122 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से, लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों के क्रम में बुधवार को ग्राम दसेलिया में एक स्वास्थ्य शरीर का आयोजन केपी सिंह मेमोरियल अस्पताल पारासरायं के तत्वावधान में किया गया, जिसमें 122 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।
इस मौके पर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर शहराज अहमद मीर ने उपस्थित मरीजों को जागरुक करते हुए कहा कि, यदि
आपके शरीर में लगातार तापमान बढ़ रहा है फीवर तथा बुखार रह रहा है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए और किसी अच्छे योग्य चिकित्सक से सलाह लेकर जांच करा कर अपना पूरा इलाज अवश्य कराएं, क्योंकि यह टाइफाइड, मलेरिया या वायरल फीवर हो सकता है जो समय पर इलाज न होने पर घातक सिद्ध हो सकता है।
उन्होंने बताया अगर लंबे समय तक शरीर में बुखार रहता है तो यह किसी भयानक बीमारी को जन्म दे सकता है। कैंप में सीईओ डॉक्टर सावन रोहिला ने बताया कि ट्रस्ट का मकसद लोगों को बीमारियों के प्रति जागरुक कर उनको निरोगी बनाना है।
शिविर में राहुल सिंह, पूजा बेदी, चांदनी खान, शिवपूजन सिंह तथा ग्राम प्रधान मुन्ना पाल, ग्रामीण व मरीज उपस्थित थे।
Feb 28 2024, 17:25