पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले कैश काउंटर आपरेटरों का धरना प्रदर्शन जारी
![]()
अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली मुगलसराय अंतर्गत विद्युत वितरण मंडल में कार्यरत कैश काउंटर आपरेटर विगत छह महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने से आक्रोशित हो बुधवार से पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले मंडल कार्यालय पर धरानरत हैं।
वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में कार्यरत कर्मी आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं। धरनारत कैश काउंटर आपरेटरों का जत्था कई बार अधिशासी अभियंता समेत उच्चाधिकारियों से वेतन भुगतान किए जाने का अनुरोध कर चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।
विदित हो की चंद महीने पूर्व भी विद्युत कर्मियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर वेतन भुगतान की मांग उठाई गई थी। लेकिन अधिशासी अभियंता द्वारा जल्द वेतन भुगतान सुनिश्चित किए जाने के आश्वासन के बावजूद भी विद्युत संविदा कैश काउंटर आपरेटरों का भुगतान नहीं हो पाया।
बुधवार को विद्युत वितरण मंडल चंदौली के अंतर्गत कार्यरत चंदौली, मुगलसराय व सकलडीहा खंडों में कार्यरत कैश काउंटर आपरेटरों द्वारा विगत छह माह का वेतन भुगतान नहीं होने के बाद उग्र होकर पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले धरनारत हो उठे।
इस दौरान धरनारत कैश काउंटर आपरेटर ज्योति पाल ने बताया की विगत छह महीनों से हम वेतन भुगतान होने का इंतजार कर रहें हैं, वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं।
वेतन भुगतान जब तक नहीं किया जाता धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं विद्युतकर्मी अविनाश ने बताया कि छह माह से वेतन भुगतान नहीं होने की दशा में आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं, साथ ही मानसिक दबाव भी बना रहता है।
कई बार उच्चाधिकारियों से मांग की गई लेकिन वेतन भुगतान की मांग पर आश्वासन देकर मामले को चलता कर दिया गया। लिहाजा विद्युत संविदा मजदूर संघ के कर्मी आंदोलन की राह अपनाए हुए हैं। वेतन भुगतान होने की दशा में ही धरना प्रदर्शन समाप्त किया जाएगा।
इस दौरान पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ से जुड़े कैश ऑपरेटरों में अखिलेश मिश्रा, राजेंद्र विश्वकर्मा, अभिषेक सिंह, सूरज प्रसाद, मनोज, श्री प्रकाश, ज्योति पाल, अर्चना पांडेय, प्रेम कुमार पांडेय, अरविंद, अजय समेत अन्य उपस्थित रहे।








अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली। जनपद के मुगलसराय से संचालित श्री सेवा सामाजिक संस्था ने एक बार फिर की नेक पहल चंदौली के प्रसिद्ध सेवा सामाजिक संस्था द्वारा जिले में लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है।













Feb 28 2024, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k