/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1706027268896802.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1706027268896802.png StreetBuzz अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत भारतीय रेलवे के 554 अमृत स्टेशनों एवं 1500 आरओबी/आरयूबी का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास narsingh481
अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत भारतीय रेलवे के 554 अमृत स्टेशनों एवं 1500 आरओबी/आरयूबी का प्रधानमंत्री ने किया शिलान्यास
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल नई दिल्ली से पूर्वाह्न 12.45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ’अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत भारतीय रेलवे के 554 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास एवं 1500 आरओबी/आरयूबी का शिलान्यास एवं पुनर्विकसित गोमतीनगर रेलवे का लोकार्पण रिमोट बटन दबाकर किया। जिसके तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के 13 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास यथा आनन्दनगर जं, बलरामपुर, बढ़नी, डालीगंज जं, गोण्डा जं, खलीलाबाद, लखीमपुर, लखनऊ सिटी, मैलानी जं0, रामघाट हाल्ट, सिद्धार्थनगर, स्वामी नारायण छपिया, तुलसीपुर तथा पुनर्विकसित गोमतीनगर स्टेशन एवं मण्डल के 21 अण्डरपासों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि, नए भारत की नई कार्य संस्कृति का प्रतीक है। आज भारत जो करता है, अभूतपूर्व स्पीड से करता है। आज भारत जो करता है, अभूतपूर्व स्केल से करता है। आज के भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं। यही संकल्प इस विकसित भारत-विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है। मैं इस कार्यक्रम में देशभर से जुड़े सभी साथियों का अभिनंदन करता हूं। हमारे साथ 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों और डेढ़ हजार से ज्यादा दूसरी जगहों से लाखों लोग जुड़े हैं। अलग-अलग राज्यों के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री गण, केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री गण, सांसदगण-विधायकगण और स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, वरिष्ठ महानुभाव, भारत के महत्वपूर्ण लोग, अपनी जवानी खपाने वाले हमारे स्वतंत्र सेनानी फ्रीडम फाइटर और हमारी भावी पीढ़ी, युवा साथी भी आज हमारे साथ हैं। आप सभी की उपस्थिति में आज एक साथ रेलवे से जुड़ी 2000 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। आज के कार्यक्रम के दौरान 27 राज्यों के, करीब 300 से अधिक जिलों में, साढ़े 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास हुआ है। आज यूपी के जिस गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण हुआ है, वो वाकई कमाल का दिखता है। इसके अलावा आज, 1500 से ज्यादा रोड, ओवरब्रिज, अंडरपास इसकी परियोजनाएं भी इसमें शामिल हैं। 40 हज़ार करोड़ रुपए की ये परियोजनाएं, एक साथ जमीन पर उतर रही हैं। कुछ महीने पहले ही हमने अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत की थी। तब भी 500 से अधिक स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर काम शुरु हुआ था। अब ये कार्यक्रम इसे और आगे बढ़ा रहा है। यह दिखाता है कि भारत की प्रगति की रेल किस गति से आगे बढ़ रही है। मैं देश के विभिन्न राज्यों को, वहां के सभी मेरे नागरिक भाई बहनों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूॅं। इसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ परिक्षेत्र के गोमतीनगर, डालीगज जं0, एवं लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, माननीय सांसद (राज्य सभा) बृज लाल, विधान सभा सदस्य योगेश शुक्ला, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, सदस्य विधान परिषद पवन कुमार सिंह, सदस्य विधान परिषद दारा