठापन, वर्ष 2012-13 से 2022-23 तक की तैयार कराई गयी बैलेन्सशीट सहित गई अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/सचिव, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण आजाद भगत सिंह, संयुक्त निदेशक, कोषागार जेएन झा, मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ रोहित यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Feb 28 2024, 18:52