दृष्टि बाधित बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे समेकित शिक्षा के नोडल शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण में बुधवार तीसरे दिन प्रशिक्षकों द्वारा दृष्टि बाधित बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को ब्रेल लिपि को पढ़ने और लिखने के बारे में जानकारी दी गई तथा अभ्यास भी कराया गया। संदर्भदाता दुर्गेश कुमार, इंदू देवी तथा राजीव कुमार ने ब्रेल लिपि में अक्षर ज्ञान एवं अंकों की बनावट और पहचान का अभ्यास कराया।
इस मौके पर विशेष शिक्षकों ने कहा कि, यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि दिव्यांग बच्चों को विद्यालय में सामान्य बच्चों के साथ सभी गतिविधियों में समाहित करते हुए दिव्यांग बच्चों में दक्षताएं विकसित करना है, इस लिए कक्षा शिक्षण करते समय विशेष शिक्षण अधिगम सामग्री, सहायक उपकरणों का प्रयोग करें व सभी शिक्षक दिव्यांग बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव रखते हुए उनकी शिक्षा के प्रति संवेदनशील रहें।
शिक्षक अनवर अली ने विशिष्ट आवश्यकताओं वाले बच्चों से सम्बन्धित शिक्षण अधिगम सामग्री तथा सहायक उपकरण के प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी।
Feb 28 2024, 17:28