सिंह चौहान महापौर सुषमा खर्कवाल आदि अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं डालीगज जं0 स्टेशन पर सदस्य विधान परिषद बुक्कल नवाब, आनन्दनगर रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, बढ़नी रेलवे स्टेशन पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, बलरामपुर रेलवे स्टेशन सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर सांसद संतकबीर नगर प्रवीण कुमार निषाद, गोण्डा रेलवे स्टेशन पर सांसद कीर्तिवर्धन सिंह तथा मैलानी, तुलसीपुर, स्वामी नारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, तुलसीपुर, लखीमपुर तथा सिद्धार्थनगर स्टेशनों व मण्डल के 21 आरयूबी/एलएचएस पर अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से माननीय केन्द्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, अश्विनी वैष्णव ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस अवसर पर कार्यक्रम से जुडे सभी लोगो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेल के 554 स्टेशनों के शिलान्यास और 1500 रोड ओवर ब्रिज/अंडरपास का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को बनाने के पीछे काफी मेहनत की गई है। श्री सिंह ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों, इंजीनियरों एवं कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने मजदूरों को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके खून पसीने की मेहनत से ही गोमती नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण संपन्न हुआ है। गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाने का सपना आज साकार हो गया है। इस अवसर पर भारतीय रेलवे में हो रहे विकास के कार्यो एवं अमृत भारत स्टेशन योजना से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रेल विकास विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के आरम्भ में उपाध्यक्ष/आर.एल.डी.ए. वेद प्रकाश डुडेजा ने स्वागत सम्बोधन किया तथा कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने किया।
41.39 करोड़ रुपये से बनेंगे 11 अण्डर रेलवे ब्रिज इन्दारा-अदरी रेलवे मार्ग क्रॉसिंग पर 65 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नई दिल्ली से देश को 41 हजार करोड़ रुपये लागत की 2000 रेल परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास एवं 1500 रेलवे ओवर ब्रिज व अण्डर ब्रिज का वर्चुअल शिलान्यास व उद्घाटन किया। इसमें से प्रदेश के 74 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत विकसित किया जायेगा।

मऊ सहित वाराणसी डिवीजन के तहत 13 रेलवे स्टेशन को योजना से जोड़ा गया है। मंत्री श्री शर्मा सोमवार को मऊ जिले के मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया और मऊ को मिली परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मंत्री श्री शर्मा ने मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन बनाने तथा मऊ को 11 रेलवे अण्डर ब्रिज की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं रेलमंत्री का मऊवासियों की ओर से धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन का 52.65 करोड़ रुपये से विकास होगा, 41.39 करोड़ रुपये से मऊ में 11 अण्डर रेलवे ब्रिज बनाये जायेंगे तथा इन्दारा-अदरी रेलवे मार्ग क्रॉसिंग पर 65 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जायेगा। इन सभी कार्यों से मऊ के विकास को रफ्तार मिलेगी ओर यातायात सुगम होगा। मऊ में 11 अण्डरपास, मऊ पनियारा मार्ग, लाइनपुर मार्ग, तड़ियावं मार्ग, कलयाणपुर मार्ग, पिढवल मार्ग, मझवारा मोड़, सीताकुण्ड घोषी मार्ग, बड़ागांव रोड, चीनी मिल रोड, थानीदास (अमिला) रोड व अहिरानी रोड पर बनाये जायेंगे। इससे मऊ क्षेत्र की लाखों आबादी को सुगम यातायात मिलेगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विगत 03 वर्षों में मऊ के विकास