सशस्त्र सीमा बल 35वीं वाहिनी ने कराया छात्राओं के बीच फूटबॉल टूर्नामेंट
आज दिनांक 25/02/24 को श्री मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमाडेंट 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, दुमका के अगुवाई में “ई” समवाय तीसरी क एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट श्री मनोहर सिंह, सहायक कमांडेंट, उप निरीक्षक संजय नायक (थाना प्रभारी, तीसरी) एवं श्री किसोरी साह, मुखिया, तीसरी, श्री जानकी यादव, मुखिया, खोंटपोक , खिजुरी मुखिया प्रतिनिधि मोहन मरांडी के द्वारा किया गया।
यह एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम निम्नानुसार आयोजित किया गया इसमें कूल पांच टीम ने भाग लिया 1) पदमातंड,2) कर्चांचो,3) रानीगदर,4) महादेवतांड, 5) चकलमुंडा जिसमे विजई टीम पदनतांड तथा उपविजई टीम कोरचांचो कीरही- तथा 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, दुमका के द्वारा समस्त खेलाडियो को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस टूर्नामेंट कार्यक्रम आयोजित करने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी खेल में अच्छे प्रदर्शन करे ओर अपने और अपने प्रखंड का नाम ऊंचा करे और
उन्होंने कहा कि आप सभी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण, निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर व समय-समय पर SSB द्वारा लगाए जा रहे फ्री मेडिकल चेकअप ओपीडी में शामिल हों और इसका लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा SSB द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।
Feb 25 2024, 19:59