बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों चलाने वालों के विरुद्ध चला चेकिंग अभियान, कईयों के कटे चालान
सीतापुर- बाइक सवारों को सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनकर बाइक चलाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से, नगर के शहर बाजार चौराहे पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में दोपहिया वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए लगभग एक दर्जन बाइक सवारों के ई चालान काटे गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव व कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने दुपहिया वाहनों के विरुद्ध नगर के शहर बाजार चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें पुलिस के द्वारा लगभग एक दर्जन दोपहिया वाहनों के ई चालान किए गए, पुलिस ने इस मौके पर सभी लोगों से हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाने की अपील की। अचानक नगर के शहर बाजार चौराहे पर पुलिस के द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान से चौराहे पर अफरा तफरी मच गई और पुलिस देखकर मोटरसाइकिल सवार इधर-उधर भागते नजर आए। इस मौके पर उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
Feb 25 2024, 14:42