के लिए बहुत से कार्य किये गये। सबसे पहले भूतपूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल जी ने मऊ से दिल्ली के लिए ट्रेन को हरी झण्डी दिखाई थी। इसके पश्चात वर्तमान रेलमंत्री ने मऊ से मुम्बई के लिए ट्रेन को हरी झण्डी दिखाई। इसके पहले प्रधानमंत्री दोहरीघाट-मऊ मेमो को हरी झण्डी दिखाई थी, लेकिन आज का दिन मऊ जिले के लिए बहुत ही ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण है। नगर विकास मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि भारतीय रेल सिर्फ मालभाड़ा और सवारी ढोने का ही मात्र साधन नहीं है, बल्कि भारतीय रेल भारत की अर्थ व्यवस्था का ग्रोथ इंजन है। कहा कि देश की आजादी के 65 वर्ष बाद भी यहां के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि की हालत बहुत खराब थी। विदेशियों को इन रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट पर उतरने पर भी शर्म लगती थी। प्रधानमंत्री अपने विदेश दौरों के दौरान वहां के रेलवे स्टेशनों की व्यवस्था को देखा और भारत के रेलवे स्टेशनों को भी विदेशों के तर्ज पर विकसित, साफ-सुथरा करने का संकल्प लिया। रेलवे के खाली जगहों पर आर्थिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए वहां पर होटल, शापिंग कॉम्प्लेक्स आदि विकास किया जा रहा है। विगत 10 वर्षों में बहुत से रेलवे स्टेशनों का विकास किया गया। रेलवे स्टेशनों पर लिफ्ट, एक्सलेटर लगाये जा रहे हैं, जिससे कि वृद्धजन, महिला, दिव्यांग व बच्चों को सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी न हो।

मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत का संकल्प देश को चन्द्रयान एवं मंगलयान तक ले जाने के साथ गरीब के घरों में राशन की व्यवस्था हो इसकी चिन्ता के साथ गरीब के पास मकान हो, देश को बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर मिले ऐसा विकसित भारत बनाने का है। उन्होंने कहा कि भारत में बेहतरीन सड़के, रेलवे स्टेशन, रेलगाड़ियां, ब्रिज, अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर देखने को मिल, इसके लिए प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा, नहीं तो फिर से वही जर्जर हालात और परेशानियां देखने को मिलेगी जो हमने अभी 70 वर्षों तक देश में देखी है। कार्यक्रम में रेलवे के जिला प्रशासन के अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बिजली उपभोक्ताओं को महानगरों में 3 दिन में मिले बिजली कनेक्शनः उपभोक्ता परिषद

लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 में संशोधन करने के फल स्वरुप उत्तर प्रदेश में भी उपभोक्ताओं को महानगरों में 3 दिन में बिजली कनेक्शन दिए जाने को लेकर उपभोक्ता परिषद ने विद्युत नियामक आयोग में संशोधन प्रस्ताव सौंपा। इसके साथ ही चैयरमैन और सदस्य से भी मुलाकात की। उपभोक्ता परिषद ने कहा सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक में जब संशोधन प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

़ उस दौरान अनेकों उपभोक्ता संबंधी कानून में और शिथिलता लाने के लिए उपभोक्ता परिषद ने संशोधन प्रस्ताव सौंपा। केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 में 22 फरवरी 2024 को संशोधन किए जाने के बाद बिजली उपभोक्ताओं के लिए नए कनेक्शन लेने और छतों पर लगने वाली सौर इकाइयों सहित एकल बिंदु कनेक्सन के लिए नियमों में सरलीकरण करते हुए अब महानगरीय क्षेत्र में नया बिजली कनेक्शन 3 दिन में नगर महापालिका क्षेत्र में 7 दिन में और ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिन में नया बिजली कनेक्शन देने का नियम बनाया गया है। उसके अनुरूप उसका लाभ उत्तर प्रदेश के 3 करोड 30 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को प्राप्त हो के लिए विद्युत वितरण संहिता -2005 में संशोधन करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने सोमवार को विद्युत नियामक