युवा किसान शुभकरण सिंह की हत्या के खिलाफ किसानों और मजदूरों ने मनाया देशव्यापी काला दिवस
गोण्डा। ट्रेड यूनियनों की अयोजन समिति गोण्डा जिसमें सीटू एवं एआईटीयूसी के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा के अखिल भारतीय काला दिवस आंदोलन को समर्थन करते हुए गोण्डा कचेहरी में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा के माध्यम से दिया गया । सीआईटीयू प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि जिसमे दिल्ली रैली में जा रहे किसान संगठनो के ऊपर पंजाब सीमा पर हरियाणा पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज आंसू गैस और रबर गोली मारकर किसानों द्वारा किए जा रहे । आंदोलन को अलोकतांत्रिक ढंग से रोका जा रहा है, जिसमें एक युवा किसान की मृत्यु तथा तमाम लोग घायल भी हुए हैं। ऐसी परिस्थिति में हम सब आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को देशव्यापी काला दिवस मनाते हुए ट्रेड यूनियनों की अयोजन समिति गोण्डा द्वारा अपनी मांगों को राष्ट्रपति महोदया भारत सरकार को भेजा है।
कॉमरेड कौशलेंद्र ने कहा कि हमारी मांगे जिसमें पंजाब सीमा पर केंद्र सरकार एवं हरियाणा राज्य की भाजपा सरकारों द्वारा युवा किसान शुभ करण सिंह (23 वर्ष) की नृशंस हत्या के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाय, विरोध प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकारों पर किए जा रहे हमले से रक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए , संयुक्त किसान मोर्चा के साथ किए गए समझौते को लागू किया जाय , कृषि क्षेत्र को कॉरपोरेट घरानों के हवाले देना बन्द किया जाय , लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड में मारे गए किसानों के आरोपियों को सख्त सजा दो।तथा आरोपी आशीष मिश्र के पिता, जिनके गृह मंत्री रहते हुए न्याय मिलना मुश्किल है, को मंत्री पद से हटाकर मुकदमा चलाया जाए , किसानों से किया गया वादा , एम एस पी की गारंटी तथा तथा स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करते हुए फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम तय किये जाने को कानूनी मान्यता दिया जाय ।
बिजली ( संशोधन ) विधेयक बिल 2022 की वापसी तथा किसानों पर हुए मुकदमें वापस लिए जाय तथा मृतकों के परिजनों को न्याय तथा पर्याप्त मुआवजा दिलाया जाय , चार लेबर कोड को रद्द किया जाय तथा पुराने श्रम कानूनों का कड़ाई से पालन कराया जाय। श्रमिकों को रूपये 26000/ 00 प्रतिमाह न्यूनतम वेतन तथा इपीएस 95 में न्यूनतम रूपये 10000/00 मासिक पेंशन दिया जाए , पुरानी पेंशन नीति को बहाल किया जाय तथा सभी को समाजिक सुरक्षा हित लाभ दिया जाए , पब्लिक सेक्टर कंपनियों का निजीकरण बंद किया जाए तथा नौकरियों का ठेकाकरण बंद करते हुए सरकारी क्षेत्र का NMP ( National Monetisation Pipeline ) योजना को रद्द किया जाए आदि है। प्रर्दशन में सुरेश कनौजिया, आद्या प्रसाद, पवन कुमार पाठक, ओमप्रकाश, निरहू राम कनौजिया, अमित शुक्ला, मोहर्रम अली, विनीत तिवारी, संतोष शुक्ला, अब्दुल गनी, अंबरीश तिवारी, सीमा, बंटी, स्वामीनाथ, राहुल शुक्ला, दिनेश कुमार, एहसानुल्ला आदि शामिल रहे।
Feb 24 2024, 19:14