दिव्यांग छात्र/छात्राएं संस्थान में प्रवेश लेकर प्राप्त करें निःशुल्क लाभ
बलरामपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि दिव्यांगजन को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कानपुर में एक स्वायत्तशासी संस्थान डॉ अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी फाॅर दिव्यांगजन, उ0प्र0 कानपुर की स्थापना वर्ष 1997 में की गयी थी।
इस संस्थान में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त एवं प्राविधिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 से सम्बद्धता प्राप्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किये जाते है, जिसमें कम्प्यूटर सांइस एण्ड इंजीनियरिंग, आर्कीटेक्चरल असिस्टेण्टशिप अवधि 03 वर्ष हाईस्कूल उत्तीर्ण, प्रवेश क्षमता 50 प्रतिशत व मार्डन आफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सक्रेरियल प्रेक्टिस 02 वर्ष इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा के साथ निःशुल्क छात्रावास सुविधा तथा छात्रवृत्ति एवं रु0 1000/-प्रतिमाह की भोजनवृत्ति के अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन वर्दी (यूनीफार्म) भी निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
विग्त वर्षों में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को लगभग 100 प्रतिशत सेवायोजन भी उपलब्ध कराया जाता रहा है। संस्थान में प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन www.jeecup.admission.nic.in पर करने की अन्तिम तिथि 29 फरवरी, 2024 एवं प्रवेश परीक्षा की तिथि 16 मार्च, 2024 से 22 मार्च, 2024 निर्धारित किया गया है।
इस सम्बन्ध में वेबसाइट www.aith.ac.in से एवं दूरभाष संख्या- 0212-2583221 पर सम्पर्क कर संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का लाभ के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Feb 27 2024, 18:23