आयोग के चैयरमैन अरविंद कुमार व सदस्य संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर एक संशोधन प्रस्ताव सौंपते हुए विद्युत वितरण संहिता में संशोधन करने के लिए सप्लाई कोड रिव्यू पैनल सब कमेटी की बैठक बुलाने की मांग की, जिससे वर्तमान उत्तर प्रदेश में लागू कानून में बदलाव कर महानगरों में 3 दिन में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने का नया कानून पारित हो क्योंकि अभी तक उत्तर प्रदेश में लागू कानून के तहत 7 दिन का समय है । उपभोक्ता परिषद ने आगे अपने प्रस्ताव में कहा बहुत से ऐसे उपभोक्ता संबंधी कानून उत्तर प्रदेश में पहले से ही सरल है तो उसमें सरल करने की कोई आवश्यकता नहीं है जहां आवश्यकता है वहां संशोधन किया जाना प्रदेश के उपभोक्ताओं के हित में होगा।

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए पहले से ही कोशिश की गई है की सरल से सरल कानून बनाया जाए जहां आवश्यकता होगी वहां विद्युत नियामक आयोग को उपभोक्ता परिषद जब बैठक आहूत की जाएगी उसमें और भी अनेकों प्रस्ताव आयोग के सामने विधिक तौर पर पेश करेगा जिसके आधार पर प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को सरल कानून का लाभ मिल सके चाहे मीटर जलने का मामला हो बदलने का मामला हो अनिवार्य रूप से मुआवजा दिए जाने का मामला हो पीडी का मामला हो वह किसानों के निजी नलकूप के संयोजन के स्थान परिवर्तन का मामला हो अनेकों ऐसे मुद्दे हैं जिनको उपभोक्ता परिषद आगामी जब बैठक आहूत होगी उसमें रखेगा जो समय-समय पर उपभोक्ता परिषद द्वारा आयोजित वेबीनार में उपभोक्ताओं द्वारा उठाए जाते रहे हैं और कानून को और सरल बनाने की मांग की जाती रही है।
व्यक्ति निर्माण की प्रयोगशाला है संघ की शाखा: युद्धवीर
लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा व्यक्ति निर्माण की प्रयोगशाला है। व्यक्तित्व निर्माण के लिए जिन गुणों की आवश्यकता होती है। उन सभी गुणों का विकास संघ की शाखा में आने से होता है। यह बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह क्षेत्र सेवा प्रमुख युद्धवीर ने कही। वह रविवार को विवेक खण्ड—2 के पानी की टंकी वाले पार्क में लखनऊ पूरब में आयोजित शाखा संगम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। युद्धवीर ने कहा कि राष्ट्र को परमवैभव पर ले जाने के उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काम करता है। परमवैभव का तात्पर्य रामराज्य से है। जहां सबको रोटी कपड़ा व मकान सुलभ हो। उन्होंने सुभाषित हिन्दव: सोदरा सर्वे न हिन्दू पतितो भवेत मम दीक्षा हिन्दू रक्षा मम मंत्र समानता के माध्यम से सभी स्वयंसेवकों को इसे आचरण में लाने की सलाह दी। सह क्षेत्र सेवा प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में सामाजिक समरसता निर्माण करने के लिए सामाजिक समरसता गतिविधि के माध्यम से पूरे देश में काम करती है। वहीं साथ में समाज को मुख्य धारा से जोड़ने व जिन्हें सेवा की आवश्यकता है उनके लिए सेवा कार्यों का संचालन भी संघ की प्रेरणा से स्वयंसेवक करते हैं। शाखा संगम में पार्क में एक साथ पूरब भाग के 20 शाखाएं अलग—अलग स्थानों पर लगी। ध्वज लगाने से लेकर प्रार्थना तक के सभी कार्यक्रम एक ही स्थान पर किए गए। बाल-तरुण, व्यवसाय और संयुक्त विद्यार्थी शाखाओं के स्वयंसेवकों ने शाखा में नियमित किए जाने वाले कार्यक्रमों में उत्साह से भाग लिया।सभी शाखाओं के शारीरिक कार्यक्रम अलग—अलग हुए। संख्या के हिसाब से प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली शाखाओं को सम्मानित किया गया। सबसे अधिक 78 संख्या लक्ष्मण शाखा की रही। वहीं 38 संख्या के साथ दूसरे स्थान पर विवेक शाखा रही। इस अवसर पर विभाग संघचालक अरविन्द जैन,भाग सायं प्रचारक कमलेश,नगर प्रचारक श्याम,वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र भदौरिया व डा.दिलीप अग्निहोत्री प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया घटक दलों की मजबूती के लिए लोक दल जरूरीः सुनील सिंह
