/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1537761858246475.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1537761858246475.png StreetBuzz तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर कटिहार पहुंचे शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, तैयारी को लेकर जताई संतुष्टि Katihar
तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा को लेकर कटिहार पहुंचे शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, तैयारी को लेकर जताई संतुष्टि

कटिहार : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनो जन विश्वास यात्रा पर है। इस दौरान वे प्रदेश के जिलों में जाकर जनसभा और रोड शो कर रहे है। 

इसी कड़ी में आने वाले दिनों में उनका कटिहार दौरा भी होने वाला है। जिसे लेकर राजद के शेखपुरा विधायक सह कटिहार जन विश्वास यात्रा के प्रभारी विजय सम्राट इन दोनों कटिहार में है। 

जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी य़ादव के यात्रा की तैयारी पर बैठक के बाद शेखपुरा विधायक ने तैयारी पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि पूरा बिहार तेजस्वी मय हो चुका है। 

उन्होंने कहा कि 'जन विश्वास यात्रा' में जिस तरह से लोगों का हुजूम सड़कों पर उतर रहा है, उससे अब साफ होने लगा है पब्लिक किस के साथ है।

कटिहार से श्याम

देर रात कटिहार पहुंचें शिक्षा विभाग ACS के.के पाठक, आज करेंगे अधिकारियों के साथ बैठक और स्कूलों का निरीक्षण

कटिहार : बीते गुरुवार की देर रात शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के. के पाठक कटिहार पहुंचे।जहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एसीएस का स्वागत किया।

शहर के एक निज़ी होटल मे रात्रि विश्रम के बाद के.के पाठक आज सुबह विकास भवन मे गार्ड ऑफ़ ऑनर के बाद विद्यालयों के निरीक्षण के अलावे विभाग के अधिकारियो के साथ बैठक कर सकते है।  

बताते चले 22 फरवरी की देर शाम टीका पट्टी डायट सेंटर मे के. के पाठक का निरीक्षण प्रस्तावित था। लेकिन किसी कारण देर रात के. के. पाठक पहुंचने के कारण टीका पट्टी डायट सेंटर का निरीक्षण नहीं हुआ। जो आज संभावित है।

कटिहार से श्याम

कटिहार पावर हाउस में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू

कटिहार : जिले के पावर हाउस भीषण आग लग गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लिया गया। 

बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के बिनोदपुर मोहल्ला स्थित पुराना पावर हाउस में चल रहा है। पुराना ट्रांसफार्मर का रिपेयरिंग कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक रिपेयरिंग शेड के पास रखे स्क्रैप में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। 

हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नही है। फिलहाल अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

कटिहार से श्याम

अपनी 18 सूत्री मांगो को लेकर रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन

कटिहार : अपनी 18 सूत्री मांगो को लेकर रसोइया संघ आज सड़क पर उतर जमकर प्रदर्शन किया।

रसोईयों को सरकारी कर्मी घोषित करने के साथ-साथ अन्य सुविधा बहाल करने के मांग प्रदर्शन के माध्यम से रसोईयो ने किया।

समहरणालय के मुख्य द्वारा पर प्रदर्शन कर रहे रसोईयो ने मीड-डे-मिल मे कई गड़बड़ झाला का आरोप लगाते हुए, शिक्षा विभाग के अधिकारियो के भूमिका पर भी सवाल उठाया।

कटिहार से श्याम

बेटी को जन्म देने पर बहू को दिया जहर, जिंदगी की जंग लड़ रही महिला

कटिहार : बेटी को जन्म देने पर एक माँ को प्रताड़ित किया जा रहा है। सास, ससुर और पति ने मिलकर महिला को जहर खिलाया है। पीड़िता कटिहार सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। 

बरारी थाना क्षेत्र के अनारकली गांव के रहने वाली पिंकी खातून की शादी लगभग दो साल पहले बरारी थाना क्षेत्र के ही दुर्गापुर के रहने वाले मोहम्मद तसलीम से हुआ था और अब एक बेटी भी है। जिसको लेकर ससुराल वाले को नाराजगी है। 

ससुराल वाले तसलीम और पिंकी से बेटा चाहते हैं इसलिए कई बार इस बच्ची को खराब करने के भी कोशिश किया। 

जब पिंकी खातून इसको लेकर बाधा पहुंचाने लगी तो अब जबरन पिंकी खातून के मुंह में जहर डालकर उसे मारने की कोशिश किया गया। 

फिलहाल कटिहार सदर अस्पताल में पिंकी का इलाज चल रहा है और पिंकी खातून खुद से अपने दुख बयां कर रही हैं।

कटिहार से श्याम

कटिहार में 26 फरवरी को राजद के जन विश्वास यात्रा के करवा पहुंचेगा,जिला अध्यक्ष इशरत परवीण ने जानकारी देते हुए,कही यह बात

कटिहार में 26 फरवरी को राजद के जन विश्वास यात्रा के करवा पहुंचेगा कटिहार, जिला अध्यक्ष इशरत परवीण ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले यह यात्रा 29 फरवरी को प्रस्तावित था लेकिन अब कार्यक्रम का संशोधन हुआ है, पूर्णिया जिला के रास्ते कटिहार के रौतारा से प्रवेश करते हुये यह यात्रा कोढ़ा से होते हुये नोगछिया जिला प्रस्थान करेंगे,

