यज्ञ में आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर। क्षेत्र के ग्राम कन्नपुर मंदिर पर चल रहे गुरु गोरखनाथ महायज्ञ एवं विराट संत सम्मेलन में पंडित उमाशंकर तिवारी यज्ञाचार्य ने वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ में आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की ।इस अवसर पर हवन, यज्ञ यजमान श्रीकेशन महंत के द्वारा किया गया तथा भक्तों के द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा की गई।
सत्संग में मानस के माध्यम से सोनी यादव ने श्री राम कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, हरि अनंत हरि कथा अनंता, उन्होंने भगवान श्री राम के जन्म की कथा का उपस्थित भक्तों को रसपान कराया।
पुजारी राम भूषण महाराज ने गुरु गोरखनाथ बाबा की कथा का श्रवण कराते हुए भक्तों को बताया की गुरु गोरखनाथ की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं।
रामबरन यादव लखनऊ ने भगवान श्री कृष्ण की कथा की अमृत वर्षा करते हुए भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं और संत जनों के कष्टों को दूर करने के लिए राक्षसों के बाद की कथा का रसपान कराया।
कार्यक्रम में महेश प्रसाद, ओम प्रकाश, आनंद यादव, विजय, शंकरपाल, मनोज कुमार त्रिवेदी सहित भारी संख्या में भक्तों ने सत्संग का आनंद लिया।
Feb 28 2024, 18:26