लखनऊ/अलीगढ़। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह के नेतृत्व में लोक दल के हजारों पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ अलीगढ़ के जमालपुर चौराहे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लोक दल का समर्थन देते हुए स्वागत किया। उन्होंने कहा है कि देश को बचाने के लिए गरीबों, किसानों,मजदूरों सहित देश के नौजवानों को एक जुट होकर इंडिया घटक दलों के साथ आना होगा, ताकि फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ सके।

लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1979 से 1980 में तत्कालीन इंदिरा गांधी के सहयोग से चौधरी चरण सिंह देश के प्रधानमंत्री बने और किसान हित में कई फैसले लिए।  उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा भारत रत्न दिए जाने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जिस तरह से इंडिया गठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल होने का निर्णय लिया है। इससे किसानों में काफी रोष है।अब किसानों ने भी तय कर लिया है कि भाजपा के साथ जाने वाली राष्ट्रीय लोकदल को आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में करारा जवाब दिया जाएगा । सुनील सिंह ने कहा है कि कांग्रेस नेता तथा सांसद राहुल गांधी द्वारा चलाए जा रहे भारत जोड़ो में यात्रा इस देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बढ़ाने के लिए सही दिशा में चल रहे हैं। इंडिया गठबंधन को मजबूत करने और किसान आंदोलन की ताकत को बढ़ाने के लिए लोकदल हर संभव प्रयास के साथ इंडिया गठबंधन के साथ है। आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने के लिए किसान तैयार बैठा है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकदल प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह मुन्ना, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पांडे समेत हजारों लोक दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीएम अर्बन फेलोज के 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंत्री एके शर्मा ने किया शुभारम्भ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने आकांक्षी नगर योजना के तहत सीएम अर्बन फेलोज के 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उप्र देश का पहला राज्य जिसने आकांक्षी नगर विकास योजना लागू किया। देश में पहली बार निकायों के विकास एवं जीवनस्तर को ऊँचा उठाने के लिए आकांक्षी नगर योजना लागू की गयी। सीएम फेलोज मुख्यमंत्री की मंशानुरूप पिछड़े निकायों को विकास की मुख्यधारा में लाने में मदद करेंगे। मंत्री ने आकांक्षी नगर योजन पोर्टल की लॉचिंग, योजना से सम्बन्धित गाइडलांइस का विमोचन किया। मंत्री ने 10 सीएम अर्बन फेलोज को प्रशिक्षण किट प्रदान की। मंत्री ने सीएम फेलोज को इस नयी जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंत्री ने अधिकारियों को योजना के प्रगति की नियमित मानिटरिंग करने तथा कार्यां की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये।

उन्होने बताया कि सीएम फेलोज पद के लिए पूरे देश से एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, इनमें से मेरिट के आधार पर 446 आवेदकों को साक्षात्कार हुआ जिसमें से 100 सीएम फेलोज के चयन की प्रक्रिया पूरी हुयी। इसमें से 40 महिला सीएम फेलोज हैं। नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 762 निकायों में से 100 अत्यंत पिछड़े निकायों को आकांक्षी नगर योजना में चयनित किया गया है, ये ऐसे नगर हैं जहां पर विकास अभी अधूरा है। ऐसे पिछड़े निकायों के ऐसपिरेशन को पूर्ण करना है। यहां पर सभी सुविधाओं पर कार्य किया जाना है। यह एक कठिन कार्य है, फिर भी इन निकायों को विकास की श्रेणी में लाना है। योजना के तहत कार्यों के लिए 32 मापदंड चिन्हित किये गये हैं। कहा कि