पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। ब्लाक संसाधन केंद्र पर समग्रशिक्षा अभियान के अंतर्गत, समेकित शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का किया गया आयोजन।
कार्यशाला में प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विशेषज्ञों द्वारा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को, शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर उनको सीखने में सहयोग प्रदान करने की तकनीकी जानकारी दी गई।
मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा के विशेषज्ञ राजीव कुमार ने, श्रवण बाधित बच्चों की पहचान उनकी समस्या और सीखने में आने वाली कठिनाईयों पर चर्चा करते हुए उनको सहयोगी उपकरणों के माध्यम से सिखाने की तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षक दुर्गेश कुमार ने मानसिक मंदता एवं बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों की पहचान उनकी समस्या और सीखने की क्षमता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। द्रष्टि बाधित बच्चों की शिक्षा की विशेषज्ञ इंदू देवी ने ऐसे बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने और उनको सीखने में मदद करने वाले कारक के बारे में जानकारी दी।
संकुल शिक्षक अनवर अली ने दिव्यांग बच्चों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को, कक्षा शिक्षण करते समय सहायक उपकरणों और शिक्षण अधिगम सामग्री के सुचारू रूप से प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर शिक्षक संदीप कुमार, रामचन्द्र वर्मा,मो शकील खां, अल्पना वर्मा, रेखा देवी,नूर सबा, रफीक अहमद,रामपाल,जमील अहमद आदि ने समूह चर्चा कर अपनी प्रस्तुति दी। कम्प्यूटर आपरेटर सौरभ शुक्ला एवं लेखाकार सुनील तिवारी तथा कृष्ण मोहन ने प्रशिक्षण में तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया।
Feb 26 2024, 18:02