लाइनपार मंडी समिति में शरू हुआ जैविक बाजार, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन
मुरादाबाद। शहर के लाइनपार इलाके में स्थित मंडी समिति में जैविक बाजार का शुभारंभ किया गया है,जिसमें किसानों द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने प्रोडक्ट बिक्री हेतु लगाए गए हैं। कृषि उत्पादन मंडी समिति में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर जैविक बाजार का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों द्वारा जैविक बाजार में लगाए गए प्रोडक्ट्स की जानकारी ली,साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि अपने-अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ाने हेतु दुकानों पर भी सप्लाई कर अच्छी आमदनी का लाभ लें। मंडी समिति मुरादाबाद के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व निदेशक मंडी परिषद के निर्देशन में कृषक हित में जैविक बाजार का संचालन पुनः प्रारंभ किया गया है।
कृषि उत्पादक संगठनों द्वारा जैविक बाजार में स्टाल लगाकर प्राकृतिक उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है, जिसमें धरा एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी, मुरादाबाद जो भारत सरकार के सेंट्रल सेक्टर स्कीम के अंतर्गत बनाई गई है ,जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए कृषको को प्रेरित करना तथा उनके उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने व उसके लिए मूल वृद्धि कर ब्रांडिंग कर बाजारों में बिक्री करना है।
इसके लिए शासन के द्वारा जैविक बाजार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें इन्होंने जैविक शहद, जैविक धनिया, जैविक हल्दी व शुद्ध सरसों तेल आदि उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है।
इसके साथ ही फैमिली फार्मर मुरादाबाद एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी, बिलारी में भी अपने प्राकृतिक गन्ने से बने हुए उत्पाद जैसे गुड़, तिल गुड़, सिरका, शक्कर, खांड, गन्ने की चटनी और प्राकृतिक गन्ने के रस से बने हुए मिलेट्स के लड्डू तथा बिस्किट का विक्रय किया जा रहा है। सिरके से मूल वृद्धि कर अचार व शहद से मूल वृद्धि कर ड्राई फ्रूट शहद व अन्य खाद्यान्न का भी विक्रय किया जा रहा है। संवेदना फार्मा प्रोड्यूसर कंपनी,बिलारी ने भी अपने ऑर्गेनिक गुड, जैविक शक्कर ,गेहूं चावल शुद्ध सरसों ,शरबती धान का विक्रय किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त कृषि पंडित रघुपति सिंह जो की एक प्रोग्रेसिव किसान है,13 नेशनल अवार्ड से सम्मानित, जिनका मुख्य उद्देश्य बीजों का संरक्षण व संवर्धन है उनके द्वारा भी आम, अदरक और धनिया का विक्रय किया जा रहा है।
उक्त जैविक बाजार के उत्पादों का लाभ मंडी समिति मुरादाबाद में प्रतिदिन आमजन के लिए उपलब्ध रहेगा।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट श विनय कुमार सिंह, उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी मंडी सचिव ज्योति चौधरी आदि संबंधी अधिकारीगण व कृषक, व्यापारी एवं नगरवासी उपस्थित उपस्थित रहे।
Feb 28 2024, 17:53