सभी सीएम फेलोज आकांक्षी निकायों की समस्याओं के समाधान, जीवनस्तर को उठाने सफाई व्यवस्था, सुंदरीकरण, व्यवस्थापन, पीने का पानी, पानी निकासी, संक्रामक रोग, स्कूलों स्वास्थ्य सुविधाओं आंगवाडी केन्द्रों, जलाशयों, पार्कों सहित निकाय के पूरे परिदृश्य को बदलने के लिए कार्य करना है। उन्होंने सभी सीएम फेलोज को इस नयी जिम्मेदारी की शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा कि सीएम फेलोज प्रदेश के सबसे पिछड़े ऐसे 100 नगरीय निकायों में कार्य कर 32 इंडिकेटर्स के माध्यम से विकास की सम्भावनाएं तलाशेंगे, साथ ही अपनी शोध रिपोर्ट को सरकार के समक्ष प्रस्तुत भी करेंगे। यह योजना पहले एक वर्ष के लिए इन आकांक्षी नगरांे में लागू की जायेगी, इसके पश्चात अन्य नगरों का चयन कर इसे आगे बढ़ाया जायेगा। ये सभी सीएम फेलोज अपने नगरों में सम्बन्धित जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व मंे प्रदेश में नवाचार एवं विकास कार्यों को गति दी जा रही। पहले हर कार्यक्रम के लिए अन्य प्रदेशों मंे जाना पडता था, अब दूसरे प्रदेशों के लोग यहां के कार्याें से प्रेरणा लेंगे। भारत सरकार में नीति आयोग ने भी आकांक्षी नगर योजना को राष्ट्रिय स्तर पर लागू करने के लिए मंथन हेतु इसका इनपुट लिया है। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि इन सभी निकायों में भारत सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं पर ध्यान केन्द्रित कर कार्य किया जायेगा। जिससे कि निकायों मंे अच्छे स्कूल, स्वास्थ्य सुविधायें, आर्थिक विकास, खण्डंजा व नालियों के निर्माण, पानी की आपूर्ति, आवास सुविधा आदि पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वैश्विक स्तर के 22 संगठन भी जुड़कर निकायों के संरचनागत विकास में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे।निदेशक स्थानीय निकाय  नितिन बंसल ने कहा कि प्रदेश की यह महत्वकांक्षी योजना नगरों के विकास के साथ अन्य प्रदेशो के लिए प्रेरणादायी होगी। इस प्रोजेक्ट से 13 नॉलेज पार्टनर जुड़ रहे हैं, जिनका नगरों के विकास में सहयोग मिलेगा। चयनित सीएम फेलोज के 2 सप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा इनका स्थलीय प्रशिक्षण भी कराया जायेगा। योजना से सम्बन्धित ऐक्शन प्लॉन को भी शीघ्र ही बना कर प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम में सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला, विशेष सचिव राजेन्द्र पैंसिया, निदेशक सूडा अनिल कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।
आरक्षी पुलिस भर्ती प्रक्रिया 2023 के परीक्षा को निरस्त करने के निर्णय का युवा राष्ट्रीय लोक दल ने किया स्वागत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आरक्षी पुलिस भर्ती प्रक्रिया 2023 के परीक्षा को निरस्त करने के निर्णय का युवा राष्ट्रीय लोक दल स्वागत करता है।

शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान युवा राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पटेल ने आरक्षी भर्ती प्रक्रिया 2023 मैं पेपर लिक और धांधली के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्पूर्ण परीक्षा को निरस्त कर अगले 6 माह में फिर से परीक्षा कराने के निर्देश का स्वागत किया है। पिछले 17 व 18 फ़रवरी कों हुए पुलिस आरक्षी भर्ती में पेपर लीक और धांधली की शिकायतें व्यापक पैमाने पर प्राप्त हुई तथा प्रतिभागी छात्रों ने भी आंदोलन छेड़ दिया था। आज मुख्यमंत्री के इस साहसिक निर्णय का छात्रों व युवाओं के साथ ही साथ उनके परिवार जनों पर भी सीधा असर पड़ा है, परीक्षा निरस्त होने से प्रतिभागी युवाओं ने राहत पायी है। इस जनहित एवं युवाओं के हित के निर्णय का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए श्री पटेल ने कहा कि यह परिश्रमी एवं ईमानदार युवाओं के स्वर्णिम भविष्य का मार्ग प्रसस्त करेगा। श्री पटेल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
                   