 युवा नेता तेजस्वी यादव के इस यात्रा को लेकर राजद कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और उसे लेकर तैयारी भी जोड़ों पर है।

कटिहार सदर अस्पताल के टीवी यूनिट मे 1साल से धूल फांक रहा एक्स-रे मशीन, अधिकारी कर रहे यह बात

कटिहार: केंद्र सरकार के प्रयास से 2025 तक टीवी मुक्त भारत के संकल्प के साथ कटिहार स्वास्थ्य विभाग कार्यरत है और उम्मीद जताया जा रहा है की टीवी जैसी बीमारी पर हम लोग पूरी तरह काबू पा लेंगे। 

मगर इस बीच कटिहार सदर अस्पताल के टीवी यूनिट से जुड़ी ऐसी खबर सामने आई है जो सरकार के इस प्रयास को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य पर सवाल खड़ा करता है। 

दरअसल टीवी वार्ड में रखें एक्स-रे मशीन पिछले 1 साल से अधिक समय से अब तक इंस्टॉल नहीं हो पाया है। ऐसे में एक-रे मशीन बंद डब्बे में धूल फांक रहा है। 

हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी 31 मार्च तक एक्स-रे मशीन इनस्टॉल करवा लेने की बात कह रहे हैं। उनके माने तो अस्पताल भवन निर्माण कार्य को लेकर यह इंस्टॉल नहीं हो पाया था। 

अब भवन पूरी तरह बन चुका है और टीवी यूनिट के लिए भी नई जगह मिल चुका है। इसलिए इसे जल्द इनस्टॉल कर लिया जाएगा।

कटिहार से श्याम

अपराध की योजना बनाते पांच अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

कटिहार : पुलिस ने अपराध के योजना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे पांच अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के मूसापुर चौक मध्य विद्यालय के समीप से इन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । 

डीएसपी शशि शंकर कुमार ने मामले पर खुलसा करते हुए बताया कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई। जिसे देखकर अपराधी भागने लगे। 

पुलिस ने खदेड़ कर इन पांचो अपराधियों को दबोच लिया। इनके पास से तीन देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, दो बाइक और पांच मोबाइल बरामद की गई है। 

यह सभी अपराधी बरारी, सेमापुर और कोढ़ा थाना से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस इन अपराधीयो के अपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।

 

कटिहार से श्याम

कटिहार में आग में झुलसकर दो बच्चे की मौत,एक घायल

कटिहार में आग में झुलस कर दो बच्चे की मौत जबकि आग मे झुलसने से एक बच्चा घायल, कदवा थाना क्षेत्र के भर्री वार्ड नंबर 11 के इस घटना के कारण तो स्पष्ट नहीं है

 लेकिन चर्चा यह है पिछले कुछ दिनों से यह परिवार ग्रुप लोन के कहर का शिकार था साथ ही परिवार के मुखिया यानी मृतक बच्चो के पिता दिनेश कुमार शराब के आदि हो चुका था,

 जिस कारण संभवत यह घटना हुई है देर रात के इस घटना के बाद स्थानीय लोग के सहयोग से पुलिस दोनो बच्चों के शव को अपने कब्जे मे ले लिया है

 जबकि झुलसा हुये घायल बच्चे का इलाज जारी है, पूर्व मुखिया दिलीप यादव पूरे मामले पर जांच की मांग कर रहे है।

बहन के साथ हुई छेड़खानी से नाराज हथियार लेकर स्कूल मे अपने दोस्तों के साथ पहुंचा भाई, मचा हड़कंप

कटिहार : जिले के प्राणपुर प्रखंड के ज्ञानदा हाई स्कूल रोशना में छात्रा की छेड़खानी को लेकर तीन युवक देशी कट्टा लेकर स्कूल के अंदर घूसे। जिससे स्कूल में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

बताया जा रहा है कि रोशना बाजार निवासी गणेश चौधरी की बहन के साथ ज्ञानदा हाई स्कूल का छात्र बमबम नामक लड़का छेड़खानी करता था। 

उक्त युवक हमेशा छात्रा को परेशान करता रहता था । इसी बात को लेकर गणेश चौधरी नामक युवक ने अपने तीन साथियों के साथ हथियार लेकर स्कूल पहुंच गया।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी के साथ तू-तू, मैं-मैं करने के साथ साथ हो हल्ला करने लगा। इस दौरान एक युवक स्कूल परिसर में गोली फायरिंग भी करने की बात कही जा रही है। जिससे स्कूल में अफरा तफरी का माहौल रहा। 

स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने बताया कि तीन लड़का हथियार के साथ अचानक स्कूल में प्रवेश कर गये और स्कूल के एक छात्र को खोजने लगे । इसकी सूचना उन्होंने तुरंत रोशना ओपी पुलिस को दिया। 

सूचना पर रोशना ओपी अध्यक्ष तारिक अनवर ने अपने दल बल के साथ पहुंच कर करवाई शुरू कर दिये है।

कटिहार से श्याम