प्रत्येक चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने एवं दूसरों को भी इस के लिए प्रेरित करने की शपथ ली
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुधवार को मतदाता जागरूकता संगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने वोट के महत्व पर चर्चा करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा प्रत्येक चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करने एवं दूसरों को भी इस के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि, मतदाता जागरूकता अभियान एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है इसे सफल बनाने के लिए सभी को हर संभव प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि, शिक्षकों को विधालय प्रबंधन समिति की बैठकों तथा अभिभावकों से डोर टू डोर सम्पर्क करते समय मतदाता जागरूकता के लिए चर्चा करें तथा लोगों को मतदान अवश्य करें इसके लिए प्रेरित करें, जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपने वोट के महत्व को समझे और सभी चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करे। खण्डशिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को अपने मत का प्रयोग करने और दूसरों को भी इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर विशुन कुमार वर्मा, मोहम्मद उस्मान, रामचन्द्र वर्मा,इसरारूल हक, कृष्ण मोहन, प्रदीप कुमार, अमिता,नूर सबा, अल्पना वर्मा,राकेश कुमार, सौरभ शुक्ला सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे।
Feb 28 2024, 14:37