महान संत गुरु रविदास की रालोद ने मनाई जयन्ती
लखनऊ। शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में महान संत गुरु रविदास की जयन्ती मनाई गयी। इस अवसर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे तथा रालोद पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर मार्ल्यापण किया।

इस अवसर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि भक्ति शिरोमणि संत रविदास जी ने जात पात, छुआछूत, आडम्बर, अन्याय, विसमता, भेदभाव, ईश्वर भक्ति के नाम पर पैदा किये जाने वाले विवादों को त्याग कर प्रेम, सदाचार और परिहित की भावना को जागृत करने का काम किया था। उन्होंने अपनी वाणी के माध्यम से सच्ची भक्ति का जो संदेश दिया। वह सर्वधर्म समभाव की स्थापना में सहायक सिद्ध हुआ। उन्होंने निश्छल कर्म का सबसे उत्तम वर्णन करते हुये  “मन चंगा तो कठौती में गंगा” उनके इसी जीवन मार्ग को आज अपनाने की जरूरत है।                                    
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा, मनोज सिंह चौहान, अम्बुज पटेल तथा रमावती तिवारी, महानगर अध्यक्ष चंद्रकांत अवस्थी ने भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा रवीन्द्र मिश्रा, रमेश कश्यप, धीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, शहजाद, सुमित सिंह, राणा, मनोहर मौर्या आदि लोगों ने उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर पुष्प अर्पित किये।
 
शांति और समृद्धि के लिए दक्षिण एशिया और विश्व की अंतरिम संसद के सदस्य बनेंः विश्वात्मा

लखनऊ। विश्वात्मा ने शांति और समृद्धि की मंशा रखने वाले सभी लोगों से अपील किया है कि सब लोग मिलकर भारत सरकार से निवेदन करें कि जून महीने तक भारत सरकार दक्षिण एशियाई देशों का यूनियन बनाने और संयुक्त राष्ट्र का रूपांतरण संयुक्त राष्ट्रीय सरकार में करने का काम के लिए देश में अलग से एक मंत्रालय बनाये। विश्वात्मा ने यह अपील डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरी मंगलदेई में चल रहे पुनर्जागरण शिविर के दूसरे दिन व्याख्यान देते हुए कहा। 17 और 18 फरवरी को काठमांडू में वर्ल्ड सोशल फोरम के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पारित प्रस्ताव का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त दोनों प्रस्ताव इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व परिवर्तन मिशन (मिशन फॉर ग्लोबल चेंज ) द्वारा पारित किए गए थे। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में सरकारों को 6 महीने का वक्त दिया गया है। यह वक्त 17 जुलाई 2024 को पूरा हो जाएगा। मिशन फॉर ग्लोबल चेंज के संस्थापक अध्यक्ष विश्वात्मा ने कहा कि दुनिया में युद्ध की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए समय रहते शांति के प्रबंध करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युद्ध छिड़ जाने के बाद शांति के प्रयास निरर्थक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि यूरोप के 27 देश अपना यूनियन बना सकते हैं, अपनी साझी संसद, सरकार, न्यायालय, करेंसी नोट और सेना बना सकते हैं तो यह काम भारत और उसके पड़ोसी देश भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए ऐसा करना नितांत जरूरी है। विश्वात्मा ने कहा कि चूँकि सरकार पर कई तरह के दबाव काम करते हैं। इसलिए सरकारें कई बार अच्छा चाहते हुए भी अच्छा नहीं कर पातीं। इन परिस्थितियों को देखते हुए काठमांडू में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि 6 महीने में दक्षिण एशिया के देशों की सरकारें यूनियन बनाने की संधि पर हस्ताक्षर नहीं करते तो 17 जुलाई 2024 से इन सरकारों की मदद के लिए इन सभी देशों के प्रबुद्ध लोगों द्वारा अंतरिम संसद का गठन किया जाएगा। विश्वात्मा ने कहा कि दुनिया के सभी देशों के प्रबुद्ध और सक्षम लोगों को दक्षिण एशियाई देशों की और दुनिया के सभी देशों की अंतरिक्ष संसद का सदस्य बनकर काम करने के लिए सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिशन फॉर ग्लोबल चेंज अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा दे रहा है। वेबसाइट के माध्यम से लोग दक्षिण एशिया की नागरिकता के लिए और वैश्विक नागरिकता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दक्षिण एशियाई यूनियन और विश्व के सभी देशों की यूनियन की संयुक्त राष्ट्रीय अंतरिम संसद के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी जा रही है। विश्वात्मा ने कहा कि पहले चरण में अंतरिम संसद सदस्यों को संविधान के प्रावधानों के अनुसार "सेलेक्शन" के आधार पर भर्ती किया जायेगा । जब अंतर्राष्ट्रीय नागरिको की संख्या निर्धारित सीमा से अधिक हो जाएगी, तो अंतरिम संसद सदस्यों को दूसरे चरण में "इलेक्शन" के आधार पर भर्ती किया जायेगा। जितनी बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय नागरिकता और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिम संसद की सदस्यता लेकर सक्षम लोग अपना काम शुरू करेंगे, दुनिया भर की सरकारों पर उतना बड़ा दबाव दक्षिण एशियाई यूनियन बनाने और संयुक्त राष्ट्र संघ का रूपांतरण संयुक्त राष्ट्रीय सरकार में करने के लिए पड़ेगा। अपने व्याख्यान में विश्वात्मा ने अंतर्राष्ट्रीय संसद और सरकार का देश को होने वाले लाभों और इसके गठन की व्यावहारिकता के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
बाबासाहेब भीमराव विश्वविद्यालय में संत गाडगे जयंती के अवसर पर हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्थायी आयोजन समिति और इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संत गाडगे जयंती के अवसर पर 'संत गाडगे बाबा का भारतीय समाज एवं संस्कृति में योगदान' विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने की। इसके अतिरिक्त मंच पर डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो एस विक्टर बाबू, स्थायी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो केएल महावर , इतिहास विभाग के प्रमुख प्रो वीएम रवि कुमार एवं प्रो शूरा दारापुरी मौजूद रहीं। संगोष्ठी की शुरुआत बाबासाहेब एवं संत गाडगे बाबा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके पश्चात आयोजन समिति की ओर से‌ माननीय कुलपति एवं शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम प्रो० के० एल० महावर ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रुपरेखा की जानकारी दी। मंच संचालन का कार्य डॉ सुदर्शन चक्रधारी द्वारा किया गया । कुलपति आचार्य संजय सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा, कि संत शब्द स्वयं में ही अपार मर्यादा को समाहित किये हुए है। संत गाडगेबाबा ने समाज को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाते हुए चारित्रिक शिक्षा की महत्ता स्थापित की। उनके द्वारा स्वच्छता को भी प्रोत्साहन दिया गया था। वर्तमान समय में हमें उनके संदेशों को ग्रहण करने की आवश्यकता है।
डीन ऑफ अकेडमिक अफेयर्स प्रो० एस० विक्टर बाबू ने चर्चा के दौरान कहा, कि संत गाडगे आदर्श संत एवं समाज सुधारक थे, जिन्होंने समानता की लड़ाई लड़ते हुए समाज में एकता, अखंडता एवं सामाजिक सद्भावना स्थापित करने का कार्य किया था।

इतिहास विभाग के प्रमुख प्रो० वीएम रवि कुमार ने संत गाडगे के जीवन के धार्मिक एवं सामाजिक पहलुओं का उल्लेख किया‌। उन्होंने कहा कि संत गाडगे बाबा एवं अन्य संतों ने समाज के उत्थान एवं सुधार हेतु जिस प्रकार के महान कार्य किये हैं, विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करने की जरूरत है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन का कार्य प्रो० शूरा दारापुरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं विश्वविद्यालय के अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।